Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser8470028140
  • 23Stories
  • 15Followers
  • 157Love
    5.7KViews

मैं आज़ाद हू

😁

  • Popular
  • Latest
  • Video
3dabfa1c660d73890d56cf55985a93cb

मैं आज़ाद हू

देख रहे हो, देख के भी अंजान बन रही है, सब जानते हुए भी नादन बन रही है।
 
नितेश पटेल
(आज़ाद)

3dabfa1c660d73890d56cf55985a93cb

मैं आज़ाद हू

"कहां जाऊ मैं"
वो कातिल टूटे हुए दिल में खून से सने हुए अरमानो को पैरों से कुचल कर देख रही है,
और  उस दर्द से करहा रहा आशिक रो कर,बिलख कर कह रहा है,
"कहां जाऊ मैं" शतीर है वो,
"कहां जाऊ मैं" कातिल है वो,
कातिल है वो जिसने मेरे अरमानो का खून कर दिया,
बदनसीब है वो जिसने मेरे सपनों को चूर-चूर कर दिया,
"कहां जाऊ मैं" अपने खून से सने हुए दिल को लेकर,
"कहां जाऊ मैं"अपने बिखरे हुए अरमानो को साथ लेकर,
ये तो दिल है साहब इस का ना कोई जज है, ना कोई वकील, ना ही कोई पुलिस.
"कहां जाऊ मैं"

नितेश पटेल
(आज़ाद)

3dabfa1c660d73890d56cf55985a93cb

मैं आज़ाद हू

घर से बाहार रहता हूं, जब भी बर्तन धोने का समय आता है, तो जब भी उनके पास जाता हूं, तो मुझे देख कर खुश हो जाते हैं,
देख के मुझे सब कहते हैं,
देखो वो आगया,
अब वो मसीहा बन के आयेगा, आंखों में चमक और  अपने चेहरे में थोड़ा मुस्कान लाएगा,
बैठ के आराम से पहले अपने फोन से गाना चलाएगा, फिर हमको सुनाएगा,
अपने सावले हाथो से हमपे पानी डालेगा,
 हमको साबुन लगायेगा, फिर अपने हाथो से सहलायेगा,पानी में धोके हमको नहलाएगा, 
हमको चमका के रख के चला जाएगा,
देखो वो आगया.
नितेश पटेल
(आज़ाद)

3dabfa1c660d73890d56cf55985a93cb

मैं आज़ाद हू

तुझे जान जाते तो काश दिल ना लगाते,
अपनी छोटी सी दिल की झोपड़ी को
 सपनों  के फूलो से ना सजाते,अगर
तेरे बेवफाई को जान जाते, 
 तो हरदम आँसू न बहाते.

 नितेश पटेल
(आज़ाद) तुझे जान जाते काश...
#तुझेजानजाते #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi

तुझे जान जाते काश... #तुझेजानजाते #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi

3dabfa1c660d73890d56cf55985a93cb

मैं आज़ाद हू

पहले कभी ऐसा ना हुआ, ना हुआ करता था,
कहाँ किसी का मन मेरे मन को छुआ करता था,
 जब से मिले हो दिल के अँधेरे कोने में रोशनी सी हो गई है, पहले कहाँ ऐसे रोशन हुआ करता था, जब से मिले हो, अब तो ख्यालो में भी तुम हो, 
पहले तो अपने ही ख्यालो में अकेले घुमा करता था.
नितेश पटेल
(आज़ाद)

3dabfa1c660d73890d56cf55985a93cb

मैं आज़ाद हू

आदमी मजबूर है, तभी तो अपनो से कहीं दूर है,
अपनों का सपना पूरा करने के लिए घर से निकलना जरूर है, 
बस आशीर्वाद है मां बाप का, सर पर हाथ रख दे तो लगता है खुदा की नूर है
हमेशा साथ है उनका इसी बात का तो गुरुर है, 

  नितेश पटेल
(आज़ाद)



 आदमी मजबूर है...
#आदमीमजबूरहै #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi

आदमी मजबूर है... #आदमीमजबूरहै #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi

3dabfa1c660d73890d56cf55985a93cb

मैं आज़ाद हू

मुश्किल तो ये है ,कि मैं उसके प्यार का कानून बना बैठा हु, वो इस दिल की कातिल है पर नादान बनी बैठी है, 
कभी हमारे दिल के पास नहीं रहती,
देखती है मगर बात नहीं करती,
घटना स्थल पर पहुँचती है,
मगर वारदात को अंजाम नहीं करती,
 
नितेश पटेल
(आज़ाद)
 मुश्किल तो ये है...
#मुश्किलतोयेहै #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi

मुश्किल तो ये है... #मुश्किलतोयेहै #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi

3dabfa1c660d73890d56cf55985a93cb

मैं आज़ाद हू

मुश्किल तो ये है ,कि मैं उसके प्यार का कानून बना बैठा हु, वो इस दिल की कातिल है पर नादान बनी बैठी है, 
कभी हमारे दिल के पास नहीं रहती,
देखती है मगर बात नहीं करती,
घटना स्थल पर पहुँचती है,
मगर वारदात को अंजाम नहीं करती,
 
नितेश पटेल
(आज़ाद)
 मुश्किल तो ये है...
#मुश्किलतोयेहै #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi

मुश्किल तो ये है... #मुश्किलतोयेहै #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi

3dabfa1c660d73890d56cf55985a93cb

मैं आज़ाद हू

खुश रहना सिखो यारो, ना सोचो की जिंदगी एक सजा है, 
मुश्किलों से लड़कर जिने का ही एक अलग मजा  है,
ना पुछो की बिना  कारण के हंसने की भी क्या वजह है, 
बस खुश रहना सिखो यारो, जिने का तरिका सीखने में भी एक अलग ही मजा है .
           
   नितेश पटेल
 (आज़ाद) ख़ुश रहना सीखो यारो,
इस क्षण भंगुर जीवन में...
#ख़ुशरहना #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi

ख़ुश रहना सीखो यारो, इस क्षण भंगुर जीवन में... #ख़ुशरहना #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi

3dabfa1c660d73890d56cf55985a93cb

मैं आज़ाद हू

साथ रह कर भी कैसी जुदाई है, जुदा कर दूंगा तुम्हें,
आज कलम उठाई है तो लिख दुंगा तुम्हें,
अपने मन की स्याही से जिंदगी के उन खाली पन्नो को भर दूंगा,
जिसने तुझे मुझसे मिलने के लिए तरसाया है,
उसे पिंजरे में कैद और आजाद कर दूंगा तुम्हें.

 नितेश पटेल
(आज़ाद)  #secondquote
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile