Nojoto: Largest Storytelling Platform
nikitaanand7831
  • 10Stories
  • 1.0KFollowers
  • 11.9KLove
    84.8KViews

Misha Anand

I have no ..... _Special talent I am only___.... passionately curious wish me on🥳🎂🍫🎂🥳 6th September

https://instagram.com/misha.anand?igshid=Mzc0YWU1OWY=

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
3da5268ce02687ea1af33d0a03547b22

Misha Anand

White एक वो दिन था जब मैं भी शहरों को देखना चाहता था
 अपनों से दूर होकर सारे सपनों को जीना चाहता था 
अनजान था इस बात से,
सपनों के पीछे भागते - भागते अपने कहीं दूर छूट जायेंगे"!!
🥺🥺

©Misha Anand living away from home #शहरीजीवनशैली  Anshu writer  Sethi Ji  Dr Ashish Vats  Srk writes  ✍️अजनबी✍️  shayari on life

living away from home #शहरीजीवनशैली Anshu writer Sethi Ji Dr Ashish Vats Srk writes ✍️अजनबी✍️ shayari on life

3da5268ce02687ea1af33d0a03547b22

Misha Anand

🎶कहानियों की कोई अंतिम छोर नहीं होती तब तक,
जब तक की ज़िंदगी आख़िरी सांसें ना गिन रही हो...😢
पर आसूंओं का क़िरदार कभी ख़त्म नहीं होता,
चाहे गमों की कितनी हीं खड़ी अंबार हो,
चाहे खुशियों की खिलखिलाहट हीं क्यूं ना ,😀
गूंजती इस जहां में हो...❤️
सारे रिश्ते नाते सब वक्त-बेवक्त छूटते जाते है...🥺
पर यादें कैसी भी हो,वो हमारा साथ कभी नहीं छोड़ती...✨
ज़िंदगी एक कहानी बन जाती है,🦋
पूरा flash back जब ये ज़िंदगी हमें दिखाती है,
तब एक बात अच्छे से समझाती है...💙
खुशियां हो या हो अपार गम...🫥
रिश्ते हो या हो उससे जुड़ी कितनी हीं यादें...💛
ये सब हीं तो होते है एक अपने...❤️
क्यूंकि लोग तो हाथ भी छोड़ जाते है और साथ भी...🎶
🖤🖤

©Misha Anand
  #story #nozotohindi #nozotofamily  Sethi Ji अं_से_अंशुमान Sudha Tripathi Omi Sharma दुर्लभ "दर्शन"

#story #nozotohindi #nozotofamily Sethi Ji अं_से_अंशुमान Sudha Tripathi Omi Sharma दुर्लभ "दर्शन"

3da5268ce02687ea1af33d0a03547b22

Misha Anand

🎶मन को खूब मनाने की बेतहाशा कोशिशों में मैं लगी थी...💙
इस बार उसका दिल ना दुखे मेरी वज़ह से ये सोच कर,😮‍💨
 मैं विरह की घुट पी रही थी...🥺
 पर किसे खबर थी,❤️
 वो अफ़शाने, ढेरों काम तुम्हारे ये छोड़, ✨
 तुम भी मेरे ही दिलों की बात समझने में लगे थे...🥰
 हम दोनो एक संग रहे इसी नाकाम कोशिशों में लगे थे...🧿
 पर अंत में तुम्हारी कोशिशें रंग लायी...😌
 मुझे तुम्हारे संग लाई...🎶🫠
❤️❤️

©Misha Anand
  #Marriage #nozotoEnglish #nozotohindi ohindi  vinodsaini Sethi Ji अं_से_अंशुमान दुर्लभ "दर्शन" Ankit verma 'utkarsh'

#Marriage #nozotoEnglish #nozotohindi ohindi vinodsaini Sethi Ji अं_से_अंशुमान दुर्लभ "दर्शन" Ankit verma 'utkarsh'

3da5268ce02687ea1af33d0a03547b22

Misha Anand

🎶इश्क़ है ग़र जो, तो इज़हार करने में क्यूं करते इतनी देर हो...🌹
मुझे तुमसे बेइंतहां मोहब्बत है,किस भाषा में समझाऊं इस बात को...🥺
जो तुम जैसा कोई मिल जाए इस मतलबी दुनियां में...😊
एक ऐसा आशि़क जिससे रोशन हो जाए ज़िंदगी का हर एक कोना..✨
उसे इस ज़िंदगी से और क्या हीं मांगने की ख्वाहिशात हो...🎶😘
🧿 i love u Maysha 🧿
❤️🫶❤️

©Misha Anand
  #happyProposeDay #nozotohindi #nozotoEnglish #nozotofamily #nozotolove  An_se_Anshuman Sethi Ji –Varsha Shukla दुर्लभ "दर्शन" vinodsaini

#happyProposeDay #nozotohindi #nozotoEnglish #nozotofamily #nozotolove An_se_Anshuman Sethi Ji –Varsha Shukla दुर्लभ "दर्शन" vinodsaini

3da5268ce02687ea1af33d0a03547b22

Misha Anand

🎶जो तन मन से खुद को समर्पित कर चुकी है तुम्हें
उससे तुम पूछते हो की...🥺
तुम साथ मेरे चल पाओगी क्या ??😮‍💨
तुम्हारे इश्क़ में मैं पल पल मरती हूं...😣
तुम्हें क्या लगता है की कभी कभी दर्द मिलने से मैं डर जाऊंगी...❤️‍🩹
तुम कहते हो की इश्क़ के मौसम सर्द रहते है...🥶
जी नहीं जनाब...!!
इश्क़ के मौसम तो नम रहते है, जो इन अश्कों से फुट फुट कर निकलते है...🥺
चलो ठीक है मैं उन दिनों में भी मुस्कुरा लूंगी..🙂
पर जब उदासी को मौन का मुखौटा मैं ओढ़ा लूंगी...😐
और एक दिन जब बर्दास्त से बाहर होगा सब कुछ
मैं चिल्ला चिल्ला कर रोऊंगी, मैं ज़िंदगी से भी जब हार जाऊंगी...😥
तो तुम मुझे संभाल पाओगे क्या??❣️
मैं तुमसे जुड़े सारे रिश्ते- नाते निभा लूंगी..🫶
o mere hero,
ये जानते हुए की तुम किसी और के हो...💔
फिर भी मैं तुमसे एकतरफा इश्क़ निभाती रही,और हमेशा निभाती भी रहूंगी...❤️
और तुम पूछते हो की मैं वफादार रह पाऊंगी क्या..??
जब callon पर हम लड़ेंगे तब phone करके मैं मनाऊंगी या नहीं
पता नहीं...😔
पर उस वक्त भी तुम्हारी खुशी के लिए उस भगवान से प्रार्थना जरूर करूंगी...🙏
शायद इस बार तुम मुझे समझोगे...😔
इस झूठी आस में वो पहली बार का टूटना याद जरूर करूंगी...🎶
💔💔

©Misha Anand
  #nozotohindi #nozotoEnglish #nozotofamily #nozotoloveshayari  Sethi Ji vinodsaini दुर्लभ "दर्शन" Omi Sharma अल्फ़ाज़

#nozotohindi #nozotoEnglish #nozotofamily #nozotoloveshayari Sethi Ji vinodsaini दुर्लभ "दर्शन" Omi Sharma अल्फ़ाज़

3da5268ce02687ea1af33d0a03547b22

Misha Anand

ढेरों लड़ाईयों के बाद वो मिला था मुझसे...🥹
वक्त तेज़ रफ़्तार लिए भागा हीं जा रहा था...⏱️
रोक लूं उस पल को ऐसा ख्याल मुझे बेचैन किए जा रहा था...😮‍💨
मैं उसके साथ थी, पर डूबी कहीं दूर किसी गहरी सोच में थी...😟
वो शायद समझ रहा था मेरी बेचैनी को,मेरी कश्मकश को...😣
इसलिए उलझा रहा था मुझे अपनी प्यारी प्यारी बातों में...🧿
वो कहता उसे मेरी जुल्फों की खुशबू खूब भाती है...❤️
वो डूबा रहे मुझमें और मैं उसे निहारूं...😍
उसके माथे को चूम उसके जज़्बातों को समझूं...🫶
वो मुस्कुराए मैं खूब खिलखिलाऊं...😄
उसकी गंदी जोक पे भी मैं ज़ोर ज़ोर की ठहाके लगाऊं...😆
वो इस रिश्ते में यही चाहता था, 🫂
पर शायद हमारी किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था...💔
अंत में वक्त न रुका पर हमारी कहानी हमेशा के लिए रुक गई 🥺
💔💔

©Misha Anand
  #waqtaurjazbat #nozotohindi #nozotoshayari #nozotoapp
3da5268ce02687ea1af33d0a03547b22

Misha Anand

✨रात से रिश्ता ना रखो, रखो आसमां के उन सितारों से...🌟
क्यूंकि सितारों भरी रात और सर्द हवाएं का साथ ...🫶
आसमां में छाए अंधियारे को रोशनी की एहसास कराते है...⭐
उलझनों की बेड़ी जब जकड़ लेती है उम्मीदों की कड़ी हाथ मिलाती है...🫰
तब जाकर एक नई सुबह सुंदर ख्यालों की सौगात दे जाती है...✨
❤️🦋❤️
🎶रात से रिश्ता ना रखो, रखो आसमां के उन सितारों से...🌟
क्योंकि जब सितारों भरी रात हो और सर्द हवाएं का साथ हो..🫶
आसमां में छाया अंधियारे को रौशनी का एहसास हो...✨
उलझनों की बेड़ी जब जकड़ी हो, उम्मीदों की कड़ी का साथ हो...🤝
तब जाकर वो रातें करती एक नई सुबह की आगाज़ हैं ...🎶
❤️🦋❤️
in two different ways bt meaning similar🫡

©Misha Anand
  #darknesstolight #3rd day of strike

#darknesstolight #3rd day of strike

3da5268ce02687ea1af33d0a03547b22

Misha Anand

🎶ज़िंदगी लंबी है या छोटी पता नहीं...😮‍💨
पर हर एक लम्हें में तुम्हारा साथ चाहिए...🫂
अगर तुम छोड़ना चाहो मेरा हाथ...💔
तो बिना कुछ सोचे अपनी मन की सुनना...🥺
ये जो दिल है न वो अब तुम्हारा हो चुका है...🥹
तो मेरी अंतिम सांस में मुझे अपनी बांहों में समेट लेना...🫶
मेरे उस अंतिम क्षण में मुझे बेहिसाब प्यार देना...🎶🫥
❤️❤️

©Misha Anand
  #love
3da5268ce02687ea1af33d0a03547b22

Misha Anand

#your best friend

#your best friend

3da5268ce02687ea1af33d0a03547b22

Misha Anand

# your bestiee#mere Dil ki awaaz

# your bestieemere Dil ki awaaz

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile