Nojoto: Largest Storytelling Platform
anshulagarwal9381
  • 3Stories
  • 21Followers
  • 30Love
    139Views

Anshul agarwal

  • Popular
  • Latest
  • Video
40dc7637402789254457f4d17e18ad00

Anshul agarwal

एक घर के सामने एक गाड़ी आकर रुकती है और उसमें से एक औरत जो एक और औरत को बड़े ध्यान से गाड़ी से उतार रही थी ।

आओ भाई थोड़ा सम्भाल कर ...!उस दूसरी औरत के हाथों में एक बच्चा था जो देखने से पता चल रहा था की उसका जन्म कुछ दिन पहले ही हुआ हो और वो औरत हाॅस्पिटल से घर पहली बार आई हो ।

घर की देहलीज पर उसे उसकी सास पूजा की थाली लिए खड़ी दिखाई देती है जो मुस्कुराते हुए उसकी और उसके बच्चे की और देख रही थी ।

उसकी सास उसकी आरती उतारती है और उसे कहती हैं बहू अंदर आओ ... और हमारे घर की रोनक को बढ़ाओ जो इस दिन का इतनी बेसब्री से इंतजार कर रहा था ।

फिर वो औरत अपने बच्चे के साथ घर के अंदर प्रवेश करती है और वही पास में विलचैयर पर बैठें एक बुजुर्ग के पैर छूती है जो उसका ससूर था ।

वो उसे आशीर्वाद देता है और कहता है .... सदा खुश रहो बेटी भगवान् तुम्हें और तुम्हारे बेटे को लम्बी उम्र दे ।

तभी उसका पति गाड़ी की पार्किंग करके वहां आता है और कहता है मां पड़ोसियों को मिठाई बांटी है तो कोन सी मिटाई लेकर आऊं ।

ये सुनकर उसकी मां तो नहीं पर उसकी बहन कहती हैं भाई कुछ जरुरत नहीं महंगी मिठाई लाने की पड़ोसी होते ही है फ्री का खाने वाले अपनी ही मिठाई खाएंगे और अपनी ही बुराई करेंगे ।

फिर उसकी मां भी उसकी बहन की हां में हां मिलाती ही और कहती ही हां बेटा रवि पूनम ठीक कह रही है .... ज्यादा खर्चा करने की कोई जरूरत नहीं ।

ये सुनकर रवि वहां से बाजार की और चला जाता है और उसकी मां उसकी पत्नी कविता को कहती हैं बहू अब यूं कर तू बच्चे के साथ अपनै कमरे में आराम कर और तुझे किसी भी चीज की जरूरत हो तो पूनम या मुझे आवाज लगाई देना ठीक है .... पूनम कविता को इसके कमरे तक छोड़कर आ ।

हां मां... पूनम जवाब देती है और कविता के साथ उसके कमरे की और बढ़ जाती है ।

उनके जाने के बाद वहां रवि की मां और पिता के साथ पूनम का पाच साल का बेटा रह जाता है ।रवि की मां चंदा देवी पूजा की थाली को टेबल पर रखकर किचन में कुछ काम करने जाती है की अचानक से पूजा की थाली का दीया बुझ जाता है .... उसपर किसी का ध्यान नहीं था शिवाए पूनम के बेटे का .... वो उसे देख कर अपने हाथों से ताली बजाता है और हंसते हुए कहता है दीया बुझ गया दीया बुझ गया ।

उसे ऐसा कहते देख वहां मौजूद रवि का पिता उस बच्चे से कहता है .... अरे चिंटू हवा चल रही है ना बेटा तो दीया बुझ गया .... और अब तू मेरे पास आ मुझे तेरको एक कहानी सुनानी है .... सुनेगा ।चिंटू नहीं कहकर वहां से अपनी मां के पास भाग जाता है और उसके वहां से जाने के बाद उसका नाना हंसते हुए कहता है ..... बदमाश कहीं का ।

समय बीतता है और रवि मिठाई के डिब्बे लेकर घर आता है और उसकी मां और बहन पड़ोसीयो को मिठाई के डिब्बे लेकर आते हैं ।वो दोनों जब घर आती है तो उनके चेहरे पर अजीब सी खुशी होती है मानो उन्होंने इलेक्शन जीत लिया हो और उनके विरोधी और कोई नहीं बल्कि पड़ोसी ही हो ।

चंदा पूनम को कहती हैं ... पूनम बेटी जा अपने लिए और मेरे लिए चाय बना लें बहुत थक गए आज तो ।

हां मां आपने ठीक कहा .... में अभी बनाकर लाती हूं ।

तभी अंदर से उसके पिता की आवाज आती है पूनम बेटा एक कप मेरे लिए भी ।

ये सुनकर उसकी मां चंदा कहती हैं ... हां हां कुछ और ख्वाइश हो तो वो भी बता दो ।

डॉक्टर ने कितनी बार कहा है कि चाय नहीं पीनी लेकिन इन्हें तो अपनी मन की करनी है ।

मुझे कुछ नहीं होगा .... रवि का पिता दलीप सिंह जवाब देता ।

कुछ देर बाद पूनम चाय लेकर आती है और अपनी मां और अपने पिता को चाय देती है ।

©Anshul agarwal
  #Like #follow #follow4followback 
. #viarl
40dc7637402789254457f4d17e18ad00

Anshul agarwal

SPECIAL LETTER 
. ______𝘼______
. #𝙇𝙄𝙆𝙀 #𝙎𝙃𝘼𝙍𝙀 #𝙑𝙄𝙍𝘼𝙇#𝙏𝙍𝙀𝙀𝙉𝘿𝙄𝙉𝙂
. #𝙁𝙊𝙇𝙇𝙊𝙒
. 
. 
.

SPECIAL LETTER . ______𝘼______ . #𝙇𝙄𝙆𝙀 #𝙎𝙃𝘼𝙍𝙀 #𝙑𝙄𝙍𝘼𝙇#𝙏𝙍𝙀𝙀𝙉𝘿𝙄𝙉𝙂 . #𝙁𝙊𝙇𝙇𝙊𝙒 . . . #जानकारी

40dc7637402789254457f4d17e18ad00

Anshul agarwal


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile