Nojoto: Largest Storytelling Platform
pagal6023548279701
  • 475Stories
  • 749Followers
  • 4.4KLove
    73Views

SAnjeeV STatus king

Pagal Whatsaap ...8171340025

  • Popular
  • Latest
  • Video
3c4cb09faa4ad711f27fbd40f71cdc00

SAnjeeV STatus king

औरतें जवानी में बीबी बनकर अलग होने पर जोर देती है
ओर बुढ़ापे में सास बनकर इकठ्ठा रहने की दलील देती है

कटू सत्य

©SAnjeeV STatus king #standAlone
3c4cb09faa4ad711f27fbd40f71cdc00

SAnjeeV STatus king

लड़खड़ाते कदमो  को संभाले कोई
या फिर नन्ही कलियों को पाले कोई

में  जुगनू  हूँ  मुझे  अंधेरा  पसन्द है
मेरी  आंखों  से  हटाए उजाले कोई

पेड़ बूढ़ा है फल  नही तो छाया देगा
माँ बाप को घर  से ना निकाले कोई

दोनों  पहलू  दिख  जाए आसानी से
गलती  का  सिक्का  यूँ उछाले कोई

हालात  ऐसे  भूख पहली जरूरत थी
डर  ऐसा  की पढ़ने ना बुला ले कोई

ग़मो  की  भूख  से  भूखा  हूँ "सार"
खिला  दे  खुशी  के दो निवाले कोई

©SAnjeeV STatus king #hangout
3c4cb09faa4ad711f27fbd40f71cdc00

SAnjeeV STatus king

सरक गया जब उसके रुख से पर्दा अचानक,
फरिश्ते भी कहने लगे काश हम भी इंसा होते....

©SAnjeeV STatus king #hangout
3c4cb09faa4ad711f27fbd40f71cdc00

SAnjeeV STatus king

कभी रास्ते पर दिखो और मेरे लिए रुक न सको तो बस मुझे देख मुस्कुरा जरुर देना ।

हो कोई दिल की बात और लफ़्ज़ों में मुझे बताने से झिझको तो आंखों से ही बता देना।

अगर हो तुम मेरे साथ और मुझसे बात न कर सको तो बस खामोशी से वक्त ही थोड़ा मेरे साथ बिता लेना।

भले ही अपनी खुशी न मेरे साथ न बांट सको लेकिन अपना गम जरूर मुझे बांट देना।

दूर रहकर मुझसे मिल न सको लेकिन मुझे याद जरूर कर लेना।

अग़र कभी भूल जाओ मुझे और मुझे पहचान न सको तो मुझे पहचानने की एक बार कोशिश जरूर कर लेना।.. 

और तुम मुझे भूल जाओगी ये विश्वास था मुझे
पर हम नही भूलेंगे तुमको 
जब चाहो तब आजमा लेना।.. 

मुझे पता है तुम खुश हो रकीव के साथ
पर कभी पडे मेरी जरूरत तो एक बार आवाज देकर बुला लेना।.. 

और हाँ मुझे पता था तुम मेरी नही हो सकती हो, धोका दे रही हो हमे
पर मै तुम्हारा था, हूँ, और हमेशा रहूँगा ये तुम अच्छे से जान लेना।..

©SAnjeeV STatus king #flowers
3c4cb09faa4ad711f27fbd40f71cdc00

SAnjeeV STatus king

वादे किसी को मिल गयी किसी की मोहब्बत ..
किसी के पास किसी के वादे रह गये ..!!

©SAnjeeV STatus king #वादे
3c4cb09faa4ad711f27fbd40f71cdc00

SAnjeeV STatus king

अश्क़ कब तक आँख में कचरा गिरने का बहाना करता रहूँगा,,,

ये लो आज सरेआम लिखता हूँ,  मैं तुम्हे याद करके रोता हूँ,,,

©SAnjeeV STatus king #अश्क़
3c4cb09faa4ad711f27fbd40f71cdc00

SAnjeeV STatus king

किसी ने पूछा अभी क्या करते हो आप,
हमने भी कह दिया मोहब्बत और भरोसा छोड़ कर बाकी सब करते है...!

©SAnjeeV STatus king #alone
3c4cb09faa4ad711f27fbd40f71cdc00

SAnjeeV STatus king

Sad love quotes in Hindi उसको ना फिर किसी तबीब की दवा लगी

जिस आशिक़ को एक तरफा मोहब्बत की हवा लगी..♥️

©SAnjeeV STatus king

3c4cb09faa4ad711f27fbd40f71cdc00

SAnjeeV STatus king

खैरियत नहीं पूछते मेरी, मगर ख़बर रखते हैं.

मैंने सुना है कि वो, मुझ पर ही नज़र रखते हैं !!

©SAnjeeV STatus king #standAlone
3c4cb09faa4ad711f27fbd40f71cdc00

SAnjeeV STatus king

बदनामी के डर से मैं रो भी नहीं पा रहा ,
तेरी याद के साये में मैं सो भी नहीं पा रहा। 

सोचा के तुझे भूल कर और किसी को 
याद करू,पर लाख कोशिशों के बावजूद 

मैं किसी और के ख्यालो में खो भी नही
 पा रहा।

©SAnjeeV STatus king #hardtime
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile