Nojoto: Largest Storytelling Platform
soniyaverma9117
  • 194Stories
  • 205Followers
  • 2.1KLove
    1.7KViews

soniya verma

  • Popular
  • Latest
  • Video
3f61f4d98065d89172f00f3f530c39eb

soniya verma

जिसने अपना जीवन परमात्मा को समर्पित कर दिया हो
उसका रक्षक स्वयं परमपिता परमात्मा होता है
भक्त इस संसार और संसार के लोगो कि बातों से आहत तो होगा 
परन्तु शनभर के लिए। वो लोगो के किये बुरे व्यव्हार को भी प्रभु को सौंपते हुए फिर से उठता है पहले से ज़्यादा बलशाली होकर क्योकि उनका भरोसा
किसी सांसारिक व्यक्ति पर नहीं अपितु संसार कि रचना करने वाले पर अधिक होता है और परमात्मा भी अपने भक्त का विश्वास नहीं टूटने देते। कहा भी जाता है.. प्रबल प्रेम के कारण प्रभु को रीत बदलते देखा। अपना मान भले घट जाये पर भक्त का मन ना घटते देखा🙏🏻🌹जय शिवशक्ति

©soniya verma #Sunrise
3f61f4d98065d89172f00f3f530c39eb

soniya verma

बहुत सुन्दर प्रसंग... एक बार कि बात है भगवान शिव और माता सती एक वटवृक्ष के नीचे बैठे हरी कथा का आनंद ले रहे थे
माता सती ने भगवान से प्रश्न किया कि प्रभु आप कहते है कि मैं इस सृष्टि के सभी प्राणियों का भरण पोषण का प्रबंध उनकी आंख खुलने से पहले ही कर देता हूं भगवान शिव ने कहा हां यह बात सत्य है माता सती ने अपने पास रखी एक डिब्बी में एक चींटी को बंद कर लिया और उसे सुबह से शाम तक बंद रखा सायें काल के समय माता ने प्रभु से पूछा प्रभु क्या आपने सबको भोजन दे दिया भगवान शंकर बोले निसंदेह। तब माता सती ने अपने पास रखी हुई डिब्बी को खोला और देखा उस डिब्बी  के किनारे पर कुछ चीनी के दाने चिपके हुए थे  यह देख माता को बड़ा आश्चर्य हुआ और बोली प्रभु यह डिब्बी तो खाली थी प्रभु मुस्कुरा कर बोले मैं भूखा सुलाता हूं लेकिन भूखा उठाता नहीं इस सृष्टि के हर जीव की पालना मैं खुद करता हूं इसलिए जीवन की हर परिस्थिति को प्रभु को सौंप कर 🙏🏻🌹 निश्चिंत रहें 🙏🏻🌹जय शिवशक्ति

©soniya verma
3f61f4d98065d89172f00f3f530c39eb

soniya verma

मंज़िल कि ख्वाइश नहीं मुझे मंजिल तक पहुंच कर
शायद मेरे कदम रुक जायेगे
मैं तो इस ज़िन्दगी के सफर में एक मुसाफिर हूँ
मुझे  तो हर हाल में चलना है,बस चलना है, बस चलते ही
चले जाना है

©soniya verma
  #Women
3f61f4d98065d89172f00f3f530c39eb

soniya verma

किसी क़ी आँखों तू में हमदर्दी तलाश ना कर
आज दर्द का सेहलाब है भी तो क्या
वक़्त के साथ ये भी गुज़र ही जायेगा

©soniya verma
  #Aurora
3f61f4d98065d89172f00f3f530c39eb

soniya verma

किस्मत से केसी शिकायत माँ
जिसकी किस्मत मैं तूने खुद को लिख दिया
फिर क्या बाकि रह गया पाने को

©soniya verma #navratri
3f61f4d98065d89172f00f3f530c39eb

soniya verma

घाव देने वाले को शायद दर्द और घाव की गहराई का
अंदाजा नहीं होता
तभी तो बेरेहमी से वार  पर वार किये जाते है..
और अक्सर ज़िन्दगी क्या है वही लोग समझा जाते है
जिन पर हम ज़िन्दगी वार देते है

©soniya verma #drowning
3f61f4d98065d89172f00f3f530c39eb

soniya verma

ना अहम् मै जीते है
ना वहम मै जीते है
ना किसीके आभाव मे जीते है
ना किसीके के प्रभाव मे जीते है
अपनी मर्ज़ी के मालिक है
अपने अंदाज़ मे जीते है 😎

©soniya verma
3f61f4d98065d89172f00f3f530c39eb

soniya verma

अपना  वजूद कायम करने मे ज़िन्दगी निकल जाती है
और किसीको उसे मिटाने मे कुछ ही पल लगते है
जैसे इंसान नहीं जूता हुआ की एक उतार कर
फेका और दूसरा पहन लिया इसे कहते है
Replacement...जहाँ आप इंसान और
इंसानियत दोनों को खत्म कर दिया जाता है

©soniya verma #lonely
3f61f4d98065d89172f00f3f530c39eb

soniya verma

हर बात के दो पेहलू होते है
जैसे सिक्के के दो पेहलू होते है
निर्भर सिर्फ और सिर्फ अपने और सामने
वाले पर करता है.. की क्या समझाना कोई चाहता है
और कोई क्या समझना चाहता है
कई बार हम कोशिश करते है की हम समझा पाये
किसीको अपनी बातों के मतलब और मायने
पर जहाँ इंसान सुनना और समझना ही ना चाहे
वहाँ ख़ामोशी ही अच्छी लगती है.. फिर

©soniya verma
3f61f4d98065d89172f00f3f530c39eb

soniya verma

ना मैं कुछ हूँ
ना  मेरा कुछ है
एक तू है
और तेरा सब कुछ है
सजाकर रखा इस तन को
के दुनियाँ को पसंद आए
कभी इस मन को नहीं सवारा
की तुझे पसंद आये
हर जगह ढूंढा
पर तू जहाँ था बस वहाँ नहीं ढूंढा

©soniya verma
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile