#SAD हो आप अजनबी
पर हो गए दिल के करीब
भावुक ना होना
मैं तो यूँ ही गुनगुनाता हूँ 💔
Monu Kumar Sahgal
#Sitaare
काश तुम पूछ लेते हाल-ए-मिजाज़ मेरा भी
जिंदा है या बन गया परवाना मेरा भी
क्यूँ जासूसी करते हो मेरी जिंदगी की
मैं जिंदा तो हूँ पर बिना रूह के चैन नहीं
Monu Kumar Sahgal
#lovequote अब कोई नहीं जो तेरी कमी को पूरा कर सके
और कोई नहीं जिसे मैं तेरी तरह प्यार कर सकूँ
Monu Kumar Sahgal
#Remember पहले क्या थे तुम
अब क्या हो गए हो
पहले सिर्फ इंसान थे तुम
अब मिसाल-ए-वफ़ा हो गए हो
शादी बेशक हो गई तेरी
मुझे छोड़कर किसी के जान-ए-रूह हो गए हो #Love
Monu Kumar Sahgal
#Light तुम अगर साथ देने का वादा करो
मैं यूँ ही मस्त नग़मे लुटाता रहूँ
तुम मुझे देखकर मुस्कुराती रहो
मैं तुम्हें देखकर मुस्कराता रहूँ ।
कितने जलवे फ़िज़ाओं में बिखरे मगर
मैंने अब तक किसी को पुकारा नहीं
तुमको देखा तो नज़रें ये कहने लगीं
Monu Kumar Sahgal
यादें रखी जाएगी तेरी, दिल में बसा कर
कहते - कहते तुम चले गए मुझे भुलाकर
प्यार, लम्हें, ज़ज्बात और यादों को मिटाकर
तुम जीत गए अपनी दुनिया में, मुझे हराकर
streaks Nojoto #nojohindi Love life #Broken#SAD#Missing#BreakUp#Ocean#nojotostreaks