Nojoto: Largest Storytelling Platform
ankur2158551459298
  • 584Stories
  • 30Followers
  • 6.3KLove
    1.2LacViews

Ankur tiwari

A science student with lot's of love in art's

  • Popular
  • Latest
  • Video
3cf7e263f88f0cdf9187241f93d7cc97

Ankur tiwari

White कुछ बातें होती हैं अजनबी 
कुछ जज्बात अजनबी होते हैं 
जो दिल को अच्छे लगते हैं 
वो हालात अजनबी होते हैं 
बेगाने से इस जीवन में 
जो नया सवेरा लाते हैं
आंखों के गर्तों के भीतर जो
आकर के बस जाते है 
जो देते हैं एक नाम नया 
वो लोग अजनबी होते हैं 
जो दिल में प्रेम जगाते है 
वो लोग अजनबी होते हैं

©Ankur tiwari #good_night
3cf7e263f88f0cdf9187241f93d7cc97

Ankur tiwari

White कुछ यादें और परिवार

©Ankur tiwari #life_quotes
3cf7e263f88f0cdf9187241f93d7cc97

Ankur tiwari

White मुझे इश्क़ तो है तुमसे पर इकरार से डरता हूं 
कह नही पाया कभी तुम्हे प्यार बहुत करता हूं 
सोचा है कि तुम्हें ही दुल्हन बनायेगे हम अपनी 
बता नही पाया घरवालों के इंकार से डरता हूं
तुम्हारी सादगी तुम्हारी बातें लुभाती है मुझको
मेरी तन्हाइयां भी बात तेरी बताती हैं मुझको 
कितनी मिलती जुलती है ना पसंद हमारी 
तेरी खिली सी सूरत नज़र आती हैं मुझको 
तेरे दुःख से मैं भी हो जाता हूं दुखी अक्सर 
तेरी खुशियों से दिल को खुशी मेरे मिलती है 
सोचती रहती है तू हमेशा बारे में सबके फिर भी
सुनने को चार बातें अक्सर तुम्हें ही मिलती है 
कुछ बातें हुई थीं जो दरमियां अपने 
उन बातों की कशिश जहन में अब भी हैं 
तू खफा हैं मुझसे ये बात पता भी हैं मुझे 
पर दिल को तेरी परवाह अब भी उतनी ही हैं 
वो तेरे कुछ सपने वो तेरी कुछ अल्हड़ दस्ता
तुझसे आज तक रूबरू न मिलना भी हैं एक सजा 
फिर भी दिल में तेरी यादों का आशियां बनाया है 
ख़ुद महसूस करता हूं रोज तुझे मगर दुनियां से छिपाया है 
आज भी इंतजार में हूं कि कब तू कह दे खुद से ही 
कि तूझे भी प्यार है मुझसे आकर कही से भी 
सच कहूं तो तब दुगने जोश से बात आगे बढ़ाऊंगा 
घरवालों को मनाऊंगा और सेहरा बांधकर आऊंगा
@mr_master__sab

©Ankur tiwari #flowers #Flower 
मुझे इश्क़ तो है तुमसे पर इकरार से डरता हूं 
कह नही पाया कभी तुम्हे प्यार बहुत करता हूं 
सोचा है कि तुम्हें ही दुल्हन बनायेगे हम अपनी 
बता नही पाया घरवालों के इंकार से डरता हूं
तुम्हारी सादगी तुम्हारी बातें लुभाती है मुझको
मेरी तन्हाइयां भी बात तेरी बताती हैं मुझको 
कितनी मिलती जुलती है ना पसंद हमारी

#flowers #Flower मुझे इश्क़ तो है तुमसे पर इकरार से डरता हूं कह नही पाया कभी तुम्हे प्यार बहुत करता हूं सोचा है कि तुम्हें ही दुल्हन बनायेगे हम अपनी बता नही पाया घरवालों के इंकार से डरता हूं तुम्हारी सादगी तुम्हारी बातें लुभाती है मुझको मेरी तन्हाइयां भी बात तेरी बताती हैं मुझको कितनी मिलती जुलती है ना पसंद हमारी #wishes

3cf7e263f88f0cdf9187241f93d7cc97

Ankur tiwari

White कोई भी व्यक्ति बुरा नहीं होता हैं 
बुरे होते हैं उसके विचार या आसपास के वो कुछ लोग जो उसके कोमल हृदय को अपने निजी हित हेतु मलिन बना देते हैं और बाद में उसे दोष देते हैं यह कहकर कि वह बुरा हैं वास्तविकता तो यह हैं कि बुरे हम हैं जो यह निर्धारित करते हैं कि कौन बुरा हैं क्योंकि यह निर्धारण हम अपने निजी स्वार्थ के आधार पर करते हैं ना कि वास्तविक परिप्रेक्ष्य के आधार पर..

©Ankur tiwari #short_shyari
3cf7e263f88f0cdf9187241f93d7cc97

Ankur tiwari

White प्रार्थना और धैर्य 
ऐसे दो अमूल्य भाव हैं जिनके सहयोग से सबकुछ बदला जा सकता है

©Ankur tiwari #short_shyari
3cf7e263f88f0cdf9187241f93d7cc97

Ankur tiwari

White कर्म का फल अवश्य मिलता है 
चाहें यहां मिले या वहां

©Ankur tiwari #election_results
3cf7e263f88f0cdf9187241f93d7cc97

Ankur tiwari

White क्या बताऊं कि तमन्ना क्या थी हमारी 
क्या बताऊं कि इरादा था कैसा मेरा
जो दुनियां ने कहां और तुमने सुना 
बिन पूछे मुझसे कैसे भरोसा किया 
नाम यूं ही दे दिया तुमने बेवफाई का 
इल्जाम लगाने से पहले ना सोचा जरा 
याद कर तो लिया होता मेरे प्यार को 
मेरे समर्पण को जरा तूने देखा तो होता
खैर क्या कहूं तुझको तू भी था अपना नही
ये रस्म ए मोहब्बत तो था बस दिखावा तेरा
मिल गया तुझकों जब बलम एक नया 
तो तुझे ऐसा कभी ना कभी करना ही था

©Ankur tiwari #sad_shayari
3cf7e263f88f0cdf9187241f93d7cc97

Ankur tiwari

White कुछ रकीब की बात करो कुछ बात करो मोहब्बत की

©Ankur tiwari
  #flowers
3cf7e263f88f0cdf9187241f93d7cc97

Ankur tiwari

White कुछ बातें होती है मन में मगर कहनी नही होती 
कुछ लोग ऐसे होते है जिनकी सोच होती हैं छोटी 
और खैरात में मिल जाये यहां पर सब कुछ जिसे 
अंजान उस इंसान को उन सबकी कद्र नहीं होती 
@mr_master__sab

©Ankur tiwari #Emotional_Shayari
3cf7e263f88f0cdf9187241f93d7cc97

Ankur tiwari

White सूरज उगता है पहले, फिर चलता हैं, फिर धीरे धीरे हैं ढलता 
यूं ही नही मिल जाती है अंजान यहां हर किसी को सफलता 
खुद अपने दम पर बढ़ोगे आगे तो दुनियां स्वयं सम्मान करेगी 
किसी के साथ फोटो खिंचवा लेने से यहां औकात नहीं बदलता
@mr_master__sab

©Ankur tiwari #Animals 
सूरज उगता है पहले, फिर चलता हैं, फिर धीरे धीरे हैं ढलता 
यूं ही नही मिल जाती है अंजान यहां हर किसी को सफलता 
खुद अपने दम पर बढ़ोगे आगे तो दुनियां स्वयं सम्मान करेगी 
किसी के साथ फोटो खिंचवा लेने से यहां औकात नहीं बदलता
@mr_master__sab

#Animals सूरज उगता है पहले, फिर चलता हैं, फिर धीरे धीरे हैं ढलता यूं ही नही मिल जाती है अंजान यहां हर किसी को सफलता खुद अपने दम पर बढ़ोगे आगे तो दुनियां स्वयं सम्मान करेगी किसी के साथ फोटो खिंचवा लेने से यहां औकात नहीं बदलता @mr_master__sab

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile