Nojoto: Largest Storytelling Platform
sneharaj8802
  • 98Stories
  • 82Followers
  • 993Love
    5.0KViews

sneha raj

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
3b7b7721ff5732e560a97c0d5a261cdd

sneha raj

अमीर वह नहीं होते जिनके घर में खोखा और पेटी है,
अमीर वह होते हैं जिनके घर में खुश बहू और बेटी है ।

©sneha raj
3b7b7721ff5732e560a97c0d5a261cdd

sneha raj

रिश्तो में कैसा यह मोड़ आया है।
एक दूसरे के विरुद्ध खड़े हैं,
ना समझ पा रहे हो तुम मुझे,
कैसे समझाएं मैं तुझे।

©sneha raj
3b7b7721ff5732e560a97c0d5a261cdd

sneha raj

बचपन का क्या जमाना था,
सब अपना ना कोई पराया था।
झूम झूम कर गाते थे,
घूम घूम कर खाते थे।
मस्ती में दिन-रात था,
मां की गोद में सर और हाथ में किताब था।
पापा की डांट में भी प्यार था,
और रोने पर हाथों में चॉकलेट का अंबार था।
मिल बांट कर हम खाते थे,
दौड़ दौड़ कर ललचाते थे।
ना किसी से ईर्ष्या थी ना किसी से दोएस था,
परिवार का आना जाना था। 
हमें तो बस मिठाई का दोना खाना था।
पास पड़ोस में भी प्यार था,
ना किसी से झगड़ा न किसी का अलग विचार था।
सब करते थे एक दूसरे की मदद
हर दिन प्रेम का त्यौहार था।
दादी नानी बच्चों को कहानियां सुनाती थी,
दादा नाना के कंधों पर बचपन गुजरती जाती थी।
वह दिन खेल खिलौने के थे,
सबका सोच बड़ा ही प्यारा था।
तेरा मेरा का किस्सा ना था,
कोई किसी का हिस्सा ना था।
रिश्तो में प्यार,इज्जत ,मान सम्मान था ,
वह पल भी क्या खूब निराले थे।
जो लौट के कभी ना आने वाले थे।
जो लौट के कभी ना आने वाले थे।

©sneha raj बीते हुए पल बचपन के

#ChildrensDay

बीते हुए पल बचपन के #ChildrensDay #कविता

3b7b7721ff5732e560a97c0d5a261cdd

sneha raj

मुझे पता है यह मेरा हक है
पर कह नहीं सकती,
तुम्हें भी पता है यह तेरा हक है
पर तू यह छोड़ नहीं सकती।
कहने का हक है मेरा,
यह बात मैं हक से किसी से कह भी नहीं सकती।

©sneha raj #safar
3b7b7721ff5732e560a97c0d5a261cdd

sneha raj

यदि एक पिता का हृदय आकाश की तरह हो
 तो बेटियां उड़ पाती है,
यदि एक पति का ह्रदय समंदर की तरह हो
तो पत्नियां विपरीत परिस्थितियों में भी डूब के बाहर निकल जाती हैं।
इन दोनों का साथ जिंदगी में हो तो जिंदगी जन्नत के समान हो जाती है।

©sneha raj पति और पिता का साथ

#seaside

पति और पिता का साथ #seaside

3b7b7721ff5732e560a97c0d5a261cdd

sneha raj

मस्त रहो आबाद रहो
लोगों की सोच के आगे मत बर्बाद रहो,
उनकी सोच भी मौसम की तरह बदलती है,
अपने लिए सही और दूसरों के लिए गलत ठहरती है।
तुम अपनी सोच समझ से आगे बढ़ो ,
लोगों का क्या है उनकी सोच तो हर पल बदलती है।
कभी तुम सही तो कभी गलत पाए जाओगे
उनकी अदालत में हर रोज कटघरे में खड़े पाओगे
 उढेगे सवाल तुम पर भी बहुत,
हर सवाल का तुम जवाब देते देते थक जाओगे।
आज तुम खड़े हो उस जगह ,पर कल किसी और को पाओगे
उनका सिलसिला यूं ही चलता रहेगा।
कब तक उनकी बातों के आगे अपना सर झुकाओगे, इसलिए
खुश रहो आबाद रहो 
लोगों की सोच के आगे मत बर्बाद करो।

©sneha raj मस्त रहो आबाद रहो

#NatureLove

मस्त रहो आबाद रहो #NatureLove #विचार

3b7b7721ff5732e560a97c0d5a261cdd

sneha raj

हर शख्स तुम्हें पसंद करें यह जरूरी तो नहीं ,
क्योंकि लोगों की पसंद तो हर वक़्त बदलती है
पसंद होगी तुम उनकी,जब उनके नजरिए में सही होगी,
क्यों करती हो उनके नजरिए की फ़िक्र,
उनका  नजरिया तो हर रोज बदलती होगी।

©sneha raj नजरों का फर्क

#mukhota

नजरों का फर्क #mukhota

3b7b7721ff5732e560a97c0d5a261cdd

sneha raj

वक्त के साथ यह रिश्ते निभा लो,
ना जाने यह जिंदगी कब छूट जानी है।
जिंदगी भी एक किताब के पन्नों की तरह है,
अच्छे से पढ़ो खूब पढ़ो,
ना जाने कब जिंदगी की किताब पलट जानी है।

©sneha raj जिंदगी और किताब

#BooksBestFriends

जिंदगी और किताब #BooksBestFriends

3b7b7721ff5732e560a97c0d5a261cdd

sneha raj

लोग रिश्तो की कदर तब ज्यादा करते हैं ,
जब रिश्ते उनसे छूट जाते हैं।
होते हैं रिश्तो में जब वह, कदर नहीं जान पाते हैं,
वक्त के साथ जब एहसास होता है ,
उन्हे
 तब वह रिस्तो से काफी दूर चले जाते हैं।

©sneha raj वक्त के साथ रिश्ते निभा लो।।

#findyourself

वक्त के साथ रिश्ते निभा लो।। #findyourself

3b7b7721ff5732e560a97c0d5a261cdd

sneha raj

आसमान को छूने की तमन्ना हम भी रखते हैं,
यही सोच के साथ दिन-रात कोशिश किया करते हैं,
हमारी भी सपने एक दिन उड़ान भरेंगे,

बस उस दिन का बेसब्री से इंतजार किया करते हैं।

©sneha raj सपनों की उड़ान

#safarnama

सपनों की उड़ान #safarnama

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile