Nojoto: Largest Storytelling Platform
kumarprashant3892
  • 25Stories
  • 4.8KFollowers
  • 213Love
    0Views

Prashant Tiwari

इस ज़माने ने मुझे जहर का प्याला बना दिया था,उसने होंठो से लगाया और अमृत कर दिया ।।

  • Popular
  • Latest
  • Video
3fe28737096e7b635da131cd4bb0bab1

Prashant Tiwari

रौनकें, गायब हो गई है बाजार से,
आजकल तो हर दिन लगते है इतवार से,

चाय की चुस्कियाँ अच्छी नहीं लगती अब,
सुबह सुबह जो खबरें आ रही अख़बार से।।
                        ~ प्रशांत #nojotohindi #nojotoshayari #Nojoto #nojotolatest 

#alone
3fe28737096e7b635da131cd4bb0bab1

Prashant Tiwari

ख़ुद को कुछ इस तरह बहलाया करो,
अपनी आँख का आँसू ना ज़ाया करो।

रुक जा, अभी उसे आना है,
ये कहकर, मौत को भी ठुकराया करो।

साथ चलते कंधे ही काम आने है एक दिन,
यूँ  ही सबको गले से लगाया करो।। #hindipoetry #shayari
3fe28737096e7b635da131cd4bb0bab1

Prashant Tiwari

चेहरे का, रंग बदलते देखा है,
यूँ ही नहीं दिल से उतार फेंका है।

गज़ब है, तुम अकेले छोड़ने की बात करते हो, 
मैंने कल ही उसके हाथों में एक नया हाथ देखा है।। #hindi #nojotohindi #brokenheart
3fe28737096e7b635da131cd4bb0bab1

Prashant Tiwari

सिगरेट सा धीरे-धीरे जल रहा था वो, 
अंदर ही अंदर मचल रहा था वो।।

पता था ज़िंदगी राख बन जाएगी उसकी,
फिर भी अंगारों पर चल रहा था वो।।

मंज़िल तक पहुँचना तो मुमकिन ही नहीं था,
बेवजह ही बार-बार गिर कर सँभल रहा था वो।। #nojoto #hindi #life

nojoto #Hindi #Life

3fe28737096e7b635da131cd4bb0bab1

Prashant Tiwari

मैं ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए रोता रहा,

कोई जरूरतों के लिए अपना बचपन खोता रहा।। #childhood #hindi
P. C. (anand_can_do @insta)

#Childhood #Hindi P. C. (anand_can_do @insta)

3fe28737096e7b635da131cd4bb0bab1

Prashant Tiwari

दिल का बाज़ार सजाया नहीं करते,
मोहब्बत ना हो, तो जताया नहीं करते।

माना कि इश्क़ करना भी गुनाह है यहाँ,
पर आशिक़ को इतना सताया नहीं करते।।

-कुमार प्रशांत #nojoto #hindi #writing #love #heart #breakup #sad #shayari
3fe28737096e7b635da131cd4bb0bab1

Prashant Tiwari

ज़िन्दगी में सहारों की ज़रूरत नहीं,
हर बार हसीन नज़ारों की ज़रूरत नहीं।

मैं तो आ जाता तेरी ख़ुश्बू से ही,
बार-बार आँखों से इशारों की ज़रूरत नहीं।

दोस्त कहते हैं, एक वो ही तो नहीं इस दुनिया में
यार, जब मेरे पास चाँद है, मुझे सितारोँ की ज़रूरत नहीं।।। #NojotoQuote #nojoto #hindi #love
3fe28737096e7b635da131cd4bb0bab1

Prashant Tiwari

ज़हन में ग़म का बाज़ार लिए बैठे हैं,
अपने ही यहाँ औज़ार लिए बैठे हैं।

जिन्हें दिया था मैंने फूल कभी,
आज वो मेरे ख़ातिर ही तलवार लिए बैठें हैं।। #nojoto #new #latest #broken #truth #hindi
3fe28737096e7b635da131cd4bb0bab1

Prashant Tiwari

दिल का नहीं, जिस्म का बाजार हो गया है,
यहाँ इश्क़ भी दोधारी तलवार हो गया है,

तुम्हारे एक अहसास की कीमत क्या होगी, बता दो,
यहाँ हर शख्स खरीददार हो गया है।। #nojoto #hindi #love
3fe28737096e7b635da131cd4bb0bab1

Prashant Tiwari

बरसात की बूंदों  सा बिखर गया था मैं,
तेरी गली में जाकर ठहर गया था मैं,

तेरा बालकनी में आकर गीले बालों को सुखाना,
तेरी उसी अदा पर  मर गया था मैं।। #nojoto #rain #hindi #love
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile