Nojoto: Largest Storytelling Platform
kaushalmungta3909
  • 13Stories
  • 152Followers
  • 179Love
    68Views

KAUSHAL MUNGTA

Poet Politician Advocate

  • Popular
  • Latest
  • Video
3c9a39ef5b0482de80e32b7a5e6c9288

KAUSHAL MUNGTA

जिंदगी जिनके लिए एक बुरा सपना है
वो कभी दोबारा सोना नहीं चाहते
और जिंदगी
जिनके लिए अच्छा सपना है 
वो कभी इसे खोना नहीं चाहते।

©KAUSHAL MUNGTA skz

#apart
3c9a39ef5b0482de80e32b7a5e6c9288

KAUSHAL MUNGTA

मैने हमेशा  हर गलती को अपने ऊपर लिया
जो नहीं थी उसको भी लिया 
और माफी मांग ली,
केवल इसलिए की
रिश्ता बचा रहे
और जिसको भगवान माना है उस पर न आए कोई दाग
और वैसे भी माफ़ी मांग कर रिश्ता बचता है तो
उस से बड़ा कुछ नहीं,
लेकिन अफ़सोस
रिश्ता बचाने के मेरे मोह ने
मेरे अपनों की नजरों में मुझे गलतियों का पहाड़ बना दिया
बजाए रिश्ते को बचाने वाली चट्टान के!!

वो सही है उन्होंने मेरा झुकना देखा
वो सही है उन्होंने मेरी माफ़ी देखी,
वो सही है उन्होंने हर बार रिश्ते के लिए मेरा गिड़गिड़ाना देखा
अगर देखा नहीं तो बस 
अपनी तरफ का रास्ता
जो वो कुछ लोगों के कहने और
 मुझे हर गलती के केंद्र में रखने से बना रहे थे,


मुझे खुशी है मैंने गलतियां नहीं छांटी
मुझे खुशी है मैंने कमियां नहीं बांटी
मुझे खुशी है मैं आखिर तक टिका रहा
मुझे खुशी है मैं आखिर तक प्यार में बिका रहा,
सबसे बड़ी खुशी सुनिए
उन्होंने एक भी गलती खुद पर नहीं ली
इसलिए खुशी से आगे चल दिए,
अगर ली होती तो शायद बात कुछ और होती,
लेकिन अपनों को छोड़कर जाने वालों के लिए
सिर्फ एक ही गलती होती है उनकी की हुई
वो है की 
हमसे मिले वो गलती हो गई!!

©KAUSHAL MUNGTA sk

#PARENTS
3c9a39ef5b0482de80e32b7a5e6c9288

KAUSHAL MUNGTA

कुछ लोग पीछे रह जाते है
क्योंकि उन्हें आगे ले जाने वाले खुद आगे निकल जाते है
बहुत आगे
और उन आगे निकल जाने वालो से पीछे छुटने वाला
 कभी आगे नहीं निकलना चाहता,
इसलिए वो हमेशा हमेशा को
एक जगह बुत बनकर 
पूरा जीवन आगे निकलने वाले के दिल और दिमाग को
समझने में लगा देते है,
जब तक पता चलता है की
 आगे निकलने वाले ने 
हमें नहीं सुविधाओं से भरे जीवन को चुना
तब तक देर हो जाती है
बहुत देर!!!!

©KAUSHAL MUNGTA skz

#apart
3c9a39ef5b0482de80e32b7a5e6c9288

KAUSHAL MUNGTA

नदी से विरह के दुःख में
समंदर भी रेगिस्तान बन जाया करते है
और
अपनी नदी की तलाश में भटकते हुए
अपनी रेत रूपी राख को उड़ाकर 
फिर नदी में मिल जाते है

नदी बहुत देरी से समंदर के प्यार को
समझती है
और माफ़ कर समंदर की रेत को
 खुद में जगह देकर अपना जीवन बना लेती है,
फिर अगर फिर नदी से रेत निकाल दो 
तो नदी सुख जाया करती है,
काश 
रेत बने समंदर को समंदर रहते समझ पाती नदी।।

©KAUSHAL MUNGTA skz

#standout
3c9a39ef5b0482de80e32b7a5e6c9288

KAUSHAL MUNGTA

जो चले गए है वो वापिस नहीं आएंगे
ये सर्वविदित है
लेकिन जो रुक गए है 
ठहर गए है हमेशा को
उनको
 रूह का कागज़ी मालिक बनाए रखना
ईश्वर की निष्ठुरता है
ईश्वर के अस्तित्व और न्याय पर सवाल है।।

©KAUSHAL MUNGTA skz

#blindtrust
3c9a39ef5b0482de80e32b7a5e6c9288

KAUSHAL MUNGTA

आसमां में भी कभी  तारा न टूटे
किसी से किसी का सहारा न छूटे
जाती है जान तो चली जाए 
किसी से किसी का प्यारा न रूठे

©KAUSHAL MUNGTA #Night
3c9a39ef5b0482de80e32b7a5e6c9288

KAUSHAL MUNGTA

महिलाओं से बड़ा दलित कोई नहीं
महिला दिवस यह भी तो 
एहसास दिलाता होगा
अगर नहीं
तो 
फिर तुम सच में महिला आज़ादी के 
समर्थक नहीं हो सकते
मुर्ख!

©KAUSHAL MUNGTA #Hansti_aankhon_mei_aansu
3c9a39ef5b0482de80e32b7a5e6c9288

KAUSHAL MUNGTA

आपके बिना जीवन ऐसा है 
जैसे
अकेला नाव में सवार मैं 
दुनिया रूपी समंदर में हूं
और दूर दूर तक कोई नहीं है
कोई भी नहीं,
कहां जाना है
कोई सुध नहीं
कहां ठिकाना है 
कोई सुध नहीं,
मुझे ये सफर कब तक करना है
नहीं पता
लेकिन मैं इस सफर से डरता हूं
बहुत डरता हूं
 बहुत

©KAUSHAL MUNGTA #Life

Life #Poetry

3c9a39ef5b0482de80e32b7a5e6c9288

KAUSHAL MUNGTA

एक जिंदगी मिली
लेकिन आप न मिल पाए
जिंदगी मिली ही नहीं

©KAUSHAL MUNGTA #doubleface
3c9a39ef5b0482de80e32b7a5e6c9288

KAUSHAL MUNGTA

धूप जब बदन न छुए शजर जब छाया ना दे
मौत ही आती है कौशल साथ जब साया न दे

©KAUSHAL MUNGTA #Confusion
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile