Nojoto: Largest Storytelling Platform
kamyatripathi2703
  • 47Stories
  • 203Followers
  • 593Love
    682Views

Kamya Tripathi

  • Popular
  • Latest
  • Video
3874d61d1e96544d19578488a012bc72

Kamya Tripathi

गिरना भी तुम्हें है फिर संभलना भी तुम्हें है.. 
इस पल-पल बदलते मौसम में, 
फूल बनकर खिलना भी तुम्हें है.. 
छायेगा अंधेरा उमडेंगे बादल घने, 
आयेगी आंधी और तूफान भी.. 
पर तुम भूलो मत, 
हर मुश्किल से लड़ना भी तुम्हे है.. 
और एक आज़ाद पंछी बन उड़ना भी तुम्हे है..

©Kamya Tripathi
  #Freedom
3874d61d1e96544d19578488a012bc72

Kamya Tripathi

हर तरफ ये कैसा शोर है, 
ये मेरा है वो उसका जाने कैसी होड़ है.. 
प्रेम की इस परिभाषा में ,
ये कैसा स्वार्थ झलकता है.. 
जैसे दिल की चारदीवारी में, 
कोई गहरा डर पनपता है.. 
बस तुमको ये समझना, 
खुद को स्वतंत्र करना है.. 
बांधो किसी को न खुद से ,
न तमको किसीसे बंधना है.. 
प्रेम खुद में स्वतंत्र है जब ,
तो क्यों इसमें कैदी बनना है.. 
अपने अंतर्मन की इस उलझन से, 
खुद को मुक्त करना है.. 
समझोगे जिस दिन ये सच तुम, 
सुख दुख से दूर तुम जाओगे.. 
फँसोगे न किसी भी जाल में, 
जीवन को तब तुम समझ पाओगे..

©Kamya Tripathi
  #Love #Freedom_in_love #Freedom #Relationship
3874d61d1e96544d19578488a012bc72

Kamya Tripathi

समझदारी.. 
क्या दिल और दिमाग की एक खूबसूरत साझेदारी.. 
पर इस साझेदारी में क्यों लगती है उम्र सारी.. 
हम चुनते हैं.. खुशियाँ बिना समझदारी से.. 
क्योंकि कहते हैं.. समझदारी में ही टूट जाती है ये साझेदारी.. 
फिर सही गलत में फंसती है ये दुनिया सारी, 
और करती है अपने नाम ना जाने कितनी परेशानी.. 
क्यों समझदारी का नाम ही है साझेदारी.. 
बिना इस साझेदारी के क्यों कुछ भी नही है समझदारी..

©Kamya Tripathi
  #Feeling
3874d61d1e96544d19578488a012bc72

Kamya Tripathi

कौन किसका है यहाँ तुम कभी न जान पाओगे..
साथ है अभी जो उन्हे भी दूर पाओगे..
सच दुनिया का तुम झुठलाकर.. 
हमेशा अपना बनाकर किसीको न रख पाओगे...

©Kamya Tripathi #Life #Truth
3874d61d1e96544d19578488a012bc72

Kamya Tripathi

बाहर की आवाजें अब सुनाई नही देती,
क्या अंदर इतना शोर है।
दिल के रिश्ते टूटे यूं ऐसे,
क्या इतनी कच्ची डोर है।
आसूं बहे किसी के दूर जाने पर,
दिल क्यूं तुम्हारा इतना कमजोर है।
कोशिश बस होनी चाहिए..
खुद पर काबू पाने की,
क्या कभी किसी पर चलता कोई जोर है।
क्यूं खुद से तुम प्यार नहीं करती..
अपने लिए ही ये दिल तुम्हारा,
क्यूं इतना कठोर है।

©Kamya Tripathi
  #self_love #bewithyou

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile