Nojoto: Largest Storytelling Platform
patelshri6052
  • 29Stories
  • 1.1KFollowers
  • 980Love
    0Views

Akash Patel

सच लिखता हूँ.......

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
399b9bdc9d44e7791fe2a6f8a220c0db

Akash Patel

एक भी जमाती छूट गया।

समझो सुरक्षा च्रक टूट गया।।



......Akash Patel मुरादाबाद हिंसा

मुरादाबाद हिंसा #Talk

399b9bdc9d44e7791fe2a6f8a220c0db

Akash Patel

तुम होश में आओ ,तो कुछ बात बताऊँ अपनी।

मैं बिल्कुल बदल सा गया हूँ क्या जज़्बात सुनाऊँ अपनी।

तूने कहा था शक़्ल देखी है अपनी आईने में,
साइड में आ औक़ात दिखाऊँ अपनी।।

                         ........Akash Patel औक़ात दिखाऊ अपनी...

औक़ात दिखाऊ अपनी... #शायरी

399b9bdc9d44e7791fe2a6f8a220c0db

Akash Patel

जब से तुमको देखा,मैं सपनों में खोने लगा ।
दिखता था चंदा में मामा, अब सनम दिखने लगा।।

पढ़ता  हूं साइंस अब ,तेरी DP को जूम कर।
लिखता हू कविता अब ,तेरे ख्वाबों में झूम कर।।

इन सर्द रातों में कोई बात हो जाए ।
मेरा हाथ तुम्हारे हाथों में हो जाए।।

तुझको प्रोपोज़ करने में हम ,शर्मीले से क्या हो गए।
तब तक तेरे हाथ गैरो से पीले  क्या हो गए।।


                                               ...Akash Patel जब से तुमको देखा....

जब से तुमको देखा....

399b9bdc9d44e7791fe2a6f8a220c0db

Akash Patel

हमारी मोहब्बत का ख़ामोखाँ ड्रामा हो गया।।

बिछड़े ऐसे जैसे जमाना हो गया।

कल की मुलाकातों में कुछ गजब हो गया
जो  मेरी माशूका थीं उसी के बच्चों का  मैं मामा हो गया।। मैं मामा हो गया।

मैं मामा हो गया।

399b9bdc9d44e7791fe2a6f8a220c0db

Akash Patel

ऐ सनम तेरा करम सबके लिए फरियाद है।

तू मुझे याद रखें या न रखे ये तेरा क़िरदार है।

बड़ा अफ़सोस है मैं अपना जन्मदिन भूल गया,

मगर तेरी  पहली मिस्डकॉल का वो नम्बर आज भी याद है।। नम्बर आज भी याद है।

नम्बर आज भी याद है। #शायरी

399b9bdc9d44e7791fe2a6f8a220c0db

Akash Patel

एक तिनका ही काफ़ी है आग करने को।

मायूसी बताती है  बात करने को।

बस तेरी smile ही काफ़ी है 
मुझे बर्बाद करने को।।


.......Akash Patel मुझे बर्बाद करने को

मुझे बर्बाद करने को

399b9bdc9d44e7791fe2a6f8a220c0db

Akash Patel

बदलते ज़माने में लोग अबे ,उरे और तू क्यों बोलते है।

खुद को बताते MODERN फिर भी ऐसा बोलते हैं।

इश्क उसे भी  था  हमसे ये  सरासर गलत है,
पता नहीं लोग मोहब्बत में I LOVE YOU क्यों बोलते है।। I LOVE YOU क्यों बोलते है।

I LOVE YOU क्यों बोलते है।

399b9bdc9d44e7791fe2a6f8a220c0db

Akash Patel

तेरे इज़हार के मैसेज को अभी भी एडिट नहीं किया।

तुझसे बिछड़कर मोहब्बत का फसाना किसी से रिपीट नही किया।

जमाना गुजरा तुम्हारी शादी को फिर भी सच है

अभी तक तेरा नंबर  डिलीट नही किया।।



.......Akash Patel अभी भी तेरा नम्बर डिलीट नही किया।

अभी भी तेरा नम्बर डिलीट नही किया।

399b9bdc9d44e7791fe2a6f8a220c0db

Akash Patel

है  मंजिल कठिन पर पाना चाहता  हूँ।

डूबते सूरज को फिर से उगाना चाहता हूँ।

माना तुम्हारे दिल में मेरी कोई  हैसियत   नहीं हैं,

 फिर भी  मैं तुम्हीं से दिल लगाना चाहता हूँ।।

          .....Akash Patel मैं तुम्ही से दिल लगाना चाहता हूँ।

मैं तुम्ही से दिल लगाना चाहता हूँ। #शायरी

399b9bdc9d44e7791fe2a6f8a220c0db

Akash Patel

आज दीप जलाना है।।

एकता अखंडता और विस्वास के लिए कदम बढ़ाना है।
 दिब्यभारत  भूमि से अंधविश्वास  को  मिटाना है।
उत्तर दक्षिण और पूरब पश्चिम चारो तरफ रोशनी फैलना है।

आज दीप जलाना है।।


हर नागरिक को साथ में  मिलकर कदम बढ़ाना है।
निज हाथों से इस पारम्परिक कार्यक्रम को निभाना है।
धर्म जाति सियासत को त्याग अपना कर्तव्य निभाना है।

आज दीप जलाना है।।

विपत्तियों से घिरे है हम उसको दूर भागना है।
इक्कीसवीं शताब्दी में भारत माता के प्रभुत्व को बढ़ाना है।
फिर से भारत भूमि को  विश्वगुरु बनाना है।

आज दीप जलाना है।।


.....Akash Patel आज दीप जलाना है।

आज दीप जलाना है।

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile