Nojoto: Largest Storytelling Platform
nikitaanand7831
  • 401Stories
  • 1.0KFollowers
  • 11.9KLove
    84.8KViews

Misha Anand

I have no ..... _Special talent I am only___.... passionately curious wish me on🥳🎂🍫🎂🥳 6th September

https://instagram.com/misha.anand?igshid=Mzc0YWU1OWY=

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
3da5268ce02687ea1af33d0a03547b22

Misha Anand

🎶कहानियों की कोई अंतिम छोर नहीं होती तब तक,
जब तक की ज़िंदगी आख़िरी सांसें ना गिन रही हो...😢
पर आसूंओं का क़िरदार कभी ख़त्म नहीं होता,
चाहे गमों की कितनी हीं खड़ी अंबार हो,
चाहे खुशियों की खिलखिलाहट हीं क्यूं ना ,😀
गूंजती इस जहां में हो...❤️
सारे रिश्ते नाते सब वक्त-बेवक्त छूटते जाते है...🥺
पर यादें कैसी भी हो,वो हमारा साथ कभी नहीं छोड़ती...✨
ज़िंदगी एक कहानी बन जाती है,🦋
पूरा flash back जब ये ज़िंदगी हमें दिखाती है,
तब एक बात अच्छे से समझाती है...💙
खुशियां हो या हो अपार गम...🫥
रिश्ते हो या हो उससे जुड़ी कितनी हीं यादें...💛
ये सब हीं तो होते है एक अपने...❤️
क्यूंकि लोग तो हाथ भी छोड़ जाते है और साथ भी...🎶
🖤🖤

©Misha Anand
  #story #nozotohindi #nozotofamily  Sethi Ji अं_से_अंशुमान Sudha Tripathi Omi Sharma दुर्लभ "दर्शन"

#story #nozotohindi #nozotofamily Sethi Ji अं_से_अंशुमान Sudha Tripathi Omi Sharma दुर्लभ "दर्शन"

3da5268ce02687ea1af33d0a03547b22

Misha Anand

🎶मन को खूब मनाने की बेतहाशा कोशिशों में मैं लगी थी...💙
इस बार उसका दिल ना दुखे मेरी वज़ह से ये सोच कर,😮‍💨
 मैं विरह की घुट पी रही थी...🥺
 पर किसे खबर थी,❤️
 वो अफ़शाने, ढेरों काम तुम्हारे ये छोड़, ✨
 तुम भी मेरे ही दिलों की बात समझने में लगे थे...🥰
 हम दोनो एक संग रहे इसी नाकाम कोशिशों में लगे थे...🧿
 पर अंत में तुम्हारी कोशिशें रंग लायी...😌
 मुझे तुम्हारे संग लाई...🎶🫠
❤️❤️

©Misha Anand
  #Marriage #nozotoEnglish #nozotohindi ohindi  vinodsaini Sethi Ji अं_से_अंशुमान दुर्लभ "दर्शन" Ankit verma 'utkarsh'

#Marriage #nozotoEnglish #nozotohindi ohindi vinodsaini Sethi Ji अं_से_अंशुमान दुर्लभ "दर्शन" Ankit verma 'utkarsh'

3da5268ce02687ea1af33d0a03547b22

Misha Anand

🎶इश्क़ है ग़र जो, तो इज़हार करने में क्यूं करते इतनी देर हो...🌹
मुझे तुमसे बेइंतहां मोहब्बत है,किस भाषा में समझाऊं इस बात को...🥺
जो तुम जैसा कोई मिल जाए इस मतलबी दुनियां में...😊
एक ऐसा आशि़क जिससे रोशन हो जाए ज़िंदगी का हर एक कोना..✨
उसे इस ज़िंदगी से और क्या हीं मांगने की ख्वाहिशात हो...🎶😘
🧿 i love u Maysha 🧿
❤️🫶❤️

©Misha Anand
  #happyProposeDay #nozotohindi #nozotoEnglish #nozotofamily #nozotolove  An_se_Anshuman Sethi Ji –Varsha Shukla दुर्लभ "दर्शन" vinodsaini

#happyProposeDay #nozotohindi #nozotoEnglish #nozotofamily #nozotolove An_se_Anshuman Sethi Ji –Varsha Shukla दुर्लभ "दर्शन" vinodsaini

3da5268ce02687ea1af33d0a03547b22

Misha Anand

🎶जो तन मन से खुद को समर्पित कर चुकी है तुम्हें
उससे तुम पूछते हो की...🥺
तुम साथ मेरे चल पाओगी क्या ??😮‍💨
तुम्हारे इश्क़ में मैं पल पल मरती हूं...😣
तुम्हें क्या लगता है की कभी कभी दर्द मिलने से मैं डर जाऊंगी...❤️‍🩹
तुम कहते हो की इश्क़ के मौसम सर्द रहते है...🥶
जी नहीं जनाब...!!
इश्क़ के मौसम तो नम रहते है, जो इन अश्कों से फुट फुट कर निकलते है...🥺
चलो ठीक है मैं उन दिनों में भी मुस्कुरा लूंगी..🙂
पर जब उदासी को मौन का मुखौटा मैं ओढ़ा लूंगी...😐
और एक दिन जब बर्दास्त से बाहर होगा सब कुछ
मैं चिल्ला चिल्ला कर रोऊंगी, मैं ज़िंदगी से भी जब हार जाऊंगी...😥
तो तुम मुझे संभाल पाओगे क्या??❣️
मैं तुमसे जुड़े सारे रिश्ते- नाते निभा लूंगी..🫶
o mere hero,
ये जानते हुए की तुम किसी और के हो...💔
फिर भी मैं तुमसे एकतरफा इश्क़ निभाती रही,और हमेशा निभाती भी रहूंगी...❤️
और तुम पूछते हो की मैं वफादार रह पाऊंगी क्या..??
जब callon पर हम लड़ेंगे तब phone करके मैं मनाऊंगी या नहीं
पता नहीं...😔
पर उस वक्त भी तुम्हारी खुशी के लिए उस भगवान से प्रार्थना जरूर करूंगी...🙏
शायद इस बार तुम मुझे समझोगे...😔
इस झूठी आस में वो पहली बार का टूटना याद जरूर करूंगी...🎶
💔💔

©Misha Anand
  #nozotohindi #nozotoEnglish #nozotofamily #nozotoloveshayari  Sethi Ji vinodsaini दुर्लभ "दर्शन" Omi Sharma अल्फ़ाज़

#nozotohindi #nozotoEnglish #nozotofamily #nozotoloveshayari Sethi Ji vinodsaini दुर्लभ "दर्शन" Omi Sharma अल्फ़ाज़

3da5268ce02687ea1af33d0a03547b22

Misha Anand

ढेरों लड़ाईयों के बाद वो मिला था मुझसे...🥹
वक्त तेज़ रफ़्तार लिए भागा हीं जा रहा था...⏱️
रोक लूं उस पल को ऐसा ख्याल मुझे बेचैन किए जा रहा था...😮‍💨
मैं उसके साथ थी, पर डूबी कहीं दूर किसी गहरी सोच में थी...😟
वो शायद समझ रहा था मेरी बेचैनी को,मेरी कश्मकश को...😣
इसलिए उलझा रहा था मुझे अपनी प्यारी प्यारी बातों में...🧿
वो कहता उसे मेरी जुल्फों की खुशबू खूब भाती है...❤️
वो डूबा रहे मुझमें और मैं उसे निहारूं...😍
उसके माथे को चूम उसके जज़्बातों को समझूं...🫶
वो मुस्कुराए मैं खूब खिलखिलाऊं...😄
उसकी गंदी जोक पे भी मैं ज़ोर ज़ोर की ठहाके लगाऊं...😆
वो इस रिश्ते में यही चाहता था, 🫂
पर शायद हमारी किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था...💔
अंत में वक्त न रुका पर हमारी कहानी हमेशा के लिए रुक गई 🥺
💔💔

©Misha Anand
  #waqtaurjazbat #nozotohindi #nozotoshayari #nozotoapp
3da5268ce02687ea1af33d0a03547b22

Misha Anand

✨रात से रिश्ता ना रखो, रखो आसमां के उन सितारों से...🌟
क्यूंकि सितारों भरी रात और सर्द हवाएं का साथ ...🫶
आसमां में छाए अंधियारे को रोशनी की एहसास कराते है...⭐
उलझनों की बेड़ी जब जकड़ लेती है उम्मीदों की कड़ी हाथ मिलाती है...🫰
तब जाकर एक नई सुबह सुंदर ख्यालों की सौगात दे जाती है...✨
❤️🦋❤️
🎶रात से रिश्ता ना रखो, रखो आसमां के उन सितारों से...🌟
क्योंकि जब सितारों भरी रात हो और सर्द हवाएं का साथ हो..🫶
आसमां में छाया अंधियारे को रौशनी का एहसास हो...✨
उलझनों की बेड़ी जब जकड़ी हो, उम्मीदों की कड़ी का साथ हो...🤝
तब जाकर वो रातें करती एक नई सुबह की आगाज़ हैं ...🎶
❤️🦋❤️
in two different ways bt meaning similar🫡

©Misha Anand
  #darknesstolight #3rd day of strike

#darknesstolight #3rd day of strike

3da5268ce02687ea1af33d0a03547b22

Misha Anand

🎶ज़िंदगी लंबी है या छोटी पता नहीं...😮‍💨
पर हर एक लम्हें में तुम्हारा साथ चाहिए...🫂
अगर तुम छोड़ना चाहो मेरा हाथ...💔
तो बिना कुछ सोचे अपनी मन की सुनना...🥺
ये जो दिल है न वो अब तुम्हारा हो चुका है...🥹
तो मेरी अंतिम सांस में मुझे अपनी बांहों में समेट लेना...🫶
मेरे उस अंतिम क्षण में मुझे बेहिसाब प्यार देना...🎶🫥
❤️❤️

©Misha Anand
  #love
3da5268ce02687ea1af33d0a03547b22

Misha Anand

#your best friend

#your best friend

3da5268ce02687ea1af33d0a03547b22

Misha Anand

# your bestiee#mere Dil ki awaaz

# your bestieemere Dil ki awaaz

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile