Nojoto: Largest Storytelling Platform
itspankaj4920
  • 590Stories
  • 15Followers
  • 5.1KLove
    382Views

dilbechara466

✍ Bandeya

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
3dbe2db4a4dbff9037763d272e0bfd67

dilbechara466

तुझे खोकर बस 
तुझे ही नहीं खोया है मैंने
वो मोहब्बत भी खोई है जो 
सिर्फ़ मेरा था वो शख्स खोया है 
जो मेरा गुमान था, जिसमें मेरी जान थी 
वो मुस्कुराहट खोई है जो मेरे लबों पर 
तुमने लेकर आई थी 
वो वादे टूटे हैं जिसे 
हर हाल में मुझे निभानी थी 
वो हाथ छूटे हैं
जिसके साथ मुझे जिंदगी बितानी थी
वो कहानी अधूरी रह गई 
जिसे हमनें पूरी करने की  ठानी थी

©dilbechara466 #rain
3dbe2db4a4dbff9037763d272e0bfd67

dilbechara466

कौन हो तुम मेरे 
कैसा रिश्ता है तुम्हारा और मेरा 
क्यूँ तुम बिन बोलूँ तो 
जुबां ख़ामोश सी हो जाती है 
क्यूँ तुम बिन हँसूं तो 
आँखें आँसू से भर जाती है 
क्यूँ तुम बिन चलूँ तो 
कदम थम से जाते हैं 
क्यूँ हर जगह बस 
तुम्हारे ही चेहरे नज़र आते हैं 
क्यूँ हर दम हर पल 
बस तुम्हारी ही याद आती हैं
क्यूँ कुछ भी सोचूँ तो 
सिर्फ तुम्हारे ही ख्याल आते हैं 
क्यूँ हर एक साँस मेरा 
बस तुम्हारा ही नाम गुनगुनाते हैं
क्यूँ तुम बिन खुद को 
हम तन्हां से पाते हैं
क्यूँ तेरे बाद भी  
तुझी को हम चाहते हैं 
क्यूँ तुम्हारे सिवा 
हम किसी और के ना हो पाते हैं 
कौन हो तुम मेरे 
कैसा रिश्ता है तुम्हारा और मेरा

©dilbechara466

3dbe2db4a4dbff9037763d272e0bfd67

dilbechara466

आँखें तो बस यूँही बदनाम है 
रोता तो इंसान का दिल है

©dilbechara466
  #UskiAankhein
3dbe2db4a4dbff9037763d272e0bfd67

dilbechara466

देखो हर चीज़ करना मगर 
मोहब्बत के नाम पर कभी किसी से 
मज़ाक मत करना 
क्यूँकी मोहब्बत में मज़ाक करने वालों को 
तो कोई फ़र्क नहीं पड़ता मगर 
उस मज़ाक को सच्ची मोहब्बत 
मान कर उसे निभाने वाला शख्स 
जिंदगी भर के लिए हंसना मुस्कुराना भूल जाता है
वो साँस तो लेता है मगर 
जिंदगी को जीना भूल जाता है
रात उसके भी होते हैं मगर 
वो सोना भूल जाता है
वो किसी और का भी हो सकता है मगर 
उसे उस एक के अलावा 
हर चेहरा बेवफ़ा नज़र  आता है

©dilbechara466

3dbe2db4a4dbff9037763d272e0bfd67

dilbechara466

तेरी एक मुस्कुराहट को देख 
अपने सारे दर्द मैं भूल जाता हूँ 
तेरे साथ होने से सुकून 
तुझसे दूर होता हूँ तो 
यार मैं बिखर सा जाता हूँ 
और ऐसा नहीं है कि तुम्हें खोने का डर नहीं है मुझे 
डरता मैं भी हूँ तुम्हें खोने से मगर 
तुम्हें कोई तकलीफ़ ना हो बस ये सोच कर 
हंसकर, मुस्कुरा कर 
अपने सारे ज़ख्म मैं तुमसे छुपा लेता हूँ

©dilbechara466

3dbe2db4a4dbff9037763d272e0bfd67

dilbechara466

तुम जब नहीं होते हो तो 
तुमसे बहुत कुछ कहना चाहता हूँ मैं
मगर जब तुम सामने होते हो तो 
सब कुछ भूल कर बस तुझमें ही खो जाता हूँ मैं
और ऐसा नहीं है कि तुमसे पहले देखा नहीं है किसी को मैंने 
 तुमसे पहले भी कई चेहरे देखें हैं 
तुमसे पहले भी कितनों से मिला हूँ बातें किया हूँ मैं
पर तुमसे जबसे मिला हूँ यार 
सच कहता हूँ 
अपना दिल हार बैठा हूँ मैं

©dilbechara466

3dbe2db4a4dbff9037763d272e0bfd67

dilbechara466

जो तुम कह नहीं पाते 
वो भी सुन लेता हूँ मैं 
तुमसे प्यार करता हूँ बहुत 
तुम्हें खुद से ज्यादा चाहता हूँ मैं
तुम मोहब्बत हो इबादत हो मुस्कुराहट हो मेरी 
बहुत सुकून महसूस करता हूँ 
!!  जब तुम्हें अपने साथ पाता हूँ मैं  !!

©dilbechara466

3dbe2db4a4dbff9037763d272e0bfd67

dilbechara466

तेरी यादों से ही लिपट कर 
ये दिल हर रोज जागता है सोता है 
आँखों के सामने ना सही मगर 
मेरी आँखों में आज भी हर पल बस तू ही तू होता है 
और तेरे होने से  मानता था मैं बहुत मानता था रब को ख़ुदा को मगर 
तुझे खोने के बाद अब ऐसा लगता है जैसे 
!!  यार ये ख़ुदा - वुदा कुछ भी नहीं होता है  !!

©dilbechara466

3dbe2db4a4dbff9037763d272e0bfd67

dilbechara466

तू ख़्वाब था मेरा 
और ख़्वाब ही रह गया 
तू दिल में बसा था मेरे 
दिल में ही समा गया 
और तुझे पाने की खातिर मैंने क्या कुछ नहीं किया 
सब कुछ भूला कर एक तेरी दुआ किया 
फिर भी नहीं मिला तू 
मुझे तू फिर भी नहीं मिला

©dilbechara466 #betrayal
3dbe2db4a4dbff9037763d272e0bfd67

dilbechara466

क्या कुछ नहीं किया तुझे पाने की खातिर 
दुनियाँ से लड़ बैठा तुझे अपना बनाने की ख़ातिर 
हर दर पर माथा टेका हर वक़्त तेरी दुआ की 
पर क्या हुआ इतना कुछ करके 
!! तुझे फिर भी कर ना सका मैंने हासिल  !!

©dilbechara466

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile