Nojoto: Largest Storytelling Platform
adityamishra7261
  • 33Stories
  • 369Followers
  • 611Love
    7.8KViews

Aditya Mishra 'mukhtalif'

दिल के अलफाजों को काफ़िए में कह जाता हूं आदमी तो आम ही हूं कभी कभी शायर बन जाता हूं

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
3d8502a0b60b00ed871c1b39a1fc63ce

Aditya Mishra 'mukhtalif'

जो लोग रातों में सोना भूल जाते है
वही फिर सपने संजोना भूल जाते है

जिनसे सब कुछ छीन लेती हैं ये ज़ालिम दुनिया
वही लोग पाकर फिर खोना भूल जाते है

बोहत मज़बूत बनने की कोशिश में 
अक्सर हमारे लड़के रोना भूल जाते है

जो खुशी के नगमों में ही मशगूल रह जाते है
वही शायर दर्द के लफ्जों को पिरोना भूल जाते है

जिन्हे झूठी हंसी हंसने से ही फुर्सत नही मिलती
वही ' मुख्तलिफ ' लोग आंखे भिगोना भूल जाते है

©Aditya Mishra 'mukhtalif' #शायरी 
#writing  POOJA UDESHI Aliya Siddiqui Ruchika

शायरी writing POOJA UDESHI Aliya Siddiqui Ruchika

8 Love

3d8502a0b60b00ed871c1b39a1fc63ce

Aditya Mishra 'mukhtalif'

अपनी इंसानियत को बेज़ार नही कर सकता
मैं हंस कर किसी पे वार नही कर सकता

मुमकिन है की तुम वापस लौट आओ 
पर इस मोड़ पे तुम्हारा और इंतजार नही कर सकता

 पनप रही है एक दास्तान मेरे भीतर मगर 
लाचारी ये है की इकरार नही कर सकता

कुछ मत मांगना  इस वक्त मुझसे तुम
इस वक्त मैं इनकार नहीं कर सकता

अभी हवस भरी है बस नफस नफस में मेरे
मैं किसी से भी प्यार नही कर सकता

और कर भी लिया इश्क अगर तन्हाइयों के दबाव में 
तो फिर बेशुमार नही कर सकता

अब तक की ज़िंदगी में इतने धोखे खाए हैं ' मुख्तलिफ '
की चाह कर भी किसी पे ऐतबार नही कर सकता

©Aditya Mishra 'mukhtalif' #Drown  Aliya Siddiqui Pooja Udeshi #MyThoughts

#Drown Aliya Siddiqui Pooja Udeshi #MyThoughts #शायरी

22 Love

3d8502a0b60b00ed871c1b39a1fc63ce

Aditya Mishra 'mukhtalif'

Mid night thoughts

©Aditya Mishra 'mukhtalif' #midnightthoughts
3d8502a0b60b00ed871c1b39a1fc63ce

Aditya Mishra 'mukhtalif'

जब हम आख़िरी बार मिले थे एक दूसरे को भुलाने के लिए
संजोई यादों को मिटाने के लिए
एक दूसरे को तोहमतो से बचाने के लिए 

पर दिल कब देखता है ज़माने की हकीकत 
वो कहा समझता है वक्त की नज़ाकत 
वो तो बस देखता है हमनाशी की सोहबत 

इसीलिए पहुंच जाता है सारे मयार तोड़ कर अपने हमनफज
से मिलने के लिए 

याद है वो दिन जब इस दिल ने एक बार फिर बगावत की थी तुमसे मिलने के लिए 

याद है ••••••

©Aditya Mishra 'mukhtalif' #prompt #शायरी
3d8502a0b60b00ed871c1b39a1fc63ce

Aditya Mishra 'mukhtalif'

16 Bookings

3d8502a0b60b00ed871c1b39a1fc63ce

Aditya Mishra 'mukhtalif'

खुद्दारी को ताख पे रखना पड़ता है दौलत कमाने के लिए
मन को स्याह करना पड़ता है गम की रंगत छुपाने के लिए

वो एक हसी का चित्र जो ज़ेहन से मिटता ही नहीं
पूरी जिंदगी भी कम है उसकी सूरत भुलाने के लिए

©Aditya Mishra 'mukhtalif' #मेरेएहसास #Nojoto #नोजोटो 

#MereKhayaal
3d8502a0b60b00ed871c1b39a1fc63ce

Aditya Mishra 'mukhtalif'

चांद तारो से भी सीखने को ये सार मिलता है
अंधेरा हो तो रोशनी का व्यापार चलता है

मुफलिसी में जीने के लिए भी पहचान होनी चाहिए
आसानी से कहा शहर में उधार मिलता है

आंखों से बस इशारों में बात होती है 
ऐसी जगहों पे बिछड़ा यार मिलता है

बात करने को ज़माना है फिर भी तन्हा रहता हूं
हर एक से कहा अपना भी मयार मिलता है 

कहते हो तुम इश्क़ जिसे एक मतलब का व्यवहार है
झूठे ज़मानों में कहा सच्चा प्यार मिलता है

पन्नों पर बस हाकिम के कसीदे छपे रहते है
पढ़ने को कहा अब अख़बार मिलता है

अपने गम पर खुद ही रोना पड़ता है
दुख बाटने को कहा गमगुसार मिलता है

©Aditya Mishra 'mukhtalif' #नोजोटो #Nojoto #शायरी #Zindagi 

#Reality 

#OneSeason
3d8502a0b60b00ed871c1b39a1fc63ce

Aditya Mishra 'mukhtalif'

सोच भले ही खराब हो पर कपड़े अच्छे पहनना
यहां लिबास से लोग शकसियत का अंदाज़ा लगाते है

©Aditya Mishra 'mukhtalif' #Messageoftheday be real 🙏

#Messageoftheday be real 🙏

10 Love

3d8502a0b60b00ed871c1b39a1fc63ce

Aditya Mishra 'mukhtalif'

#fightagainstcorona 

#TogetherUs
3d8502a0b60b00ed871c1b39a1fc63ce

Aditya Mishra 'mukhtalif'

ज़िन्दगी वबा की गिरफ्त में है
उम्मीद खौफ से शिकस्त में है 


माना की ये मौसम है पतझड़ का 
पर कुछ पत्ते अभी भी दरख़्त पे है।।

©Aditya Mishra 'mukhtalif' #Corona_Lockdown_Rush
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile