Nojoto: Largest Storytelling Platform
vishaldubey0834
  • 58Stories
  • 217Followers
  • 431Love
    0Views

Vishal Dubey

आwara instagram - awaarakhayal

  • Popular
  • Latest
  • Video
40da1f0eb42f242fcee1ba08f42a31da

Vishal Dubey

तुझे ही पाने की बस ख्वाइश है,
तेरा ही होने की बस आस है।
वैसे तो ये शराब मेरी मेरे पास है,
लेकिन तू नहीं है तो इसका भी सिर्फ एहसास है।

©Vishal Dubey
40da1f0eb42f242fcee1ba08f42a31da

Vishal Dubey

जिंदगी भी क्या खूबसूरत झूठ है,
मौत भी क्या कड़वा सच है,
एक के होने से भी बेचैनी है,
एक आने से ही सुकून है
एक कुछ पल की मेहमान है,
तो एक हर पल ही गले लगाने को तैयार है।
ऐसी भी क्या मजबूरी है,
झूठ से है प्यार और सच से घृणा क्यूं है।

©Vishal Dubey #Nature
40da1f0eb42f242fcee1ba08f42a31da

Vishal Dubey

तुझसे इश्क करना मरना है,
तेरे साथ जीना तड़पना है,
है तुझे भी इश्क तो जाहिर कर,
वरना अब इस रिश्ते को खत्म कर।

©Vishal Dubey #Rose
40da1f0eb42f242fcee1ba08f42a31da

Vishal Dubey

जब जब जमाना मुझे ठुकरा देता है,
मेरा भोला मेरा हाथ पकड़ लेता है।
जब जब मेरा दिल रोता है,
मेरा भंडारी अपना डमरू बजा के खुश कर देता है।

©Vishal Dubey #mahashivratri
40da1f0eb42f242fcee1ba08f42a31da

Vishal Dubey

शराब सी नशीली आंखों मे लड़खड़ा के
दिल के मयखाने में बैठ गया,
मयखाने में बैठ के जब
 इश्क का जाम लगाया,
तो इस मुहब्बत का सुरूर आया
और चाहत के नशे में वो खुद को मदहोश कर ले गया ।

©Vishal Dubey #Thoughts

Thoughts #लव

40da1f0eb42f242fcee1ba08f42a31da

Vishal Dubey

इश्क का निशान बना दिया,
एक फूल को दिल का करार बना दिया।
हसीनों के जुल्फों में गुलाब का फूल लगा ,
गुलाब को भी इश्क में बदनाम कर दिया।

©Vishal Dubey #roseday
40da1f0eb42f242fcee1ba08f42a31da

Vishal Dubey

तुझसे उम्मीदों की आस में खुद को तबाह किए जा रहा हूं,
तुझे पाने की चाह में खुद को कुर्बान किए जा रहा हूं।

©Vishal Dubey #Memories
40da1f0eb42f242fcee1ba08f42a31da

Vishal Dubey

तारीफें तो काफी सुनी है अपने शायरी की,
पर सुनता नहीं कोई सिसकियां मेरे अल्फाजों की।

©Vishal Dubey #Shayari
40da1f0eb42f242fcee1ba08f42a31da

Vishal Dubey

मैंने जब जब इश्क लिखा,
तूने बेवफा कह दिया।
तुझे पाने की चाहत में
हमने बेवफाई को ही इश्क समझ लिया।

©Vishal Dubey
40da1f0eb42f242fcee1ba08f42a31da

Vishal Dubey

गंगा सा है पवित्र धर्म हमारा,
श्वेत सा है साफ,
क्यों करते हो उपहास हमारा,
रहते जब हम साथ।
मत भूलो प्रशुराम सा है बल हममें,
कृष्ण सा है तेज,
राम सा है सौम्य हममें,
तो आजाद सा है जिगर,
मत दिखाओ हमें इतना मजबूर,
मत करो हमारे विश्वाशों को चकनाचूर,
नहीं होता सहन अब ऐसा अपमान,
मत करो हमें बदनाम।

©Vishal Dubey
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile