Nojoto: Largest Storytelling Platform
vsnagerkoti8600
  • 34Stories
  • 28Followers
  • 826Love
    1.8KViews

Vs Nagerkoti

  • Popular
  • Latest
  • Video
411654d9e5362f82196af830e6d9e2cc

Vs Nagerkoti

White अगर आपके साथ कुछ दिनों या 
महीनों से कुछ भी सही नहीं हो 
रहा है । तो यकीनन ये उन लोगों 
की महेरबानी हैं जो आजकल 
हर वक्त आपके साथ रहते है ।
गौर करे की कोई इंसान किस 
इंटेंशन से आपके साथ जुड़ा 
हुआ है । इसके दो ही कारण 
हो सकते है या तो वो आपको 
बर्बाद करने की कोशिश में लगा 
हुआ है । या फिर वो इंसान हद 
से ज्यादा Toxix हैं । ऐसे लोगों 
से वक्त रहते दूर हो जाएं।







क्या पता फिर वक्त ही ना मिले।

©Vs Nagerkoti #Sad_Status सोच के देखी । 
कुछ खाश बातें ।

#Sad_Status सोच के देखी । कुछ खाश बातें । #मोटिवेशनल

411654d9e5362f82196af830e6d9e2cc

Vs Nagerkoti

White जब आप औरों का दर्द समझने लगते है 
उसी वक्त से आपको जिंदगी का असली 
मतलब समझ आता है । कई बार आपका 
दर्द भी आपको समझाने मे कामयाब नहीं 
होता। अगर आपको अपनी तकलीफें बड़ी 
लगती हैं। तो आज की News ही देख लें 
दुनियां मैं बहुत कुछ ऐसा हो रहा है। जो 
आपकी सोच से भी परे हैं । सोचो कोई 
किस कदर तकलीफों से गुजर रहा होता
 है । जब आप इत्मीनान से वो News 
पढ़ रहे होते है। वो भी गरमा गर्म चाय
 की चुस्कियों के साथ ।,,,

©Vs Nagerkoti #sad_quotes पूरी जिंदगी सिर्फ समझने पर ही आधारित है। अगर सही मायने में समझ गए तो सफर आसन ।

#sad_quotes पूरी जिंदगी सिर्फ समझने पर ही आधारित है। अगर सही मायने में समझ गए तो सफर आसन । #मोटिवेशनल

411654d9e5362f82196af830e6d9e2cc

Vs Nagerkoti

White कुछ लोग इतने अभागे होते है 
जो अपने साथ वफादार रहने 
वाले इंसान से ही नफरत करने 
लगते है। वो भी ऐसे इंसान की
बदौलत जो उसका सबसे बड़ा 
शत्रु होता है । जो उसे रात दिन 
निगल रहा होता हैं । ऐसा इंसान 
इस दुनिया का सबसे मूर्ख प्राणी 
होता है । वो सामने वाले व्यक्ति 
की तारीफों के पीछे छुपे चेहरे 
को कभी नहीं पढ़ पाते और 
अपने ही जड़ों को काट लेते है ।

©Vs Nagerkoti #alone_quotes कुछ अभागे लोग

#alone_quotes कुछ अभागे लोग #मोटिवेशनल

411654d9e5362f82196af830e6d9e2cc

Vs Nagerkoti

सोचो अगर आप हर किसी को आसानी 
 से समझ जाते है । और हर कोई अपनेपन 
का नाटक करने वाला ही आपका सबसे
 बड़ा शत्रू निकल जाय। तो कैसा महसूस 
होता है । जबकि आपने कभी सपने मैं भी 
उनका बुरा नहीं सोचा होता । आज यही 
सब होता है । शायद इस लिए भी कुछ 
 इंसान आज किसी की मदद नहीं करते 
हो सकता है कि उन्होंने पहले ही सब कुछ 
भुगत लिया हो ।









अंदर की बात ।

©Vs Nagerkoti #streetlamp अंदर की बात,,,

#streetlamp अंदर की बात,,, #मोटिवेशनल

411654d9e5362f82196af830e6d9e2cc

Vs Nagerkoti

Red sands and spectacular sandstone rock formations किस तरह आपको मिला हुआ वरदान
 भी आपके लिए श्राप साबित हो जाता 
 है । जब आपका लोगों को आसानी
 से पढ़ लेना ही आपको बेहद तकलीफ 
 देता है । जब आपको महशुश होता है 
की जिन्हे आप सबसे ज्यादा पसंद करते 
है वही आपसे सबसे ज्यादा नफरत
 करते है ।सोचो कैसा लगता होगा उस 
वक्त । मन की क्या दशा होती होगी ।
वो इंसान रोज आपके सामने एक ही 
 नाटक करता है।और आपको पता भी
 होता है। फिर भी आप कुछ नहीं कहते ।

©Vs Nagerkoti #Sands यहां लोगों को समझना 
आपका एक वरदान है । जिससे आपको 
महसूस होता है कि यहां कोई अपना नहीं है । बल्कि अपने होने का जर्बदस्त नाटक 
कर रहे है ।

#Sands यहां लोगों को समझना आपका एक वरदान है । जिससे आपको महसूस होता है कि यहां कोई अपना नहीं है । बल्कि अपने होने का जर्बदस्त नाटक कर रहे है । #मोटिवेशनल

411654d9e5362f82196af830e6d9e2cc

Vs Nagerkoti

दोस्तो आप अपनी मर्जी से कही नही 
जाते। बल्कि ये सब Universe का 
आपके  लिए पहले से निर्धारित सोचा
 समझा plan होता है । हम सिर्फ उस
 plan पर काम कर रहे होते है । जो 
पहले से तय है ।💬💯💯

©Vs Nagerkoti #sadak हम उस इश्वर के प्लान का 
सिर्फ एक हिस्सा है ।

#sadak हम उस इश्वर के प्लान का सिर्फ एक हिस्सा है । #मोटिवेशनल

411654d9e5362f82196af830e6d9e2cc

Vs Nagerkoti

White जीवन मैं हमेशा खुद को साबित 
किया जाय ऐसा जरूरी नहीं जो आप 
हकीकत मै हो वो सभी जानते है । 
कभी कभी कुछ चीजें ईश्वर को सौंप 
देना ही उचित है । बांकी जो आपके 
खिलाफ है । वो कभी नहीं सुधरेंगे 
उन्हें उनके कर्मों पर ही छोड़ दें ।











आप चिंता ना करें। क्योंकी दाग 
हमेशा सफेद वस्त्रों पर ही लगते है ।

©Vs Nagerkoti #Sad_Status आपकी हकीकत 
सभी जानते है । अगर कोई नहीं भी 
जानता तो ईश्वर और खुद उसकी 
आत्मा जो उसे कभी चेन से जीने ही 
नही देगी ।

#Sad_Status आपकी हकीकत सभी जानते है । अगर कोई नहीं भी जानता तो ईश्वर और खुद उसकी आत्मा जो उसे कभी चेन से जीने ही नही देगी । #मोटिवेशनल

411654d9e5362f82196af830e6d9e2cc

Vs Nagerkoti

Unsplash किसी के साथ मन से जुड़ना और किसी 
मकसद से जुड़ने मैं धरती आसमान का 
अंतर है ।जहां आत्मा से जुड़ा हुआ व्यक्ति 
जीवन से निकलने पर भी यादों से नही 
निकलता वहां। एक मतलबी इंसान याद 
तो रहता तो है। लेकिन सिर्फ नफरत के 
तौर पर ।

©Vs Nagerkoti #lovelife मतलब हर रिश्ते नाते को 
हमेशा के लिए नस्ट करके नफरत को
जन्म देता है ।

#lovelife मतलब हर रिश्ते नाते को हमेशा के लिए नस्ट करके नफरत को जन्म देता है । #मोटिवेशनल

411654d9e5362f82196af830e6d9e2cc

Vs Nagerkoti

Unsplash पता है आज एक सच्चे इंसान के साथ ही धोखा 
क्यों होता है । क्योंकि सामने वाला इतना ठगा 
गया होता है कि उसे यकीन ही नहीं होता की 
आज के इस दौर में कोई इतना अच्छा कैसे हो 
सकता है । इस वहम के चलते वो शख्स एक 
अच्छे और नेक इंसान को खो देता है। और 
यही तो  वक्त की भी  मंशा रहती है कि आप इस 
परीक्षा में कभी सफल ना रहे । आप खुद इस 
पहेली मैं हमेशा उलझे रहें। और निराश हताश 
होकर एक दिन यूं ही वापस लौट जाएं,,,,,,,।

©Vs Nagerkoti #traveling इसलिए सबसे पहले आपको अपने भ्रम को हराना है,,,
आप अपने मन के वहम को जिस दिन 
हरा दोगे फिर आपको कोई नही रोक सकता

#traveling इसलिए सबसे पहले आपको अपने भ्रम को हराना है,,, आप अपने मन के वहम को जिस दिन हरा दोगे फिर आपको कोई नही रोक सकता #मोटिवेशनल

411654d9e5362f82196af830e6d9e2cc

Vs Nagerkoti

Unsplash कलयुग मैं सिर्फ प्रेम ही एक ऐसा दिव्य अस्त्र 
है। जिस के जरिए आप किसी पर भी विजय 
प्राप्त कर सकते हो। चाहे उससे हकीकत में प्रेम 
कर के पा लो या फिर उसे प्रेम का एहसास 
दिला के छोड़ दो । आज सबसे ज्यादा लोकप्रिय 
नीति यही है ।

©Vs Nagerkoti #Book प्रेम,,, सबसे अच्छा और सबसे 
खतरनाक दिव्यास्त्र,,,,💯💯💯

#Book प्रेम,,, सबसे अच्छा और सबसे खतरनाक दिव्यास्त्र,,,,💯💯💯 #मोटिवेशनल

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile