Nojoto: Largest Storytelling Platform
aryansharma7102
  • 96Stories
  • 137Followers
  • 469Love
    273Views

Aryan Sharma

ना ही जानिए इश्क़ कर बैठेंगे !

  • Popular
  • Latest
  • Video
407cb5a4c3cc58c41b57fe76b24de257

Aryan Sharma

407cb5a4c3cc58c41b57fe76b24de257

Aryan Sharma

407cb5a4c3cc58c41b57fe76b24de257

Aryan Sharma

बुद्धिसेन शर्मा जी द्वारा रचित कविता की कुछ पंक्तियाँ

बुद्धिसेन शर्मा जी द्वारा रचित कविता की कुछ पंक्तियाँ

407cb5a4c3cc58c41b57fe76b24de257

Aryan Sharma

407cb5a4c3cc58c41b57fe76b24de257

Aryan Sharma

ज़माने से जाकर मिलो ये वो ज़माना नहीं, 

घर से बेहतर इस दौर का कोई और ठिकाना नहीं, 


-आर्यन

407cb5a4c3cc58c41b57fe76b24de257

Aryan Sharma

कभी कभी दूरी, 

दूरियाँ मिटा देती है,

407cb5a4c3cc58c41b57fe76b24de257

Aryan Sharma

हैं कुंद मन मेरा बड़ा देख दशा संसार की, 
चल पढ़ी है आंधी देखो कैसी हाहाकार की, 

जिस तरह भी देखता हूँ त्राहिमाम है मचा,
एक व्याधि ने जग में कोहराम कैसा है रचा, 

मृत्यु मुख खोले चहुँदिस है तांडव कर रही, 
एक मृत्यु सौ जीवनों में भय भीषन है भर रही, 

वो देखता है मूद कर आंखे तुम्हारे कृत्य को,
निष्पापों के मृत्य को और तुम्हारे दौर्वत्य को, 

है समय अब भी हे मानव आचरण सुधार लो, 
सीमाओं से हैं परे जो लालसाए बिसार दो, 

कर निर्माण ऐसे जगत का जहाँ केवल सद्भावना रहे, 
ताकि सुखी हो सब मानव सदा और जीती मानवता रहे


-आर्यन #corona
407cb5a4c3cc58c41b57fe76b24de257

Aryan Sharma

वो अपनी ज़िद में ना जाने क्या करेगा, 
बिछड़ कर मुझसे खूब रोया करेगा,
मगर मोहब्बत भी तो क्या चीज है, 
बात नहीं करेगा मगर मुझको दुआं करेगा,

मुझको देखने को बहाने से गुजरा करेगा, 
मैं जहाँ बैठता हूँ वही बैठा करेगा, 
कहेगा कि बड़ी नफरत है तुमसे, 
मगर लिबास मेरी पसंद का पहना करेगा, 

कहेगा कि मेरे बारे बात ना करें कोई, 
मगर मेरा ही ज़िक्र हर बात में रहा करेगा, 
सोचता हूँ जो एक पल मेरे बिना रह नहीं सकता, 
पूरी ज़िन्दगी निबाह क्या करेगा, 

-आर्यन

407cb5a4c3cc58c41b57fe76b24de257

Aryan Sharma

बड़े सब्र से किया तेरा इंतज़ार, 
बड़ी देर से तेरा आना हुआ, 


-आर्यन

407cb5a4c3cc58c41b57fe76b24de257

Aryan Sharma

झूठ भी  है सच भी है ना जाने क्या है, 
मगर हर एक तरफ पसरा हुआ है, 

कोई पूजता है उसे खुदा के जैसे,
चला कोई उसको रौंदता हुआ है, 

नहीं जिसके हिस्से वो भी है परेशां , 
 है जिस पर उसका भी चैन खोया हुआ है, 


-आर्यन

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile