Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser3138843701
  • 26Stories
  • 11Followers
  • 184Love
    0Views

बन्टी

  • Popular
  • Latest
  • Video
419e9bc48db450bd31193e511de5a858

बन्टी

स्वस्थ्य तन, स्वस्थ्य मन,
स्वस्थ्य भारत,समृद्ध भारत,
यह सब बनाएगा अतुल्य भारत,
आओ बनाये भारत को पुनः विश्वगुरु
यह सब होगा साकार,क्योकि हम सब करते है योग।
आप सभी को अन्तराष्ट्रीय योगा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
🙏🙏🙏🌹🌹🌹🌹 #weather योगा

#weather योगा

419e9bc48db450bd31193e511de5a858

बन्टी

वृक्ष से करे श्रंगार,
पृथ्वी कहे बार बार,
सुन ले रे मनवा,
नही तो होगा विनाश...।
विश्व पृथ्वी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

419e9bc48db450bd31193e511de5a858

बन्टी

आज सांझ होते ही,
सुर ताल ध्वनि से गूंज उठा गगन,
भारतीय एकता,अखंडता का,
और भारतीय संस्कृति से संचार हुआ ऊर्जा का,
धन्य है हम जो भारतीय धरा पर जन्म लिया,
आज हम विजयी हुए अपने एकता पर,
बारम्बार प्रणाम भारतीय संस्कृति को,
आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद....।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 भारत एकता

भारत एकता

419e9bc48db450bd31193e511de5a858

बन्टी

आओ मिलकर करे प्रयास,
घर पर ही रहना
 न किसी से मिलना,
दूर-दूर ही रहना,
और सबसे कहना,
नही कोरोना नही कोरोना...।
जनता कर्फ्यू का समर्थन करे।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 जनता

जनता

419e9bc48db450bd31193e511de5a858

बन्टी

Alone  मनुष्य जीवन--------
(शब्दो मे त्रुटि हो तो क्षमा कीजियेगा)

मनुष्य तन धरा,
धरा पर जन्म लिया,
करले तू मीठी वाणी से,
सभी के हृदय में राज,
ना कोई हो भेदभाव,
ना हो कपट,
निश्छल प्रेम कर तू,
सबके मन को भा तू,
 मनुष्य तन धरा,
धरा पर लिया जन्म,
करले तू विनती प्रभु से,
बारम्बार जन्म देना,
मनुष्य के रूप में,
शिक्षा और संस्कार भर ले,
तू अपने व्यवहार में,
जब कोई मिले तुझसे,
लगे मानव जीवन अपरम्पार है,
शेष...............।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 मनुष्य

मनुष्य

419e9bc48db450bd31193e511de5a858

बन्टी

आप सभी बड़ो को प्रणाम। आप सभी से प्राप्त शुभाशीष सन्देश से  ह्रदय हर्षित और प्रफुल्लित हुआ। आप सभी का प्रेम और आशीर्वाद  यु ही बना रहे। आप सभी के प्रेम सन्देश पाकर आज खुशिया कई गुना बढ़ गयी । इन्ही खुशियो और मीठी मुस्कानों के साथ आप सभी को बहोत बहोत धन्यवाद। बड़ो को प्रेम और छोटो को स्नेहाशीष🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🍀🌺🍀🌺🌷🍁🌷🍁🌸🍂🌹🌼🌸🌹🌸🌺🌷 प्रॉमिस

प्रॉमिस

419e9bc48db450bd31193e511de5a858

बन्टी

नारी शीतल है,
कोमल है,
हृदय विशाल है,
प्रेम से भरा जीवन है,
नारी कल्याणी है,
नारी लक्ष्मी है,
जगत जननी है,
नारी ही हम सबके जीवन का उद्धार है।
नारी पर क्या लिखूं, वह स्वयं एक किताब है

सभी नारी शक्ति को प्रणाम🙏🙏🙏 नारी शक्ति

नारी शक्ति

419e9bc48db450bd31193e511de5a858

बन्टी

खशियो का रंग हो,
 अपनो का संग हो,
मिलन का रंग हो, 
हर्ष का संगम हो,
ऐसी होली का रंग हो, 
जीवन सतरंग हो,
आप सभी को रंगोत्सव की अग्रिम शुभकामनाये
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 रंग

रंग

419e9bc48db450bd31193e511de5a858

बन्टी

प्रेम का एक ऐसा रंग खेलु की,
❤❤❤❤❤❤❤❤
तू कृष्ण और मैं राधा बन जाऊं

भक्ति और दया का एक ऐसा रंग खेलु की,
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
तू कृष्ण और मैं सुदामा बन जाऊं मैं रंग

मैं रंग

419e9bc48db450bd31193e511de5a858

बन्टी

आकाश सा ऊंचा हो ख्वाब तुम्हारा
पर मेहनत भी अनन्त हो
हर शिखर सफल होगा
जब ठान ले तू समुद्र सी गहराई परीक्षा

परीक्षा

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile