Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser7495255521
  • 4Stories
  • 13Followers
  • 0Love
    0Views

Raju Raza

  • Popular
  • Latest
  • Video
4151e80c15ce69dd417a1cfae0d2e2b3

Raju Raza

अगोरी बाबा Aghori Baba हिन्दू धर्म के अघोर समुदाय से संबंध रखते है जो शिवजी के पूजा करते हैं। ये समुदाय बहुत ही कम मात्रा में है लेकिन जो है वो अपनी अनोखे व्यवहार, एकान्तप्रियता व् रहस्मय कार्यों के कारण बहुत प्रचलित है अगोरी लोगो Aghori Baba को इंसानों से दूर श्मशान घाटों, जंगलो या निर्जन स्थानों पर रहना ज्यादा पसंद होता है। क्यूंकि जहा लोगो की जिंदगी खत्म हो जाती है वही से इन काली दुनिया के बादशाह अघोरी लोगो का जीवन शुरू होता है । ये लोग शव साधना को ही अपना मूल कर्तव्य मानते है अघोर संप्रदाय के साधक नर मुंडों की माला पहनते हैं और नर मुंडों को पात्र के तौर पर प्रयोग भी करते हैं । चिता के भस्म का शरीर पर लेपन और चिताग्नि पर भोजन पकाना इत्यादि सामान्य कार्य हैं। इनका असली रहस्य तो आज तक कोई नहीं जान पाया है। ये लोग मुर्दों में भगवान् पूजते है।

ये लोग मदिरापान व् मृतुक के मांस के शौक़ीन होते है जिसे ये खोपड़ी की बने प्याले में खाते और पीता है। क्यूंकि अघोरी लोग इस तरह खोपड़ी में खान पीना अघोरी कर्म में आता है तथा ये सारे कर्म करने वाला ही सच्चा अघोरी कहलाता है । ये लोग इस खाने से श्री नहीं करते है। से लोग प्रद्धि दिन कृच्चा 'पाना ये सारे कर्म करने वाला ही सच्चा अघोरी कहलाता है। ये लोग कच्चा मांस खाने से भी पअर्हेज़ नहीं करते है । ये लोग प्रतिदिन जलती चिताओं से मृतक के अधजले हिस्सों को खाने का काम करते है ।

वाराणसी या काशी को भारत के सबसे प्रमुख अघोर स्थान के तौर पर मानते हैं। भगवान शिव की स्वयं की नगरी होने के कारण यहां विभिन्न अघोर साधकों ने तपस्या भी की है। यहां बाबा कीनाराम का स्थल एक महत्वपूर्ण तीर्थ भी है। काशी के अतिरिक्त गुजरात के जूनागढ़ का गिरनार पर्वत भी एक महत्वपूर्ण स्थान है। जूनागढ़ को अवधूत भगवान दत्तात्रेय के तपस्या स्थल के रूप में जानते हैं।

अगोर समुदाय को करीब से जानने के लिए आज तक ने ऐसी जगहों पे जाकर उनका लाइव फुटेज बनाया जो इनके लिए काफी कठिन कार्य था । अगोरी कहते है की हम आत्माओ से बात कर सकते है | इस तरह संसार में इस तरह के विविध प्रकार के लोग संसार में सिर्फ भारत में ही देखने को मिलता है।

©Raju Raza अघोरी साधुओं की रहस्यमयी दुनिया

#Path

अघोरी साधुओं की रहस्यमयी दुनिया #Path #हॉरर

0 Love

4151e80c15ce69dd417a1cfae0d2e2b3

Raju Raza

रात के दो बज रहे थे, जोरों की बारिश हो रही थी. घना अँधेरा था, बादल रह-रहकर गरज रहे थे. थोड़ी-थोड़ी देर पर बिजली चमकती तो आस-पास की चीजें दिखाई पड़ती थीं अन्यथा हाथ को हाथ दिखना भी मुश्किल लग रहा था, झारखंड के घाटशिला स्टेशन के बाहर रामदीन अपना ऑटो लगाये सवारी का इंतजार कर रहा था.

इस मौसम में सवारी मिलने की उम्मीद कम थी फिर भी हो सकता था कुछ देर बाद आनेवाली ट्रेन से कोई सवारी आ जाये. करीब एक घंटे बाद ट्रेन आई. थोड़ी देर बाद बिजली चमकने पर एक 18 - १९ वर्ष की मॉडर्न सी लड़की कंधे पर एक बैग लटकाए बाहर निकलती दिखी. वह सीधे उसके ऑटो के पास पहुंची और मुसाबनी चलने को कहा..

रामदीन ने कहा कि रात का वक्त है इसलिए वहां चलने पर पांच सौ रूपये लूँगा. नहीं तो दो चार घंटे इंतज़ार कर लीजिये सुबह सौ रुपये में ले चलूँगा. लड़की बोली-अभी दो सौ रुपये रखो बाकी वहां पहुँच कर दूंगी. और ऑटो पर बैठ गयी.

रामदीन ने ऑटो बढ़ा दिया. करीब आधा घंटे बाद वह गंतव्य

तक पहुंचा. एक माकन के बाहर लड़की ने गाड़ी रुकवाई और

घर से पैसे लेन की बात कहकर अन्दर चली गयी. काफी देर तक वह नहीं लौटी तो रामदीन अकेले बैठे-बैठे परेशां हो गया. उसने घर का दरवाजा खटखटाया काफी देर बाद एक

बूढ़े ने आँखे मलते हुए दरवाजा खोला, उसने पूछा- कौन हो तुम

और इतनी रात को किसलिए आये हो?

रामदीन बोला- जो में साहब थोड़ी देर पहले आई हैं उनहोंने मेरा

पूरा भाडा नहीं दिया है.

बूढ़े ने आश्चर्य से उसकी और देखा, बोला- यहाँ तो कोई में

साहब नहीं रहतीं. मैं अकेला रहता हूँ.

रामदीन की नज़र एक फोटो पर पड़ी. उसने कहा-यही

मेमसाहब तो आई थीं. उन्हें स्टेशन से लेकर आया हूँ.

बूढ़े ने उसे आश्चर्य से देखा फिर बोला- इस लड़की को मरे आठ साल हो गए. देखो फोटो पर माला डाला हुआ है. ये मेरी पोती बूढ़े ने आँखे मलते हुए दरवाजा खोला. उसने पूछा- कौन हो तुम

और इतनी रात को किसलिए आये हो?

रामदीन बोला- जो में साहब थोड़ी देर पहले आई है उन्होंने मेरा पूरा भाडा नहीं दिया है.

बूढ़े ने आश्चर्य से उसकी और देखा, बोला- यहाँ तो कोई में साहब नहीं रहतीं में अकेला रहता हूँ.

• रामदीन की नज़र एक फोटो पर पड़ी. उसने कहा-यही मेमसाहब तो आई थीं. उन्हें स्टेशन से लेकर आया हूँ.

बूढ़े ने उसे आश्चर्य से देखा फिर बोला- इस लड़की को मरे आठ साल हो गए. देखो फोटो पर माला डाला हुआ है. ये मेरी पोती थी. ये कैसे आ सकती है?

रामदीन के होश उड़ गए. वह चुपचाप अपने ऑटो के पास पहुंचा, उसने देखा कि सीट पर सौ-सौ के तीन नोट रखे थे, उसने नोट जेब में रखा और वहां से बेतहाशा भागा. उस दिन से उसने रात में ऑटो चलाना छोड़ दिया.

©Raju Raza real horror story....................................
रात की सवारी

real horror story.................................... रात की सवारी #हॉरर

0 Love

4151e80c15ce69dd417a1cfae0d2e2b3

Raju Raza

इस मौसम में सवारी मिलने की उम्मीद कम थी फिर भी हो सकता था कुछ देर बाद आनेवाली ट्रेन से कोई सवारी आ जाये. करीब एक घंटे बाद ट्रेन आई. थोड़ी देर बाद बिजली चमकने पर एक 18 -१९ वर्ष की मॉडर्न सी लड़की कंधे पर एक बैग लटकाए बाहर निकलती दिखी. वह सीधे उसके ऑटो के पास पहुंची और मुसाबनी चलने को कहा.

रामदीन ने कहा कि रात का वक़्त है इसलिए वहां चलने पर पांच सौ रूपये लूँगा. नहीं तो दो चार घंटे इंतज़ार कर लीजिये सुबह सौ रुपये में ले चलूँगा. लड़की बोली-अभी दो सौ रुपये रखो बाकी वहां पहुँच कर दूंगी. और ऑटो पर बैठ गयी....2

©Raju Raza real horror story....................................
रात की सवारी

real horror story.................................... रात की सवारी #हॉरर

0 Love

4151e80c15ce69dd417a1cfae0d2e2b3

Raju Raza

रात के दो बज रहे थे. जोरों की बारिश हो रही थी. घना अँधेरा था. बादल रह-रहकर गरज रहे थे. थोड़ी-थोड़ी देर पर बिजली चमकती तो आस-पास की चीजें दिखाई पड़ती थीं अन्यथा हाथ को हाथ दिखना भी मुश्किल लग रहा था. झारखंड के घाटशिला स्टेशन के बाहर रामदीन अपना ऑटो लगाये सवारी का इंतजार कर रहा था. ...1

©Raju Raza Real horror story...................................
रात की सवारी

Real horror story................................... रात की सवारी #हॉरर

0 Love


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile