Nojoto: Largest Storytelling Platform
vivekshakyakushw5987
  • 120Stories
  • 0Followers
  • 0Love
    0Views

Vivek shakya ( Kushwaha ji )

  • Popular
  • Latest
  • Video
409b87ab8e0953ec1b6f29a1ffd7a378

Vivek shakya ( Kushwaha ji )

......चुनाव और परिणाम......

चुनाव क्यों टाले नहीं जाते 
जब परीक्षाएं कोई समय से नहीं होती 
परिणाम के इन्तजार में कई जान खो रहे
तो चुनाव क्यों नहीं टाले जाते
कई बेटियों के सपने ससुराल में रौंदे जा रहे 
तो कुछ लड़कों की विवाह टाले जा रहे
तो चुनाव क्यों नहीं टाले जा रहे
राजनीति के कैलेंडर समयनिष्ठता दिखा रहे।
हम परीक्षार्थी, परिणाम के भरोसे पाले जा रहे
तो चुनाव क्यों नहीं टाले जा रहे
सरकार युवाओं को खाती जा रही 
वोट तो फटाफट डाले जा रहे 
ये चुनाव क्यों नहीं टाले जा रहे
कुछ अपने खोते जा रहे हैं
कुछ सपने खोते जा रहे है
कुछ परिणामों के चलते 
अपने किस्मत के पासे डाले जा रहे
तो चुनाव क्यों नहीं टाले जा रहे।

0 Love

409b87ab8e0953ec1b6f29a1ffd7a378

Vivek shakya ( Kushwaha ji )

मैं थोड़ा बिखर गया था                            थोड़ा उसके दीदार को लेकर
फिर से टूट कर आया हूं बयां करने           कुछ आंखों में नमीं समेटे
थोड़ी मायूसी समेटे                                 कुछ उसे सामने न पाने को रहते
कुछ खुद के गमों को छुपाए                     मैं थोड़ा बिखर गया था
कुछ मन की हल चल के रहते                  फिर से टूट कर आया हूं बयां करने
हां मैं थोड़ा बिखर गया था।                     थोड़ा सहमा हुआ, थोड़ा बहका सा
फिर टूट कर आया हूं बयां करने              थोड़ा मन में डर समेटे,
कुछ पुराने सपनों की उड़ान से थके         कुछ टूटी हिम्मत के रहते,
कुछ टूटे विश्वाश को समेटे।                     मैं थोड़ा बिखर गया था
खुद में खुद को छुपाने को रहते,              फिर से टूट कर आया हूं बयां करने
फिर से मैं थोड़ा बिखर गया था,।             मैं थोड़ा बिखर गया था
फिर से टूट कर आया हूं बयां करने,
                                                            ✍️Vivek Shakya (कुशवाहा जी)
 #हां_मैं_थोड़ा_बिखर_गया_था
409b87ab8e0953ec1b6f29a1ffd7a378

Vivek shakya ( Kushwaha ji )

Dear My Sweet Bhanji,
      If Not For A Fun And Fabulous Niece Like You, Our Family Would Be So Dull And Ordinary.
Thank You For Adding More Glitz And Glamour To Our Everyday Life.

HAPPY BIRTHDAY
       अंशवी

0 Love

409b87ab8e0953ec1b6f29a1ffd7a378

Vivek shakya ( Kushwaha ji )

Dear My Sweet Bhanji,
      If Not For A Fun And Fabulous Niece Like You, Our Family Would Be So Dull And Ordinary.
Thank You For Adding More Glitz And Glamour To Our Everyday Life.

HAPPY BIRTHDAY
       अंशवी

0 Love

409b87ab8e0953ec1b6f29a1ffd7a378

Vivek shakya ( Kushwaha ji )

मामा की परी देखो आज लग रही न्यारी है
सजी दुल्हन सी लग रही बहुत ही प्यारी है
सुबह सुबह उठ कर खुद ही सबको बताई है
जन्मदिन है मेरा और नए कपड़े पहने आई है
नजर न लग जाए उसे आज किसी की 
इसलिए मां से वो दिठौना भी करवाई है
जन्मदिन पे सबसे वो अच्छे तोहफे पाई है 
जो लाया नहीं तोहफा कुछ भी, तो उसने करी लड़ाई है
खुश है रहे हमेशा ही तू सबकी यही दुहाई है
केक काटने से पहले जो खुशी से जब शरमाई 
मोहकता की भरी हुई वो सबको ही हरसाई है
बोली तुतलाती खुदको जब जन्मदिन बधाई है
फिर मामा के पास बैठके फूले नहीं समाई है
मामा की जान है तू जो खुशियां इतनी लाई है
अलमोल रत्न है तू सबसे जो सबके मन को भायी है।
पूर्णिमा के चांद सी तू जो सदा चमकती आई है।

0 Love

409b87ab8e0953ec1b6f29a1ffd7a378

Vivek shakya ( Kushwaha ji )

मन में विश्वनाथ की आस्था, सामने गंगा का निर्मल घाट होगा,
मन में खुशी होगी जिसका कोई ना काट होगा।
सब भूल जाओगे जब नज़ारा सामने का पास से देखोगे, 
सपना तुम्हारा आज कुछ अद्भुत नज़ारे का ख़ास होगा।।






Wish you very special and happiest birthday to you darling 🎂🎂🎂

0 Love

409b87ab8e0953ec1b6f29a1ffd7a378

Vivek shakya ( Kushwaha ji )

हर तरफ मन के अनुकूल माहौल होगा,
अपनों संग सच सपनों का आसार होगा।
चेहरे पर हंसी, मस्ती भरा मिज़ाज होगा,
सब सच होता जायेगा, जो भी मन का आगाज़ होगा।।

Wish you very special and happiest birthday to you Bitto 
🎂🎂🎂

0 Love

409b87ab8e0953ec1b6f29a1ffd7a378

Vivek shakya ( Kushwaha ji )

हकीकत से परे हम जब ख्वाबों में जिया करते है,
खुद ही बना के ज़हर, खुशी से पिया करते है।
कभी सोचते है मोती पिरो लेंगे प्रेम के धागे में,
फिर बना के माला को खुद ही तोड़ दिया करते है।।

0 Love

409b87ab8e0953ec1b6f29a1ffd7a378

Vivek shakya ( Kushwaha ji )

यूं हर बात पे झगड़ने की आदत तो रही है तेरी 
कभी पूंछ लिया होता की मैं रूठा कहां हूं।
यूं हंसना थोड़ा मुश्किल हो गया है बस 
मैं किसी बात को लेके अभी टूटा कहां हूं।।
घर घर की कहानी ये अब घर अपने भी आएगी 
घर अपना भी समाज से छूटा कहां हूं।

0 Love

409b87ab8e0953ec1b6f29a1ffd7a378

Vivek shakya ( Kushwaha ji )

हां छुपा रखे हैं कई दर्द मैंने खुद में 
सुनो तो सुना दूं, हां किसी और को कहूंगा नहीं
जो शिकवे है शिकायत है मुझे खुदसे हैं
लेकिन तुमसे कभी मैं कहूंगा नहीं 
डर लगता है मुझे तुम्हें खोने से बहुत
तुम्हारा दूर होना सहूंगा नहीं
तू सोचती है वादे सारे झूठ हैं मेरे 
बिना तेरे एक पल भी मैं रहूंगा नहीं
हां नींद कम आती है मुझे आज कल मैं सोता नहीं हूं
पर जो सो गया अगर तो कभी फिर उठूंगा नहीं।
आजमाना चाहो अगर तो किसी को बना लो अपना
हस छोड़ तो दूंगा तुझको, जिंदा खुद मैं रहूंगा नहीं।
हां जरूरत तेरी मुझे हद से ज्यादा है
आके सीने से लगा ले शायद कल मैं रहूंगा नहीं।
तुम जो मेरी कसमें वादों पे शक करते हो
गला खुशियों का घोट के भी,
किसी से कुछ भी कहूंगा नहीं।

0 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile