Nojoto: Largest Storytelling Platform
nandiniagarwal1948
  • 3Stories
  • 7Followers
  • 13Love
    0Views

Nafs - E - Nandini

  • Popular
  • Latest
  • Video
3b15c998653e58a7dbc2322c4299c032

Nafs - E - Nandini

" हमे तो अपनों ने लूटा ,गैरों में कहां दम था
मेरी कश्ती थी डूबी वहां, जहां पानी कम था "
हम बांटते गए खुशी ,बदले में मिला सिर्फ गम था
हम चुप थे,पर खबर थी हमें ,पता हमें सब था
हमारी चुप्पी को वो हमारी बेवकूफी समझ बैठे 
हमारी मासूमियत को हमारी कमजोरी मान बैठे 
इस धोखेबाजी को ,सादगी से ,बदलने की थी हमारी कोशिश 
रंजिशो को ,इश्क़ से ,रजामंदी में तब्दील करने की थी हमारी गुज़ारिश 
गवाह उनकी दगाबाजी के सिर्फ हम ही नहीं थे,देख रहा सब ऊपर बैठा रब था
हर कोई है अपना , ये सिर्फ था मेरा एक सपना 
सपना सपना ही रह गया ,अपने भी बेगाने हुए , रहा नहीं कोई अपना 
एक एक करके सब तन्हा छोड़ गए ,सब कस्मे वादे अपने वो तोड़ गए 
तुम्हारी बेवफाई के कारण ,जीना दुश्वार अपना कर बैठे है 
किसी को पाने की चाह तो छोड़ो,हम तो खुदको ही भुला बैठे है
जोश रहा ना कोई ज़िन्दगी में ,हर वक़्त खामोश रहते है 
कैसे हाल-ए-दिल बयां करे, होश में भी हर पल बेहोश रहते है
अब तो हमे कोई शिकवा नहीं तुमसे,रुसवाई तो हमारी आदत बन चुकी है 
ग़म-ए-हयात सहते-सहते पता ही नहीं चला ,ये आदत अब हमारी राहत बन चुकी है
सच्चा प्यार नहीं था किस्मत में शायद ,यहीं मेरा करम था
तभी तो छोड़ गए हमें वो,वरना प्यार हमारा कहां कम था
" हमे तो अपनों ने लूटा गैरों में कहां दम था
मेरी कश्ती थी डूबी थी वहां जहां पानी कम था "
                       ‌
                                                                                    _नफ़्स-ए-नंदिनी extended poetry version of a famous dialogue from an amazing movie "Dilwale"



#DesertWalk

extended poetry version of a famous dialogue from an amazing movie "Dilwale" #DesertWalk #कविता

4 Love

3b15c998653e58a7dbc2322c4299c032

Nafs - E - Nandini

थोड़े सुकून की तलाश है

खुशहाल हयात की गुमशुदगी में
खोए हुए अस्तित्व की तलाश है
इस मशगूल हुई ज़िन्दगी में 
बस थोड़े सुकून की तलाश है ।

सागर की उठती लहरों को ,ठहराव की तलाश जैसे
भटके हुए मुसाफिर को ,मंजिल की तलाश जैसे
उजड़े हुए चमन को, वसंत की तलाश जैसे
मेरे व्यतिथ मन को, सुकून की तलाश वैसे ।

ज़िम्मेदारियों के भोझ तले दबते जा रहे
भौकतिकवादी संसार में खोते जा रहे
अकेलेपन के दरिया में डूबते जा रहे हैं
बचपन की मस्तीखोर यादों में,
सुकून की तलाश है ।


 ना जाने हम कहां खो गए, तरक्की की दौड़ में गुम हो गए
ना ही कोई अपनापन बचा है, रंगीन बागबान बेरंग हो गए
ज़िन्दगी है उलझी उलझी सी,आशा की तनवीर थोड़ी कम है
इस उलझन को समझने के लिए,
सुकून की तलाश है
सुकून की तलाश है

_नफ़्स-ए-नंदिनी sukoon ki talaash hai...

#శాంతి

sukoon ki talaash hai... #శాంతి

3 Love

3b15c998653e58a7dbc2322c4299c032

Nafs - E - Nandini

मन्नत का धागा

वो मन्नत का धागा
अभी भी उस पेड़ की डाली से लटका है
जिसमे मैने खुदा से, तेरी खैरियात की दुआ की थी

वो मन्नत का धागा
आज भी मुझे तेरी उस झलक की याद दिलाता है
जिसे हमने सदा खुशमिजाज देखने की दुआ की थी

वो मन्नत का धागा
आज भी हवाओं के बहाव से लहराता है
जैसे तेरी एक आवाज़ सुनकर, हम मुस्कराकर झूम उठते थे

वो मन्नत का धागा
अभी भी मुझे उन हसीन पलों की याद दिलाता है ,जो हमने तेरे संग गुजारे थे
जिनके एक पल में मैने हज़ार पल जी लिए थे

वो मन्नत का धागा
आज भी मुझे उन सारी मुरादो की याद दिलाता है
जिनकी हर एक चाह में मैंने तुझे सजदे में मांगा था

वो मन्नत का धागा
आज भी वहीं बांधा हुआ है,जिसकी हर एक गांठ
पास ना होकर भी , तेरे मेरे रिश्ते के मजबूत होने  प्रमाण देती है


_‌नफ़्स-ए-नंदिनी मन्नत का धागा ।

मन्नत का धागा । #कविता

6 Love


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile