Nojoto: Largest Storytelling Platform
divyaaarts9098
  • 358Stories
  • 7.1KFollowers
  • 9.0KLove
    1.3CrViews

Unsaid_lafz

https://instagram.com/lafz_unsaid?igshid=NmE0MzVhZDY=

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
39139e8e06b2a32b64475ffc679c2015

Unsaid_lafz

यूं रोज़ तुमसे बाते करना अच्छा लगता हैं,
प्यार का इज़हार बार बार करना अच्छा लगता हैं।
सुनो आज एक वादा करो ना,
 कि आज से तुम्हारे दिन मेरे, शामे मेरी।
कि आज से पूरा मैं तुम्हारा और थोड़ी सी तुम भी मेरी।

©Unsaid_lafz
  #lovequote #ijhar #pyaar
39139e8e06b2a32b64475ffc679c2015

Unsaid_lafz

छोटे छोटे घर हमारे कही खो गए,
बेफिक्र से हम न जाने कब समझदार हो गए।
बड़ी इमारतें आई, बड़े लोग आए।
नये सलीखे सीखते सीखते
न जाने कब अपने किरदार खो दिए।

©Unsaid_lafz
  #City #किरदार #घर #सलीखे
39139e8e06b2a32b64475ffc679c2015

Unsaid_lafz

दिल मेरा टूटा था,
अकेले खूब था रोया वो,
रात रात भर आहे भरता,
क्योंकि साथ मां ने था छोड़ा।
जानती थी ये होना एक दिन जरूर हैं,

क्योंकि




.

©Unsaid_lafz
  maa ne sath choda

maa ne sath choda #जानकारी

39139e8e06b2a32b64475ffc679c2015

Unsaid_lafz

तुम्हारी बाहों में अक्सर
 महफूज़ समझती हूं खुद को,
क्या ये हक मैं ताउम्र 
के लिए ले सकती हूं तुमसे?

©Unsaid_lafz
  #couples #haq #taumar #mehfooz
39139e8e06b2a32b64475ffc679c2015

Unsaid_lafz

हाथों में गुलाल, पानी की बौछार,
मिठाई का स्वाद, खुशियों की बहार,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार।

©Unsaid_lafz
  #happyholi # holikatyohaar
39139e8e06b2a32b64475ffc679c2015

Unsaid_lafz

अक्सर आंख मिचौली खेलता दिखाई पड़ता है।
ना जाने क्या उसके मन को भाता हैं।
कि वो बादल के आस पास रहना चाहता हैं।
बेशक उसके पास तारे है,पूरा आसमान हैं,
पर खेलना तो उसे बादल के साथ ही पसंद है।
क्या इसी का नाम प्यार हैं?

©Unsaid_lafz
  kya isi ka naam pyaar hain?

kya isi ka naam pyaar hain? #लव

39139e8e06b2a32b64475ffc679c2015

Unsaid_lafz

देखा था उसने मुझे जब पहली बार,
दिल घायल हो गया था मेरा।
सोचो जब चूमा था उसने मुझे पहली दफा,
क्या हाल हुआ होगा मेरा।
इश्क कुछ ऐसा हुआ हमे,
कि बस दिल निक्कम्मा हो गया।

©Unsaid_lafz
  #KiaraSid #ishq #mohobbat
39139e8e06b2a32b64475ffc679c2015

Unsaid_lafz

अब
खुद से तो अक्सर रोज़ ही लड़ लेता था।
न जाने कब मेरी किस्मत के पन्ने पलटे गे,
न जाने कब मैं ऊंचाइयों को छुउगा।
ऊपर वाला क्या कराना चाहता हैं मुझसे,
जो रोज़ मैं अपनी आदतें बदलता हूं।
क्या कमी रह गई हैं मेरी मेहनत में,
जो मैं कुछ भी हासिल नहीं कर पाता हूं।

©Unsaid_lafz
  waqt se jung 😔

#waqt #jung #Aadatein #kami #unchaiyon
39139e8e06b2a32b64475ffc679c2015

Unsaid_lafz

कुछ खोया सा हैं जिंदगी में,
तो कुछ पाने की चाह हैं।
क्या करू कुछ समझ ना आए,
इतने लोग होते हुए भी हम तन्हा है।
अजीब सी बेचैनी है, 
तो अजीब सा मचल रहा है मन।
किस से करू बात दिल की,
की सुलझ जाए ये उलझन।

©Unsaid_lafz
  उलझन 🙃

#bechain #man #uljhan
39139e8e06b2a32b64475ffc679c2015

Unsaid_lafz

मैं राम लीला सा प्यार नही चाहती तुमसे,
कुछ चाहिए अगर तो वो हो तुम।
मैं होना चाहती हूं तुम्हारी खुशी की वजह,
तुम्हारे उदास होने का कारण।
चाहती हूं अगर कुछ तो वो है बस तुम्हारा समय,
और बस हो हमारे रिश्ते का एक नाम।

©Unsaid_lafz
  raam leela sa pyaar.

#love #romance #pyaar #ramleela

raam leela sa pyaar. love #romance #pyaar #ramleela #लव

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile