Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser9331132052
  • 5Stories
  • 3Followers
  • 16Love
    0Views

मोहित भौरिया

मैं केवल भाव लिखता हूं।

  • Popular
  • Latest
  • Video
3c99dd4c3c477c22090b64cc09a5d8ff

मोहित भौरिया

तू स्वयं गंगा धारी ,मैं तुम्हें क्या स्नान कराऊं।
तू  स्वयंअन्नपुर्णा स्वामी मैं तुम्हें क्या भोग चढ़ाऊं।।
तू स्वयं भू से प्रगट, मैं तुम्हें क्या तिथि बताऊं।
सारे जहां के मालिक,मैं तुम्हें शीश झुकाऊं।।

जय स्वयंभू महादेव
सेवली धाम। महादेव के जन्मदिन पर

महादेव के जन्मदिन पर

3c99dd4c3c477c22090b64cc09a5d8ff

मोहित भौरिया

Alone  जीवन एक उलझी हुई जंजीर है।
जिसे सुलझाना टेढ़ी खीर है।।
कौन अपना है , कौन पराया ।
यही कश्मकश के तीर है।।
इसमें उलझ कर रह जाओगे।
तो जीवन में कुछ नहीं कर पाओगे।।
ये जीवन तुम्हारा है,जिसे तुम ने अपने हाथों से सवारा है।इसको सरल बनाने के तुम ने कितने यत्न किये।सबको खुश रखने के कितने प्रयत्न किये।बदले में तुम्हें दुत्कारा गया,अपमान की दृष्टि से पुकारा गया।खामोश रहें कही कोई खफा ना हो जाये,जो रिश्ता अभी कच्चा है कहीं टुट ना जाये।मगर फायदा खामोशी से कुछ होगा नहीं। क्योंकि जो तुमने सोचा है ,वो कभी होगा नहीं। यहां मतलब के रिश्ते हैं, मतलब के नाते हैं ।कोई ऊपर जाये ,किसे भाते है।मगर सोच तेरी बुलंद हैं और हौसला है पक्का ।तो चाहे कोई ना हो अपना सच होगा हर सपना । क्योंकि जिनका ऊच्चाईयो पर डेरा होता है,उनका कहां सवेरा होता है। चलते चलते कितने दिन और रात होते हैं। उनके अपने कहां उनके साथ होते हैं। मेहनत और लग्न ही विश्वास की डोर होती है ,सच मानो यारों बाकि सारी डोर तो कमजोर होती है जीवन एक नजर में

जीवन एक नजर में #कविता

3c99dd4c3c477c22090b64cc09a5d8ff

मोहित भौरिया

मर्यादा में बंधे रिश्तो का लिहाज रखती हूं।
कुछ ह्रदय को छुने वाली रिवाज रखती हूं।।
मुश्किल है समझ पाना मुझे।
क्योंकि ,
मैं जीने का अलग अंदाज रखती हूं।। नारीत्व

नारीत्व

3c99dd4c3c477c22090b64cc09a5d8ff

मोहित भौरिया

मौसम की बदलती हुई तस्वीर दिखाई देती है।
बादलों में बिजली की गड़गड़ाहट सुनाई देती है।।
ये युग परिवर्तन का उदघोष है,
या शंकर का आक्रोश है ?
प्राणी मात्र के लिए ये जलती हुई अंगार है।
मानवता पर संकट है प्रकृति की फटकार है।। कोराना की स्थिति पर‌

कोराना की स्थिति पर‌ #कविता

3c99dd4c3c477c22090b64cc09a5d8ff

मोहित भौरिया

एक तमन्ना जीवन की ,
तुम्हें बाल रूप में पाऊ मैं।
कलि खिले मुरझाए मन की,
तुम्हें देख हर्षाऊ मैं।।
हे भग्वन ,एक ऐसा दिन जो सुखद हो गमहीन हो।
जो सब को आधीन रखें वो खुद मेरे आधीन हो।। महादेव के दीवाने

महादेव के दीवाने #कविता


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile