Nojoto: Largest Storytelling Platform
gaganbisen3579
  • 32Stories
  • 802Followers
  • 566Love
    0Views

Gagan Bisen

PâgäL shayar

https://www.instagram.com/g_a_g_a_n_b_i_s_e_n/

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
410d5bd5cc2515254e88a8087ede3137

Gagan Bisen

कब तक तुम्हारी हरकतों को सहते,दिल पर वफ़ा का बोझ उठाते 
अपने जी को जलाते रहे हम, ना नींद आती ,ना रात गुजरती
कब तक हम अपनी मौत को डराते
410d5bd5cc2515254e88a8087ede3137

Gagan Bisen

बंद रखा है मेरे दिल को किसी ने अपने सीने में,
जैसे किसी गुलाम को कब्र में दफनाया हो।
और सितमगर निकले हैं मेरी कब्र ढूंढने,
ख़ैर ... होगा कोई जिसने सितमगर को अपने सीने में मेरा दिल दिखाया हो ।

410d5bd5cc2515254e88a8087ede3137

Gagan Bisen

मेरी  दुनियां अंधेरे में है,कहते हैं ऐसा लोग।।
और वो अंधेरा दुनियां से आ रहा है कमबख्त ।।

मेरी शायरी ,मेरे हाल पर हंसते, गवार हूं, कहते है ऐसा लोग ।।
मेरी ही शायरी अपनी मोहब्बत को सुनाते है कमबख्त।।
410d5bd5cc2515254e88a8087ede3137

Gagan Bisen

हवा में पतंग हो।
पतंग से हवा हो।
ख़ैर अब हमें क्या ,
पतंग बादलों से खेल ,तूफानों से लड़ रहीं ।
अब ज़िन्दगी पतंग सी कट रही ।

हाथ में पतंग की डोर हो ।
डोर से लिपटा मेरा हाथ हो।
ख़ैर अब हमे क्या ,
पतंग थी कट गई , डोर मेरे हाथ में रह गई ।
ना जाने मेरी पतंग किस अंजान की छत में जा सिमट गई।

पतंगबाजी एक शौक हो ।
शौक से पतंगबाजी हो।
ख़ैर अब हमे क्या ,
पतंग से दोस्ती ना रही ।
आजाद मेरी पतंग गगन में उड़ रही। #poem #life

poem life

410d5bd5cc2515254e88a8087ede3137

Gagan Bisen

यदी छोटे छोटे पहलुओं पर मजाक ज़िन्दगी में हो तो कोई बात नहीं ,
लेकिन मजाक किसी की ज़िन्दगी से हो ये ग़लत बात है। #truth #shayari #poem

truth shayari poem

410d5bd5cc2515254e88a8087ede3137

Gagan Bisen

तूफ़ान आ रहा है क्या ,आने दो।।
हमने सूरज को पाल रखा है।
तबाही का मंजर नहीं आने वाला,
अपने कुछ चिरागों को हमनें इबादत खाने में रखा है । #poem #quotes #shayari #

poem quotes shayari #

410d5bd5cc2515254e88a8087ede3137

Gagan Bisen

चले आओ जनाब ,
ये  गगन कि महफ़िल है। ,यहां बगावत के लिए इजाजत की जरूरत नहीं होती ।
हमारी महफ़िल में मोहब्बत बेवफ़ाई के चर्चे नहीं चलते।
यहां भले लोग रहते है , किरदार पर मरते है।
410d5bd5cc2515254e88a8087ede3137

Gagan Bisen

अपनी गुफ्तगू में जरा नरमी इख्तियार करो 
हसने वालों ज़रा संभल के ...
वक़्त बड़ी कुत्ती चीज़ हैं ।
क़लम की बात तो नहीं करूंगा ,
मगर ये मेरी उंगलिया कहीं नाराज हो गई ।
तो कहीं ये फिजूल हसने वाले 2 कौड़ी के लोगों की औकात ना लिख़ दे।
🖕🖕🖕🖕
410d5bd5cc2515254e88a8087ede3137

Gagan Bisen

बनके ख्वाब यू मेरी नींद में ना आया कर
इन काली रातों में मेरी नींद ना उड़ाया कर 
वैसे भी ...ऐसा करने से तुझे क्या मिलता है। जानेमन,
अरे....सर्द का मौसम चल रहा है ।
 बंद कमरे में रजाई ओढ़ के सो जाया कर।
410d5bd5cc2515254e88a8087ede3137

Gagan Bisen

हां सोचा था ,ता उम्र उनके साथ रहगें ।
ख़्वाब देख रहे थे हम, नींद खुली तो पता चला ,
वो इस दरिया में किसी और की कश्ती में खड़ा है ।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile