Nojoto: Largest Storytelling Platform
drkumarshanu9199
  • 377Stories
  • 147Followers
  • 5.4KLove
    32.3KViews

Dr kumar Shanu

Human, Poet, Singer https://www.youtube.com/@drkumarshanu8241

  • Popular
  • Latest
  • Video
3d742cb00e8a83be5dc060ca54f26716

Dr kumar Shanu

यू सर्द रातो और तन्हाइओ के दरमिया
मोहब्बत कहा ।

गर है ये मोहब्बत तो 
तिजारत कहा ।

यू देखना सपने जुर्म नहीं
जुगनुओ की जगमगाहट से आती सोर नहीं
यू इंतजार किया उसका बहुत शानू
अब करते है प्यार बहुत ।

यू तो रंग बहुत है अपने
किस रंग को देखा है तुमने
उतना ही जाना है तुमने मुझे
जितना समझा है तुमने मुझे ।।

©Dr kumar Shanu #coldwinter #drksy
3d742cb00e8a83be5dc060ca54f26716

Dr kumar Shanu

घने कोहरे के दरमिया
रूबरू हुई थी दो तन्हाई
आखे बया कर रही थी
खमोस लब चुपचाप परे थे ।

यू इस्क ने ऐसा जकरा है दोनो को
वो कहते गए
शानू सुनते गए
इस अनछुए से एहसास के दरमिया
वो सिमट-ते गये
हम सवरते गए ।।

©Dr kumar Shanu #Foggy #drksy
3d742cb00e8a83be5dc060ca54f26716

Dr kumar Shanu

White बहुत दिलकस और जवान वो रात थी
कोहरे और धुंध की चादर लपेटे
बेहद खामोश सी मुलाक़ात थी ।

कुछ कहना था सायद उसे
फ़िर किस वजह से इतना नाराज़ थी ।

ये कम्बख्त वक्त ही नहीं गुजरता शानू
वर्ना जरूर उस दिन होने वाली
कुछ अनकही सी बात थी ।

हो ना हो आरजू फिर से मुलाकात थी
लरजते हुए लबो पे इकरार थी
बस एक और जुनून शानू
फ़िर मैं र्जरा और वो सारी कायनात थी ।।

©Dr kumar Shanu #GoodNight #drksy
3d742cb00e8a83be5dc060ca54f26716

Dr kumar Shanu

White यकीनन मोहब्बत हुई होगी 
वरना करता बरबाद खुद को कौन है 

जरूर मंजिल उसकी इबादत होगी
 वरना जुल्म करता खुद पे कौन है

 बेइनत्हा सी चाहत होगी 
वर्ना घुट घुट के मरता कौन है 

ये दिखावे और पैसे की दुनिया है शानू 
वरना गलतियो के बाद भी खुद को साबित
 सही करता कौन है

©Dr kumar Shanu #Sad_Status #drksy
3d742cb00e8a83be5dc060ca54f26716

Dr kumar Shanu

White यू कातिल भी मुस्कुराए
जब जब देखे ये चेहरे तुम्हारे

हर दूसरा चेहरा 
अपने आप से सरमा जाए

©Dr kumar Shanu #sad_quotes #drksy
3d742cb00e8a83be5dc060ca54f26716

Dr kumar Shanu

Unsplash मुकम्मल जहां मे इस्क ढूंढते हो
बरे बदकिस्मत हो शानू
तुम तो खुले आसमान में
बिना महखानो के झुमते हो

ये बात अलग है की
पाक मोहब्बत बनाई खुदा ने
लेकिन हुई किस से उसी इंसान से
जो झोपरो में रह के
माहलो का ख़्वाब देखते हैं

©Dr kumar Shanu #traveling #drksy
3d742cb00e8a83be5dc060ca54f26716

Dr kumar Shanu

Unsplash हसीं आती है जालिम तेरी बात पर
तेरी जज्बात पर
जिस-जिसको तुमने डुबोया है
कम्बख्त सभी तेरे दीवाने थे ।।

©Dr kumar Shanu #snow #drksy
3d742cb00e8a83be5dc060ca54f26716

Dr kumar Shanu

Unsplash सारा कुछ मेरे ही हिस्सै आई है
तरप
 इंतज़ार
 पाने की हसरत
देखने की आरजू 
छूने की ललक 
मेहसूस करने की ख्वाहिश 
दर्द 
अब इतना कुछ मिला है आपसे 
याद तो आओगे ही
 लाजमी है ।।

©Dr kumar Shanu #lovelife #drksy
3d742cb00e8a83be5dc060ca54f26716

Dr kumar Shanu

Unsplash सुबह हो जाती है महकसो की भी कभी
जो रात हमने गुजारी 
उसकी सुबह कभी नहीं ।

©Dr kumar Shanu #leafbook #drksy
3d742cb00e8a83be5dc060ca54f26716

Dr kumar Shanu

हर सैय मैं तुम
जज्बात में तुम
उभरते हुए बिचार में तुम
तुम्हें ही ढूंढा था
तुम्हें ही पया हु

मै बुरा सही
तुम सबके प्यारे हो
मुझे परवा नहीं किसी की
तुम्हरी करता हूँ
गुजरे नहीं है अव 36 घंटे भी
हालात बहुत बुरे हैं अपने
होगे तुम बहुत के सपने
लग रहे तो सिर्फ हमारे अपने

30 सालो में मै तन्हा रहा
पाया तुमने मुझे
काहा काहा ना ढूंढा तुम्हें
इस गली उस नगर चौराहे पर
क्या हाय लिखु तुम पर
ये शब्द काम पर जायेंगे
मैं कुछ नहीं कह सकता
लेकिन मुस्किल है सच मी जीना तुम्हारे बिना
मांग लो जान दे दूंगा
तुम जो कहो वो भी  कर दूंगा

सेना अधिकारी हु ना
जिद्दी बारा हू
तुम भी ऑफिसर की बेटी हो
जिद तुम्हें वभी विरासत में मिली होगी
लेकिन इस जहद्दोजाहद मे
इस दिल का क्या करे
जो सिर्फ तुम्हारी उम्मीद लगाए बैठा है

नहीं आती मुझे इम्प्रेस करने
क्या कहु क्या करू
चांद तोर के लाना
तारो से बात करना

कोसिस करूंगा
लेकिन सिर्फ तुम्हारा हाय हो कर रहूंगा...
सिर्फ तुम्हारा हाय हो कर रहूंगा...

©Dr kumar Shanu #HappyRoseDay #drksy
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile