Nojoto: Largest Storytelling Platform
juliraj1259
  • 86Stories
  • 16Followers
  • 1.0KLove
    3.2KViews

Rustam Juli Yadav

Juli Raj

  • Popular
  • Latest
  • Video
41771835b27292a318147dc80c9d9cec

Rustam Juli Yadav

White Happiness can neither be travelled nor earned. it is the spiritual experience of living every minute with love, grace and gratitude.

©Juli Raj #good_night
41771835b27292a318147dc80c9d9cec

Rustam Juli Yadav

White खुशी कोई लक्ष्य नहीं, जिसे पाने की यात्रा की जाये और न ही कोई वस्तु जिसे खरीदा जाये, बल्कि जीवन के हर पल को प्रेम आत्मीयता एवं कृतज्ञता के साथ जीना ही खुशी की वास्तविक अनुभूति करने के समरूप है॥

©Juli Raj #Couple
41771835b27292a318147dc80c9d9cec

Rustam Juli Yadav

White खुशी कोई लक्ष्य नहीं, जिसे पाने की यात्रा की जाये और न ही कोई वस्तु जिसे खरीदा जाये, बल्कि जीवन के हर पल को प्रेम आत्मीयता एवं कृतज्ञता के साथ जीना ही खुशी की वास्तविक अनुभूति करने के समरूप है॥

©Juli Raj #Couple
41771835b27292a318147dc80c9d9cec

Rustam Juli Yadav

White हमारी परवरिश प्रत्येक बात में टोका-टोकी पर पूर्णरूपेण आधारित है! 
आजादी के इतने वर्षों बाद भी हमारे देश में, खासकर ग्रामीण एवं मध्यमवर्गीय परिवारों में उनके स्वयं के जीवन से जुड़े निर्णय लेने का अधिकार नहीं दिया जाता है! उन पर पारिवारिक सदस्यों की अनुचित बातों को भी उचित मानने को दबाव बनाया जाता है! उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है॥ 
तत्पश्चात् भविष्य में उनके साथ कुछ भी गलत होता है तो यही हमारे सगे परिवारजन अपनी गलती मानने के बजाय सारा दोष उनके भाग्य को कोसते हुए अपने औलाद के मत्थे मढ़ देते हैं! आधुनिक युग में हो रहे बदलाव, अत्यधिक उतार-चढ़ाव, भव्य शादियां- जर्जर रिश्ते;
 इन सभी कारकों को भी हमारे भारतीय माता-पिता पिछले दशक से तुलनात्मक भिन्नता करने में अनभिज्ञता, असमर्थता की मौजूदगी के बावजूद भी अपनी रूढ़िवादी सोच "लोग क्या कहेंगे"? को पूर्णत: प्रभावी मानकर अपने औलाद की जिंदगी को जीने की जगह उन्हें उनकी जीवन-लीला समाप्त करने को अंदरूनी आहत कर मजबूर करने के बावजूद भी स्वयं को बेकसूर मानने से बाज नहीं आते!!इसका मुख्य कारण इसी मतलबी समाज, रिश्तेदार के सहारे अपना जीवन-यापन करने  में  इन्हें आसानी महसूस होने की असत्यता समाहित होने की झूठी-आस विद्यामान है, जबकि इनके बच्चे की खुशी सर्वोपरि है न कि कोई अन्य क्षणिक कारक॥ 
 अन्ततः इनकी पारिवारिक- सामाजिक क्षणिक मतलबी विचारधाराओं में  हम आधुनिक युग के युवा-पीढ़ी को  स्वयं की जीवन-लीला समाप्त करने को मजबूर न करने की कोशिश सिर्फ हमारे माता-पिता ही कर सकते हैं न कि  'जैसा कर्तव्य वैसा वक्तव्य' के अनुसार अपनी जुबान परिवर्तित करने वाले मतलबी समाज, परिवार एवं रिश्तेदार॥

©Rustam Juli Yadav
  #life_quotes
41771835b27292a318147dc80c9d9cec

Rustam Juli Yadav

अनमोल जिंदगी क्षणिक रूप में हमारे साथ विद्यमान है! 
जो आपके साथ आज मुस्कुरा रहा है, खिलखिला रहा है या लड़ भी रहा है! 
पता नहीं प्रकृति के सान्निध्य सदैव उपस्थित शाश्वत् सत्य "मौत" कब आपको उनसे बिछड़ने एवं उनको आपसे बिछड़ने का सदमा दें सकतीं हैं! इनकी अनुमानित दर  प्रत्येक व्यक्ति के लिए अज्ञात है॥ 
अतएव किसी अपनों से नाराजगी में वक्त मत बिताएं! 
कौन जाने किसका साथ किस वक्त तक है? 
 अपने अपनों का एवं स्वयं का ख्याल सदैव अवश्य रखें॥

©Rustam Juli Yadav
  #brokenbond
41771835b27292a318147dc80c9d9cec

Rustam Juli Yadav

White क्या फायदा ऐसी वफाई का, 
जो दिला न सकूँ तुझे मैं कुछ 
तेरी ही कमाई का!
आधा तेरे हिस्से में, आधा मेरे हिस्से में;
दुख-दर्द एक-दूजे से छिपाना क्यों है? 
तुझे हर बार इतना जिम्मेदार जताना क्यों है?
मैं तेरे साथ हूँ, पर तेरे बाद हूँ...!!

©Rustam Juli Yadav
  #Couple
41771835b27292a318147dc80c9d9cec

Rustam Juli Yadav

माना आज हर जगह रंग ही रंग है! 
पर मेरी ये होली तेरे बगैर बेरंग है!! 
कहीं उडे़गा गुलाल तो कहीं रंगीला पानी बरसेगा;
पर आज भी मेरा दिल तेरी याद में तरसेगा! 
मेरी जान! दूर रहकर भी हम तेरे संग है!! 
पर मेरी ये होली तेरे बगैर बेरंग है॥

©Rustam Juli Yadav
  #Holi

Holi

41771835b27292a318147dc80c9d9cec

Rustam Juli Yadav

 माना आज हर जगह रंग ही रंग है! 
पर, मेरी ये होली तेरे बगैर बेरंग है!! 
कहीं उड़ेगा गुलाल तो कहीं रंगीला पानी बरसेगा;
पर आज भी मेरा दिल तेरी याद में तरसेगा! 
मेरी जान! दूर रहकर भी हम तेरे संग है!! 
पर मेरी ये होली तेरे बगैर बेरंग है॥

©Rustam Juli Yadav
  #Holi
41771835b27292a318147dc80c9d9cec

Rustam Juli Yadav

इस बार का होली तुम्हारे संग मनाना है! 
तुम्हारे दोनों गालों पर रंग लगाना है!! 
हाथों में गुलाल लेकर तुम मेरा इंतजार करना;
क्योंकि इस होली तुम्हारे सपने में हकीकत बनकर आना है॥

©Rustam Juli Yadav
  #Holi
41771835b27292a318147dc80c9d9cec

Rustam Juli Yadav

इस होली उस इंसान को जरूर रंग लगाना;
जिसने आपकी प्रतिकूल परिस्थितियों में भी 
अपना रंग कदापि नहीं बदला!!

©Rustam Juli Yadav
  #Holi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile