Nojoto: Largest Storytelling Platform
poojasaini9640
  • 24Stories
  • 14Followers
  • 178Love
    231Views

Pooja Saini

In love with reading and writing,I just can't imagine my life without books.

  • Popular
  • Latest
  • Video
3c55fce33e89caf82f62f3f61d8f873e

Pooja Saini

क्या  गजब का दिन था वो 
जब हम दोनो की सगाई  थी
मेहंदी वाले हाथो मे
अंगूठी तुमने पहनाई थी|

हर तरफ ख़ुशी का आलम था
और मै कितना मुसकाई थी
मेरे होठो की हंसी की छाया
तुम्हारे होठो पर छाई थी|

तुम भी कुछ-कुछ शरमाए थे
मै भी कुछ-कुछ घबराई थी
पर एक दूजे पर विश्वास रखे
हमने वो रसम निभाई थी|

दस साल हुए उस बात को अब
जब हम दोनो की सगाई थी
मेहंदी वाले हाथो मे 
अंगूठी तुमने पहनाई थी|

                            -पूजा

©Pooja Saini #sagai
3c55fce33e89caf82f62f3f61d8f873e

Pooja Saini

साजिशें चाँद की


साजिशें हैं चाँद की
अठखेलियां करता है ये
बदली में जाके छिप गया
मनमानियां करता है ये।

राह तक रही सब सज-संवर,
ढूंढे इसे अब हर नज़र,
सब बैठी इंतज़ार में,
अपने पिया के प्यार में,
ये बात जानता है ये,
ये बात जानता है ये।

साजिशें हैं चाँद की.....

बदली हटा के धीमे से
चुपके से चाँद आएगा,
चमकेगा आके नभ में जब,
ये सबके मन को भाएगा।
ये बात जानता है ये,
ये बात जानता है ये।

साजिशें हैं चाँद की.....

चांदनी में चाँद की
सब अपना चाँद देखकर,
खोलेंगी अपना व्रत सभी,
चंदा को अपने मन में भर।
ये बात जनता है ये,
ये बात जनता है ये।

साजिशें हैं चाँद की....


-पूजा....

©Pooja Saini saazishen hain chaand ki
#Karwachauth

saazishen hain chaand ki #Karwachauth #कविता

3c55fce33e89caf82f62f3f61d8f873e

Pooja Saini

एक अरसा गुज़र गया दीदार तेरा हुए
ज़हन में तेरी तस्वीर हूबहू बरकरार है आज भी ...

इजहार-ए-मोहब्बत जो तू ना कर सका 
उस अनकही मोहब्बत का इकरार मुझे है आज भी...

-पूजा

©Pooja Saini #Love
3c55fce33e89caf82f62f3f61d8f873e

Pooja Saini

आँखों की जुबां

समझ ले गर तू मेरी आँखों की जुबां
हमें गुफ्तगु कि जरूरत नहीं
मलाल है तो बस इस बात का
तुझे मेरी आँखों की समझ ही नहीं

ये कहती हैं सब कुछ,ये सब बताती हैं
इंकार इकरार ये सब जताती हैं
मलाल है तो बस इस बात का
इन आँखों कि भाषा तूने पढ़ी ही नहीं

तुझे मेरी आँखों की समझ ही नहीं...

तू देखता है मुझे,ये शर्मा के झुकती हैं
तू दूर जाता है,ये एकटक तुझे तकती हैं
मलाल है तो बस इस बात का
अदायें मेरी आँखों कि तुझे दिखी ही नहीं

तुझे मेरी आँखों की समझ ही नहीं...

तू जब भी दिखता है,ये चमक उठती हैं
तेरी ख़ुशी को देख,ये भी झूम उठती हैं
मलाल है तो बस इस बात का
तेरी मेरी आँखें कभी मिली ही नहीं

तुझे मेरी आँखों की समझ ही नहीं...

©Pooja Saini #आँखों_की_जुबां
3c55fce33e89caf82f62f3f61d8f873e

Pooja Saini

#one season

वृक्षों  का आनन्द 

आनन्दित हो वृक्ष  सभी  झूम  रहे हैँ  वर्षा  में ,
बिजली  की कड़क ,बादल  की गरज  पर थिरक  रहे  वर्षा  में l

तरू  पल्लव  सभी  हुए निर्मल ,
सब कण धूलों  के फिसल  गए ,
नूतन नवीन  हरी  ओढ़नी,  
वृक्ष  ओढ़  रहे हैं वर्षा में l

आनन्दित  हो वृक्ष सभी झूम  रहे हैं वर्षा  में ...

डाली - डाली  हरषायी है ,
कोमल कपोल मुसकायी  है ,
एक नई चेतना आयी है ,
नवजीवंत  वृक्षांकुर  फूट  रहे  हैं  वर्षा में l

आनन्दित  हो वृक्ष सभी झूम  रहे हैं वर्षा  में ...

शीतल बयार के झोकों  से ,
हर रोम  वृक्ष  का स्पन्दित है ,
वर्षा की रिमझिम बूंदों  से ,
मिट्टी  की सौंधी  महको से ये महक रहे  हैं  वर्षा  में l

आनन्दित  हो वृक्ष सभी झूम  रहे हैं वर्षा  में ...

पर वो केवल वृक्ष नहीं  ,जो आनन्दित  है वर्षा में ,
हर हृदय आज  आनन्दित  है ,
मन मुदित मयूर सा नाच रहा ,
प्रक्रति का अनुपम  सौंदर्य निहार रहा है वर्षा में l

आनन्दित  हो वृक्ष सभी झूम  रहे हैं वर्षा  में ...
                                                              -पूजा

©Pooja Saini #OneSeason
3c55fce33e89caf82f62f3f61d8f873e

Pooja Saini

रुहानियत जो बक्शी खुदा ने मुझे 
शख्सियत से मेरी धुन्ध का पर्दा छ्ट गया
घेरा एक ऐसी रोशनी ने मुझे
दूर-दूर तक पसरा अन्धेरे का काफिला हट गया

---पूजा

©Pooja Saini #roshni
3c55fce33e89caf82f62f3f61d8f873e

Pooja Saini

ऐसा क्यूँ होता है ज़िन्दगी में कई बार
सब होकर भी लगता है क्यूँ सब कुछ बेजार
होती तो है भीड़ लोगों की घेरे हुए तुम्हें
पर लगता है जैसे हो तुम एक,अकेले,लाचार

                     - पूजा

©Pooja Saini #standAlone
3c55fce33e89caf82f62f3f61d8f873e

Pooja Saini

सब होते हुए भी ज़िन्दगी में  खालीपन है,
कैसे भरूँ ये खालीपन ये मेरी  उलझन है,
उलझाऊ कितना भी मसरूफियतों में मैं  खुद को,
हर मसरूफियत में  लगता बेमानीपन है l

कभी पढ़ती हूँ  किताबे,
कभी कवितायें रचती  हूँ ,
कभी खाली  कागजों में रंग भरती हूँ ,
करती तो सब हूँ मैं,
जो मैं करना चाहती हूँ ,
पर फिर भी इस  ख्याल को ना भूल पाती हूँ ,
कि अभी मुझसे कुछ मेरा अंजानापन है  l

सब होते हुए भी ज़िन्दगी  में  खालीपन है ....

---- पूजा #खालिपन्
3c55fce33e89caf82f62f3f61d8f873e

Pooja Saini

#yaadon ke gulaab
3c55fce33e89caf82f62f3f61d8f873e

Pooja Saini

#judai
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile