Nojoto: Largest Storytelling Platform
priyankasharma8424
  • 59Stories
  • 2.7KFollowers
  • 2.2KLove
    82.2KViews

Priyanka Sharma

My word...my emotions...

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
3b63bd11ace3f01f5014168dc08419f0

Priyanka Sharma

11 Bookings

3b63bd11ace3f01f5014168dc08419f0

Priyanka Sharma

22 Bookings

3b63bd11ace3f01f5014168dc08419f0

Priyanka Sharma

117 Bookings

3b63bd11ace3f01f5014168dc08419f0

Priyanka Sharma

हद से अधिक मुस्कुराता चेहरा
रोते चेहरे का मुखौटा है।

©Priyanka Sharma #Joker
3b63bd11ace3f01f5014168dc08419f0

Priyanka Sharma

#न्यायाधीश#

खुद की लाखों गलतियों के अच्छे वकील हो तुम।

मेरी कमियां गिना,खुद को सर्वश्रेष्ठ  आंकते हो,
सच कहूं तो,हंसी आती हैं और तरस भी,
क्योंकि दोहरी शख्सियत रखते हो तुम।

खुद की लाखों गलतियों के अच्छे वकील हो तुम।

अपनी धूर्त्तता और झूठ को,होशियारी समझते हो तुम,
पर मुझे हताश करते रहने की कोशिश में,
खुद ही उलझते रहते हो तुम।

खुद की लाखों गलतियों के अच्छे वकील हो तुम।

मेरी सोच की गहराई का आकलन कर सको,
तुम्हारी संकीर्ण मानसिकता की उतनी बिसात नही।
दूसरों के विचारों, गुणों के मापदंड के मानक बने बैठे तुम,
पहले अपने वक्त को जी लो,क्योंकि दो पल की है ज़िंदगी।
समय के पहियों को उल्टा घूमाने कि किसी की औकात नही।

खुद की लाखों गलतियों के अच्छे वकील हो तुम।

दूसरों के हुनर और परिपक्वता पर उंगली उठाने वाले,
बालों की सफेदी पर अगर बुद्धिमता की परख होती तो,
लोगों में प्रतिभा नही बुजुर्गियत ही दिखती।
जिसने अपने जीवन का लेखन खुद किया हो,
उसे क्या आंक सकोगे तुम।
भीतर एक शांत समंदर है,
दृष्टि वाले नेत्रहीन ,उसमे क्या झांक सकोगे तुम।

खुद की लाखों गलतियों के अच्छे वकील हो तुम।

मुश्किल लहरों के थपेड़ों ने मुझे तैरना सिखाया है।
तुम क्या मेरे मार्गदर्शक करोगे?
मेरे हौसले ने खुद ही अपने पंखों को फैलाकर,
 मुझें उड़ना सिखाया है।

दिखावटी प्रेम को परिभाषित कर,
अपनी खोखली बुद्धि के परिचायक हो तुम।
खुद की लाखों गलतियों के अच्छे वकील हो तुम।

सोचते हो तुम्हारी कुटिल मुस्कान से अनभिज्ञ हूं मैं।
तुम्हारी बातों में उतना वजन नहीं,
सहूलियति झूठी बातों से खेलने वाले,क्यों यकीं करु तुम्हारा?,
तुम संत तो हो नहीं,जहां सब बातें सही हो,
तुम्हारी वाणी ही तो हैं बस,
कोई भजन नही।

खुद की लाखों गलतियों के अच्छे वकील हो तुम।

कोशिशें बेकार तुम्हारी,इनसे न कोई चुभन महसुस होती,
न उठती कोई टीस।।२।।

इतनी महत्ता नही तुम्हारी मेरे जीवन में,
अपने विचारों, हूनर, उसूलों के लेखन जोखन का,
परीक्षक बताकर, तुम्हें बना दूं,अपने जीवन का न्यायाधीश!

©Priyanka Sharma # न्यायाधीश

# न्यायाधीश

14 Love

3b63bd11ace3f01f5014168dc08419f0

Priyanka Sharma

मेरी बिसात

अपने गलतियों के अच्छे वकील हो तुम

©Priyanka Sharma #WritersSpecial
3b63bd11ace3f01f5014168dc08419f0

Priyanka Sharma

16 Bookings

3b63bd11ace3f01f5014168dc08419f0

Priyanka Sharma

किसी की हूनर और ऊंचाई,
सिमटी है बस खुद में ही कहीं।
 दायरा तुम्हारा कितना,
 बता सकते सिर्फ तुम ही सही।
कुछ मिलेंगे संकुचित सोच वाले,
जो रीति रिवाज, जात पात के नाम पर,
 तुम्हारा दायरा बताने वाले।

पर उन्हें तुम ही सर्वोपरि ज्ञानी बनाकर ,
ज्ञान देने का अधिकार देकर ,
जीवन के हर निर्णय का,
 अधिकारी बना देते हो।
अपने हक से अनजान बनकर,
अपना वजूद खो देते हो।

आखिर ये दिन तुम्हारा ,जीवन तुम्हारा,
खुद पर खुद का अधिकार तुम्हारा।
 जिंदगी के क्षत्रिया,ब्राह्मण, शुद्र,वैश्य तुम।
रीति रिवाज,संस्कृति संस्कार भी तुम।

अपने बीते कल का संदेश भी तुम,
अपने आने वाले कल  का भी आगाज़ ।
ये जिंदगी के अफसाने भी तुम्हारे हैं,
अपने भाग्यविधाता तुम खुद हो,
तुम ही विधान और खुद के समाज।

©Priyanka Sharma #खुद की ज़िंदगी Baibhav Kumar

#खुद की ज़िंदगी Baibhav Kumar

21 Love

3b63bd11ace3f01f5014168dc08419f0

Priyanka Sharma

कुछ भीगी सी पलकें है मेरी,
अनगिनत तेरी यादें।
कुछ बिखरी सी रह गई ज़िन्दगी,
अधूरी सी ही फरियादें।

तुझ बिन मुझे जीना होगा,
 ये ऊपरवाले की शर्त है।
पर मैं भी थोड़ी हठी हूं,
तेरा साथ ही मेरे लिए जीवन का
 सही अर्थ है।

ओ मेरे प्यारे छोटे भाई आंख मिचौली सा,
खेल खेलते हुए कहा तुम छुप गए?
अब बंद भी करो खेल तुम्हारा ,
हम बेबस से हार गए ,थक गए।

मैं जानती हूं ऊपरवाले का हाथ उसे छिपाने में और हमें सताने में।
पर उन्हें पता नहीं कि इतना अटूट हमारा बंधन,
मेरे चेहरे में भी उसकी छवि दिखलाता हर एक दर्पण।

©Priyanka Sharma #भाई  Baibhav Kumar

#भाई Baibhav Kumar

26 Love

3b63bd11ace3f01f5014168dc08419f0

Priyanka Sharma

किस्मत की लिखी किताबों में,
अनचाहे दर्द भरे लम्हों की धूल है।।२।।

पर हम भी इंसा इतने ज़िद्दी कि,
 इसे अपने आंसुओं से साफकर इसके पन्ने,
पलटने में बस मशगूल है।

©Priyanka Sharma #SAD  Baibhav Kumar

#SAD Baibhav Kumar

18 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile