#Thinking {Bolo Ji Radhey Radhey}
दोस्तो, मित्रो परम् स्नेही दाल,
चावल, कंकड़ और जीवन में
संकट, स्वयं को ही
निक्लाना होता है।।
जय श्री राधेकृष्ण जी!! #मोटिवेशनल
N S Yadav GoldMine
#Thinking {Bolo Ji Radhey Radhey}
किसी का अहसान कितना भी छोटा हो,
कभी भी मत भूलना, अगर तुमने किसी पर
कोई अहसान किया है, तो उसे जताना नही,
कियोकि करने और कराने वाले भगवान
श्री कृष्ण आपके द्वारा आपसे संस्कार
करवाते हैं, और वो यह सन्सार का नियम
है, इसमें अधिकारी या पात्रता कही सिद्ध #मोटिवेशनल
N S Yadav GoldMine
#Thinking {Bolo Ji Radhey Radhey}
तर्क, वितर्क, कुतर्क व्यक्ति को
सदा बैचेन रखते हैं, उस व्यक्ति
को चेन, सुख और शांति कभी
भी नहीं मिलती, वह तनावपूर्ण
जीवन जीता है, उसमें भेदभाव
रहने से भक्ति-भाव सदा इस्थिति
नही रहता। जय श्री राधेकृष्ण जी!! #मोटिवेशनल
N S Yadav GoldMine
#Thinking {Bolo Ji Radhey Radhey}
जो सम्पूर्ण प्राणियों के रक्षक हैं,
पाप का ध्वंस करने वाले हैं, और
जिनके जटाजूट में श्रीगंगाजी
खेल रहीं हैं, उन एक मात्र कामारि
श्री महादेव जी का स्मरण करता हूँ।
💐💐💐💐💐 #मोटिवेशनल
N S Yadav GoldMine
#Thinking {Bolo Ji Radhey Radhey}
जिंदगी जीने का अंदाज बदलो,
मशले, चिंता, समस्या, खत्म
होने वाले नही है।।
जय श्री राधेकृष्ण जी!! #मोटिवेशनल
N S Yadav GoldMine
#Thinking भगवान श्रीकृष्ण जी के मुख्य नाम:-
{Bolo Ji Radhey Radhey}
🔸🔸🔹🔹
नंदलाल, गोपाल, बांके बिहारी,
कन्हैया, केशव, श्याम, रणछोड़दास,
द्वारिकाधीश और वासुदेव। बाकी
बाद में भक्तों ने रखे जैसे मुरलीधर,
माधव, गिरधारी, घनश्याम, #मोटिवेशनल
N S Yadav GoldMine
#Thinking आठ का अंक:-🔸🔸🔹🔹
{Bolo Ji Radhey Radhey}
कृष्ण के जीवन में आठ अंक का
अजब संयोग है। उनका जन्म आठवें
मनु के काल में अष्टमी के दिन वसुदेव
के आठवें पुत्र के रूप में जन्म हुआ था।
उनकी आठ सखियां, आठ पत्नियां,
आठमित्र और आठ शत्रु थे। इस तरह #मोटिवेशनल
N S Yadav GoldMine
#Thinking {Bolo Ji Radhey Radhey}
पाप का बोझ अति भारी होता है,
एक गलती, या एक पाप जिंदगी
का बेड़ा गर्क कर देता है, फिर भी
लोग इसी कमाई में दिल-रात लगे
हुए हैं, इनका उनका भगवान
श्री कृष्ण ही मालिक है।
जय श्री राधेकृष्ण जी!! #मोटिवेशनल
N S Yadav GoldMine
#Thinking {Bolo Ji Radhey Radhey}
कोई भी देहधारी कर्म के त्याग में
समर्थ नहीं है। जो कर्मफल का
त्यागी है, वही यथार्थ त्यागी है।
जय श्री राधेकृष्ण जी!! #मोटिवेशनल
N S Yadav GoldMine
#Thinking {Bolo Ji Radhey Radhey}
गुरु और मित्र वही होता है, जिसकी
संगत से विचार, व्यवहार, रंगत,
आचरण, और चरित्र बदल जाये।
जय श्री राधेकृष्ण जी!! #मोटिवेशनल