Nojoto: Largest Storytelling Platform
rajeshrajak4763
  • 2.1KStories
  • 15.5KFollowers
  • 81.0KLove
    79.6KViews

Rajesh rajak

A Police Man

  • Popular
  • Latest
  • Video
3e0982832be6b38a2fb278330d57dd06

Rajesh rajak

White जो जीना था वो जी लिए। 
अब हमने अपने होंठों को सी लिए। 
अब बची है, बेशर्म जिंदगी, बदरंग जिंदगी, 
कम जर्फ जिंदगी, कमजोर जिंदगी बेनूर्, बेरंग जिंदगी। 
अब जिसे सहारा समझो वो झिड़क देते हैं, 
अब बचा ही क्या, बिन साँसों की बेढंग जिंदगी। 
ढलते हुए जिस्म में ताकत नहीं बची
, बिन गर्मी बिन आग जिंदगी। 
जिस को लाठी बुढ़ापे की समझा था, वो बन गयी नाग जिंदगी। 
या खुदा अब साँसों को मेरी रोक दे, 
जीना दुष्वार हुआ, अब वदन में आग लगाना मांगती है जिंदगी। 
क्योंकि जिसे कभी समझा था अपना, 
अब उन्हें ही खटकने लगी है मेरी जिंदगी।।।

©Rajesh rajak #Thinking
3e0982832be6b38a2fb278330d57dd06

Rajesh rajak

White खुलकर जियो अपनी जिंदगी, न रुवाब में न दवाब में। 
क्यों कि, क्यों कि, 
मौत नहीं समझती फर्क, नौकर और नबाब में।।

©Rajesh rajak #Thinking
3e0982832be6b38a2fb278330d57dd06

Rajesh rajak

White मेरा जीवन इक खुली किताब था। 
चाँद डूब भी गया तो क्या हुआ, 
मेरे हाथों में जलता हुआ आफताब था। 
जिसे समझा था दहकता हुआअंगारा, 
वो बुझी हुई आग निकला, टटोल कर देखा तो, वो इक राख था। 

जो अपने हमसफर का न हुआ, वो किसका होगा, 
छोड़ना ही मुनासिब होगा, जो कल होना था वो आज होगा।।

©Rajesh rajak #Thinking
3e0982832be6b38a2fb278330d57dd06

Rajesh rajak

White चलो अपनी राह पर, क्या मिलेगा जमाने से, 
कुछ तो सबक मिला अपनों से, 
अब क्या फ़ायदा, अपना दिल जलाने से।

©Rajesh rajak #Thinking
3e0982832be6b38a2fb278330d57dd06

Rajesh rajak

White हमने कुछ लिखा था, तुमने कुछ पढ़ा होगा। 
जब पढ़कर सुनाया होगा औरों को तुमने, 
पता नहीं उन लोगों ने मेरे बारे में क्या क्या कहा होगा। 
मुझे यकीं है, उस वक्त तुम गौर से सुन रहे होगे, उन की बातें, 
आँखों में आँसू और सिर शर्म से झुका होगा।

©Rajesh rajak #Thinking
3e0982832be6b38a2fb278330d57dd06

Rajesh rajak

White ये कफ़न भी क्या चीज है साहिब, 
जिसने बनाया उसने बेच दिया। 
जिसने खरीदा उसने इश्तेमाल नहीं किया। 
जिसने इश्तेमाल किया उसे पता ही नहीं चला।।

©Rajesh rajak जीवन का मूल्य

जीवन का मूल्य #मोटिवेशनल

3e0982832be6b38a2fb278330d57dd06

Rajesh rajak

White बहुत रात बीती, चलो माँ की गोद को महसूस करो और सो जाओ। 
ईश्वर आपको सुखद नींद और प्यारे सपनों के संग चाँद तारों की सैर कराये। 

शुभ रात्रि 🌹🙏

©Rajesh rajak #Thinking
3e0982832be6b38a2fb278330d57dd06

Rajesh rajak

White ये दिन, कभी गरम कभी ठंडे। 
कुदरत भी अपनाती है अजीब हथकंडे। 
बैचेन कर देती हैं ये स्याह रातें, 
किस किस की सुनूँ, हैं हजार बातें। 
दिल उबलता सा, खौलती सी ये जलन। 
मन उफन कर, आँखों से बहने लगा है, 
अब आँखों में आँसू बचे कहाँ, बची है तो इक थकन। 

,,, सोचता हूँ,,, क्या ख़ाक जिंदगी है, राख जिंदगी है, बेईमानों की साख जिंदगी है। 
कोई नहीं है पास मेरे, जो समझे एहसास मेरे। 
,,माँ,, पास होती तो सदका उतार देती,। 
कहती तेरा चेहरा उदास क्यों है, गमजदा सा लगता है, 
चूम कर मेरे माथे को,, पास बिठाती, और नजर उतार देती।।

©Rajesh rajak #love_shayari
3e0982832be6b38a2fb278330d57dd06

Rajesh rajak

White धूल चश्में में थी, मैं आँखों को मलता रहा। 
कभी गढ्ढे में गिरा, कभी कांटे चुभे पाँव में, 
मैं मुकद्दर समझ कर चलता रहा। 
जिसको बिठाया सर आँखों पे, अपना समझकर, 
देखो वही मुस्करा कर मुझे छलता रहा। 
ये तो अपने अपने नसीब की बात है,, राजेश,, ,
कोई तापता रहा, कोई अंगीठी की तरह जलता रहा। 
लपट क्या, सोचा था धुँआ तक को, तुझे छूने नहीं दूँगा , 
मैं बच्चे की तरह उसे संभालता रहा, वो जिद मनवाने हरदम मचलता रहा। 
सारे ख्वाब धरे के धरे रह गए यहीं पर, 
मैं ख्वाब बुनता रहा वो कुचलता रहा, कुचलता रहा।।

©Rajesh rajak #Thinking
3e0982832be6b38a2fb278330d57dd06

Rajesh rajak

White माँ तो माँ होती है। 
देर रात तक सुने छत को ताक रही है अनवरत, 
जब तक बेटा घर न आए, वो कहाँ सोती है। 
मेरे मन में इक कौतूहल था, मन में कुछ चलता रहता था। 
,, माँ,, भोर में जल्दी जाग कर, देर रात तक क्यों नहीं सोती है, 
बापू तो कभी झगड़ा करते नहीं, फिर ये छुप छुप कर क्यों रोती है। 
मुझे तुमसे कोई शिकायत नहीं है ईश्वर, मांग मांग कर थक गया था, 
तुमसे अच्छी मेरी माँ है, जो बिन मांगे सब कुछ दे देती है। 
पिता को छोड़ी पति को पाया, 
धर्म कर्म को खूब निभाया। 
कभी न उसने सोचा होगा, कौन है अपना कौन पराया। 
स्वागत किया है उसने, जो भी उसके घर में आया। 
तपती देह तीब्र ज्वर से, काम न करती उसकी काया, 
चांट उंगलियाँ सब खाते हैं, ये सब है उस,, माँ,, की माया।।

©Rajesh rajak #Thinking
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile