Nojoto: Largest Storytelling Platform
shabatajammul7561
  • 33Stories
  • 0Followers
  • 0Love
    0Views

SHABA TAJAMMUL

  • Popular
  • Latest
  • Video
3cf8d063b62140081bff615378413644

SHABA TAJAMMUL

 बिल्कुल वैसी हूँ मैं
 
दूरियों के सबब ही उदासी हूँ मैं, 
अपनों की मोहब्बतों की ही प्यासी हूँ मैं। 
मिल जाए साथ आपका, वहीं से सँवर जाऊँगी मैं, 
बीच राह में छोड़ दोगे, वहीं से बिखर जाऊँगी मैं। 
अब ये न पूछना की क्या हाल है कैसी हूँ मैं, 
जो कल थी वही सबा हूँ बिल्कुल वैसी हूँ मैं।

3cf8d063b62140081bff615378413644

SHABA TAJAMMUL

       एक प्रत्यक्ष प्रशिक्षक 'बच्चे'

मैं एक शिक्षिका तो नहीं हूँ परंतु मैंने शिक्षिका की Training ले रखी है। 
Training के दौरान मैंने यह महसूस किया कि 
Training के 2 हिस्से हैं -
          एक प्रत्यक्ष और दूसरा अप्रत्यक्ष। 
1-पाठ्यक्रम, संस्था, टीचर्स जिनके माध्यम से हम प्रशिक्षण लेते हैं कहीं न कहीं अप्रत्यक्ष रूप में हम इनसे प्रशिक्षण लेते हैं। 
2-Training का मुख्य हिस्सा Teaching जिसके दौरान हम प्रत्यक्ष प्रशिक्षण लेते हैं और इस प्रत्यक्ष प्रशिक्षण के मुख्य Trainer कहीं न कहीं उस class room में बैठे हुए हमारे बच्चे होते हैं। 

बाल दिवस के अवसर पर हमने जो महसूस किया था वो आपसे साँझा किया आप भी अपने विचार जरूर दें। 

इसी के साथ बाल दिवस की ढे़रों बधाई । 

        ।। धन्यवाद।। 
 Happy Children's Day

Happy Children's Day

3cf8d063b62140081bff615378413644

SHABA TAJAMMUL

               बचपन

 उस दौर में भी एक हसीन पल था
जो बीत गया हमारा बचपन वो कल था 
कुछ न मिले तो कोई गम न था
मिल जाए तो वो खुशी कम न था
टिमटिमाता तारा भी Tom & Jerry से कम न थ
रात को छत पे सोना किसी सिनेमा हाल से कम न था
मिट्टी के खिलौनों में जो खुशियाँ मिलती थी
आज के Mobile phone से बढ़ के रहती थी
लड़ना, झगड़ना सबपे रहता था अपना ऐतबार
 मिलके एक-दूसरे से पूछते भी थे कितना मजा आया यार
Future और Past सब कुछ से थे अंजान
मिले जो खुशियाँ Present में वो ही थी अपनी जान
           
        यही हमारी बचपना थी जिसको हम जिये थे
            जिसमें अपार खुशियाँ मिलती थी। 

                 इसी के साथ आप सभी को 
                बाल दिवस की ढेर सारी बधाई। 

     Happy Children's Day

Happy Children's Day

3cf8d063b62140081bff615378413644

SHABA TAJAMMUL

जुड़ा जो किसी राधा का नाम कृष्ण से तो उसे प्रीत कहते हैं 
 दौड़े जो राधा मुरली की बाँसुरी के धुन पर तो उसे मनमीत कहते हैं 
अरे प्रेम तो मीरा ने भी ,गोपियाँ ने भी कान्हा से की थीं 
मगर दुनिया में राधे कृष्ण के प्रेम को ही हम रीत कहते हैं  राधे कृष्ण का प्रेम

राधे कृष्ण का प्रेम

3cf8d063b62140081bff615378413644

SHABA TAJAMMUL

मुझे दुनिया में माँ बाप ने लाया
मुझे माँ ने नौ महीने गर्भ में पाला
फिर जाके इस दुनिया का रूप दिखाया
मेरा उँगली पकड़ कर माँ बाप ने चलना सिखाया
पापा ने कंधों पर बैठा कर कहीं दूर तक सपना दिखाया
संस्कारों से परिचित कराते हुए माँ ने प्राथमिक शिक्षा दिया
बंधनों और रिश्तों को भी माँ ने निभाना सिखाया
इन सब से परिचित रहते हुए माँ क्या चाहती थी? 
            पापा क्या चाहते थे? 
वो चाहते थे कि हम एक ऐसे छत या ऐसे पौधें बनें
जिसके साएँ में हमसे बड़े छोटे सब मान- सम्मान, इज़्ज़त, प्यार भरा छाँव पा सकें। 
मेरे माँ बाप ने मुझ जैसे पौधे का निर्माण तो कर दिया
परंतु इस पौधे का ज्ञान रूपी शिक्षा के साथ वृद्धि और विकास करके एक परिपूर्ण पौधा सिर्फ और सिर्फ गुरुजन बनाते हैं।     
          मैं हृदय की गहराइयों से अपने सभी
           सर और मैम को शिक्षक दिवस की 
                     बधाई देती हूँ। 


                -SHABA TAJAMMUL

3cf8d063b62140081bff615378413644

SHABA TAJAMMUL

कोयलिया गाती थी, कलियाँ भी मुस्काती थी
रिमझिम-रिमझिम बारिश की फुहारें
लगती थीं कितनी मनभावन
वो सावन अपना सावन कहाँ गया वो सावन? 

कहाँ गयी वो कोयलिया? कलियाँ भी मुरझायी हैं
राह तके हैं नैना ऐ बदरा तेरी
बरस के तू कब है मन को लुभावन
वो सावन अपना सावन कहाँ गया वो सावन? 
  हमारे यहाँ सावन रूखा-सूखा कट रहा बिल्कुल कड़ाके की धूप के साथ। क्या आप सबका भी ऐसा ही सावन कट रहा? 🍥

हमारे यहाँ सावन रूखा-सूखा कट रहा बिल्कुल कड़ाके की धूप के साथ। क्या आप सबका भी ऐसा ही सावन कट रहा? 🍥

3cf8d063b62140081bff615378413644

SHABA TAJAMMUL

बेटियों के पर को भी उड़ान देकर तो देखो
इन्हें इनकी असल पहचान देकर तो देखो
करेंगी ये भी दुनिया जहान में तुम्हारा नाम रौशन
इन्हें इनके अधिकार देकर तो देखो यकीनन बेटियाँ लगातार हर क्षेत्र में नाम रौशन करने का काम करती आ रहीं हैं , कर रही हैं और आगे भी करती रहेंगी। जो लोग बेटी होने पर निराश होते हैं वो अपनी सोच को बदलें क्योंकि भविष्य में आपकी बेटी भी आपके मान-सम्मान को बढाने का कार्य करेगी। निश्चित तौर पर करेगी यदि आपके मन में उसके प्रति सोच विचार अच्छे हों।

यकीनन बेटियाँ लगातार हर क्षेत्र में नाम रौशन करने का काम करती आ रहीं हैं , कर रही हैं और आगे भी करती रहेंगी। जो लोग बेटी होने पर निराश होते हैं वो अपनी सोच को बदलें क्योंकि भविष्य में आपकी बेटी भी आपके मान-सम्मान को बढाने का कार्य करेगी। निश्चित तौर पर करेगी यदि आपके मन में उसके प्रति सोच विचार अच्छे हों।

3cf8d063b62140081bff615378413644

SHABA TAJAMMUL

इन दिनों तबियत से नासाद रहती हूँ मैं
फिर भी हौसलों से उड़ान भरती हूँ मैं
ऐसे हालात में अन्य कामों को दरकिनार रखा है मैंने
लेकिन ऐ कलम ऐसे में भी तेरी धार को बरकरार रखा है मैंने शारीरिक अस्वस्थता के कारण बेशक हम कोई कार्य नहीं करते लेकिन जब कलम चलती है तो वो सारे दर्द हम भूल जाते हैं क्योंकि कलम की धार को हम किसी भी परिस्थिति में नहीं रोक सकते।

शारीरिक अस्वस्थता के कारण बेशक हम कोई कार्य नहीं करते लेकिन जब कलम चलती है तो वो सारे दर्द हम भूल जाते हैं क्योंकि कलम की धार को हम किसी भी परिस्थिति में नहीं रोक सकते।

3cf8d063b62140081bff615378413644

SHABA TAJAMMUL

मेरी सूनी डगर को माँ मेरी सजा देती है। 
मेरी हर उलझनों को माँ मेरी सुलझा देती है। 
वो माँ ही तो है जो अपने हर गमों में भी, 
मुझको देख के माँ मेरी मुस्कुरा देती है। 
मेरी सूनी.................................... 
मेरी माँ माँगती है खुदा से दुआ, खुदा, 
 मेरे बच्चों को हमेशा सलामत रखना। 
मैं माँगती खुदा से दुआ या खुदा, 
जब तलक जीयूँ माँ का साया सलामत रखना। 
वो माँ ही तो है जो अपने हर दुखों को भी, 
मुझको देख के माँ मेरी छुपा लेती है। 
मेरी सूनी................................... 
मेरी माँ माँगती है खुदा से दुआ, 
या खुदा मेरे बच्चों को मेरी उम्र दे देना। 
मैं माँगती हूँ खुदा से दुआ या खुदा, 
मेरी माँ को मेरी उम्र दे देना। 
वो माँ ही तो है जो अपने हर दुखों में भी, 
मुझको देख के माँ मेरी मुस्कुरा देती है। 
मेरी सूनी..................................  समस्त जन को मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। 
#वोमाँहै #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi

समस्त जन को मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। #वोमाँहै #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi

3cf8d063b62140081bff615378413644

SHABA TAJAMMUL

यूँ ही हम पे कोई इल्जाम न होते
चाहत के मामले में हम अगर बदनाम न होते
तेरी मेरी जुदाई के चर्चे अब जहाँ में है
तू बेवफा न होता तो ये चर्चे सरेआम न होते

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile