Nojoto: Largest Storytelling Platform
somyatiwari6683
  • 754Stories
  • 21.5KFollowers
  • 40.2KLove
    6.3LacViews

Somya Tiwari (Poetic_Girl_Somu)

मेरी कलम में अभी स्याही इश्क़ की बाकी है,थके नही है हाथ मेरे,अभी एक दास्तां लिखनी बाकी है.मेरी मोहब्बत: मेरी लेखनी❤️

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
38f461f655ac168db5ac3e50afed9214

Somya Tiwari (Poetic_Girl_Somu)

खुद पर गुरुर था तुम्हें की तुम
 मुहब्बत के बारे में सब जानते हो,
अच्छा चलो बताओ उसकी 
आंखों को ठीक से पहचानते हो I
क्या गलतफमी लिए जी रहे थे
 अब तक की तुम्हें मुहब्बत
 के हर रास्ते मालूम है,
अच्छा चलो बताओ
 उसके दिल तक पहुंचने का रास्ता जानते हो I
इश्क़ की सीढ़ी लगा कर
 जिस्म तक पहुंचने का तरीका 
सबको मालूम है यहाँ,
अच्छा चलो बताओ उसके 
रूह से गुफ्तगू करने का तरीका जानते हो II"

©Somya Tiwari (Poetic_Girl_Somu) #Love  शिवोम उपाध्याय Sanjay Kumar ojha hardik rapper singer sana naaz कवि सम्मेलन ब्राह्मणवंशी जीतू मिश्रा (विद्रोही जी)

Love शिवोम उपाध्याय Sanjay Kumar ojha hardik rapper singer sana naaz कवि सम्मेलन ब्राह्मणवंशी जीतू मिश्रा (विद्रोही जी) #Poetry

38f461f655ac168db5ac3e50afed9214

Somya Tiwari (Poetic_Girl_Somu)

the soul doesn't understand 
the rules of society
it only understand
feelings, emotions and vibrations
what it feels good

©Somya Tiwari (Poetic_Girl_Somu)
  #phool
38f461f655ac168db5ac3e50afed9214

Somya Tiwari (Poetic_Girl_Somu)

the fear of pain 
holds as much power
 as pain holds itself

©Somya Tiwari (Poetic_Girl)
  #GarajteBaadal
38f461f655ac168db5ac3e50afed9214

Somya Tiwari (Poetic_Girl_Somu)

tu nhi h yaha phir bhi tu
 pas h mere har khyal mei 
soti hu to tere khwaab takiye k neeche hote hai 
hasti hu to 
meri muskurahato m 
tu shamil rhta h roti hu 
to aanshu ban 
mere galo se fisalta h

©Poetic Girl Somu
  #WoRaat  Anshu writer बाबा ब्राऊनबियर्ड Satyaprem Upadhyay Bhawana Mehra Khnk(खनक) Chouhan

#WoRaat Anshu writer बाबा ब्राऊनबियर्ड Satyaprem Upadhyay Bhawana Mehra Khnk(खनक) Chouhan #विचार

38f461f655ac168db5ac3e50afed9214

Somya Tiwari (Poetic_Girl_Somu)

Dear people
सुनो हम सभी इंसान है
 कोई मशीन तो नही है ना
 जो हमेशा चलती रहे
 मशीन को भी चार्ज पर लगाना पड़ता है
 तो यदि तुम थक गए हो,
 उदास हो निराश हो
 तो रुको थोड़ा
 और खुद को rest mode में डाल कर
 चार्ज पर लगा दो

©Poetic Girl Somu
  #WoRaat motivation
38f461f655ac168db5ac3e50afed9214

Somya Tiwari (Poetic_Girl_Somu)

वक़्त के साथ साथ हालत कितने बदल गये
कल तक हम एक दूसरे के कितने करीब थे
और आज कितने दूर हो गए
कल तक एक दूसरे के बिना हम रह नहीं पाते थे
और आज रहना नहीं चाहते हैं।
वक्त के साथ साथ हालत कितने बदल गए हैं
कल तक बाते करने के बहाने ढूंढते थे
आज बाते न करने के बहाने ढूंढने पड़ते हैं
कल तक कॉल का इन्तजार किया जाता था
आज कॉल्स आने पर इग्नोर कर देते हैं
सच में वक्त के साथ साथ हालत कितने बदल गए
काश फिर से हम अपनी प्यार की शुरुआत कर पाते
काश फिर से हम अपनी पुरानी वक्त पे जा पाते
फिर से एक नई प्यार की शुरुआत कर पाते
काश एकबार जोर से गले लग के माफ़ी मांग पाते
अपनी गलतियों को भूलाके
 ज़िंदगी भर साथ निभानेका वाद कर पाते
काश फिर से हम अपनी प्यार की शुरुआत कर पाते

©Poetic Girl Somu
  #aashiqui  Neha Jain Shreeya Dhapola Ayushi Agrawal Sumit alone Krishna Awasthi

#aashiqui Neha Jain Shreeya Dhapola Ayushi Agrawal Sumit alone Krishna Awasthi #कविता

38f461f655ac168db5ac3e50afed9214

Somya Tiwari (Poetic_Girl_Somu)

पहली नजर से तू इस दिल में बस गया है
न जाने इस दिल को तू क्या कर गया है
कुछ जादू सा है इन निगाहो में तेरी
जब से देखा है ये दिल तुझे ये दिल तेरा बन गया है
एक झलक से तेरी मेरा दिन बन जाता है
न देख सकू तुझे तो दिन अधूरा सा जाता है
बात जब होती है तुझसे मैं खुद को भूल जाती हु
बस एक धड़कन सी धरक्ति है
मैं इस दिल को भूल जाती हु
आज भी याद है मुझे बात जब हुयी थी तुझसे
वो लम्हा क्या कमाल था
जब किया इजहार तूने इसक का
वो तो दिन ही बेमिशाल था
तू इजहार करेगा ये मैंने सोचा नहीं था
दिल सोचने लगा ये हकीकत ही थी न
कोई सपना तो नहीं था
तेरी बाते मुझे अच्छी लगने लगी
तेरी साथ ज़िंदगी थोड़ी अच्छी कटने लगी
जो दर्द थे पुराने वो कहि खो सी गयी
तुम ज़िंदगी में क्या आयी मेरी जान
हम तो तुममे खो सी गए
तू रहेगा या नहीं मेरा ये तो मैं नहीं कह सकती
पर मैं रहूगी तेरी आखड़ी पल तक
अब मेरी जान मैं फैक्ट तो नहीं बदल सकता
तुझे बाते करते हुए मैं कहि खो से जाती हु
तेरे बारे में सोचते हुए मैं बिना बात ही मुस्कुराती हु
मैं तो अक्सर यही कहती हु मैं तुझसे प्यार करती हु
मगर तुम जब ये कहते हो न मैं दुनिया भूल जाती हु
तुझे खोने के ख्याल से ही मुझे दर लगने लगता है
दूर जितना होती हु तुझसे तू उतना पास से लगता है
अब कैसे बताऊं तुझे की कितना खास है तू
तू मेरा इसक नहीं मेरी जान है तू

©Poetic Girl Somu
  #aashiqui #Love #romance #alone  mahi singh Anshu writer Nîkîtã Guptā Sudha Tripathi Priya Gour

#aashiqui Love #romance #alone mahi singh Anshu writer Nîkîtã Guptā Sudha Tripathi Priya Gour #कविता

38f461f655ac168db5ac3e50afed9214

Somya Tiwari (Poetic_Girl_Somu)

दूरियां इतनी बढ़ जाएंगी मालूम ना था I
वो बाबू से बेवफा बन जाएंगे मालूम ना था I
हम उनके लिए पागल हो जाएंगे मालूम ना था I
जो अपना चेहरा हमारी आँखों में देखते थे I
वो आईना बदल लेंगे मालूम ना था I
ऐसे बरसेगी उसकी यादें सन्नाटे में मालूम ना था I
दूरियां इतनी बढ़ जाएंगी मालूम ना था I"

©Poetic Girl Somu
  #woaurmain
38f461f655ac168db5ac3e50afed9214

Somya Tiwari (Poetic_Girl_Somu)

सोचता हूँ, के कमी रह गई शायद कुछ या
जितना था वो काफी ना था,
नहीं समझ पाया तो समझा दिया होता
या जितना समझ पाया वो काफी ना था,
शिकायत थी तुम्हारी के तुम जताते नहीं
प्यार है तो कभी जमाने को बताते क्यों नहीं,
अरे मुह्हबत की क्या मैं नुमाईश करता
मेरे आँखों में जितना तुम्हें नजर आया,
क्या वो काफी नहीं था I
सोचता हूँ के क्या कमी रह गई,
क्या जितना था वो काफी नहीं था I"

©Poetic Girl Somu
  #Love ishq RAJAL THAKKAR

Love ishq RAJAL THAKKAR #Poetry

38f461f655ac168db5ac3e50afed9214

Somya Tiwari (Poetic_Girl_Somu)

#rythm
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile