Nojoto: Largest Storytelling Platform
renuvishwkarma4906
  • 10Stories
  • 17Followers
  • 69Love
    47Views

Renu Vishwkarma

adhuri si hai jara khwaishe meri ijaajat ho to dil-e-haal bayan kru.....☺

  • Popular
  • Latest
  • Video
42b0650c207e062e8c86cc8d2fbaf0ef

Renu Vishwkarma

उसने मांगी कुछ मोहलत और,
मुझसे दूर जाने की 
अब उसे ये कोई बता दे ,
जाने बाद उसके जी कौन रहा होगा।

©Renu Vishwkarma after long time

#sagarkinare

after long time #sagarkinare #Life

42b0650c207e062e8c86cc8d2fbaf0ef

Renu Vishwkarma

खुबसूरत हो माना मगर ,
वो नूर कहां से लाओगी,
नज़रे तो थी रुमानी हमारी जो कहते थे अदाबाज़ हो तुम,
मेरी जान
अब वो गु़रूर कहां से लाओगी,
मुद्दतों बात खंगाली है तेरे हूस्न की स्याही इस पन्ने पर,
अब आखि़र वो सूरूर कहा से लाओगी
वो नूर कहां से लाओगी। wo noor kha se laaogi😍💐

wo noor kha se laaogi😍💐

42b0650c207e062e8c86cc8d2fbaf0ef

Renu Vishwkarma

after long time i posted.
plz support me n show ypur love for this poetry.#love

#MyPenStory

after long time i posted. plz support me n show ypur love for this poetry.#Love #MyPenStory

42b0650c207e062e8c86cc8d2fbaf0ef

Renu Vishwkarma

कलम ने आज मेरी चलने से मना जो किया 
दिल ने दर्द सा
क्यों महसूस किया
स्याही भी गिर पडी़ पन्नों पर कुछ इस तरह,
जैसे छुपा के खु़द में उसने कुछ कह दिया
लिखना भी छोड़ दे बस वक्त को यूं ही गुज़र जाने दे
थाम ना आज खु़द के आसू ये आग का दरिया है इसे बक्ह जाने दे।।।। एक इल्तजा़ उस अकेलेपन से है।

एक इल्तजा़ उस अकेलेपन से है।

42b0650c207e062e8c86cc8d2fbaf0ef

Renu Vishwkarma

सूरत उसकी सांवली थी जुल्फों में महक थी हल्की
किसी कश-मकश मे उलझी उसकी वो आंखे,
उसका युं कुछ उंगलिंयों को लबों से दबाना,
उसका युं शर्मा कर झूठ बोल जाना ,
मेरा उसके हाथ थामते ही घबरा कर दूर भाग जाना,
कुछ सहमी सी नज़रों से उसका देख पलको को झुका देना
बहुत खुबसूरत था वो पल जब तुझे मैं युं देखा करता था।
तूझसे नाराज़ तो हूं मैं फिर भी कहता हूँ एक बार फिर  
आ जाना।।
आ जाना।।। Night mood

Night mood

42b0650c207e062e8c86cc8d2fbaf0ef

Renu Vishwkarma

सूना है,
अब नही करता वो मेंरे आने का इंतजा़र,
उसकी राहो मे किसी और का आना जाना है।
अब उसे भी ये कौन समझाये ये राहें भी एक थी और मंजिल भी एक,  बस अब बात ईतनी है
 ना सफर अपना ना हमसफर अपना। Pasand aaye to comment jaroor karen......aapki हौसला  आफ़जाई की ज़रूरत है हमें।☺

Pasand aaye to comment jaroor karen......aapki हौसला आफ़जाई की ज़रूरत है हमें।☺

42b0650c207e062e8c86cc8d2fbaf0ef

Renu Vishwkarma

वक्त का ज़रा तकाजा़ है साहब वर्ना काम के तो हम भी थे
थक गयी है अब सासों की सुईया अभी,
 वर्ना वक्त के मजबुत तो हम भी थे।
लग रहे है अब ताले सपनो के उस मकां में,
वर्ना नींव के पक्के तो हम भी थे।
ढल रहा है जिंदगी का सूरज आहिस्ता,

 वर्ना जगमगाता हुआ उजाला तो हम भी थे।
आज तो याद हैं हम  ना जाने कब तक रहेंगे,
जि़क्र करने के शौकीन तो हम भी थे।
ना रहें कभी तो भी एक बार ये ज़रूर कह दिजिएगा चुप ही रहते थे पर बात के सच्चे तो हम भी थे। ye un dino ki baat hai.....

ye un dino ki baat hai.....

42b0650c207e062e8c86cc8d2fbaf0ef

Renu Vishwkarma

परछाई सा ओझल पड़ गया तेरा मेरा रिश्ता कुछ इस कदर,
तेरी आहट भी नही आती तुझे देखे भी जमाना हो गया।। itni si hai ye kahani😍

itni si hai ye kahani😍

42b0650c207e062e8c86cc8d2fbaf0ef

Renu Vishwkarma

शहर ना मंजिल थी ना कोई ठिकाना था,
ना कोई कश्ती ना ही  कोई किनारा था ।हम तो थे बस एक राही वहां के,
 राहों से ही बस एक याराना था।
 मिले बिछडे़ कुछ जरुर मगर रिश्ता भी कुछ आखिर अन्जाना था ।
उस भीड़ में भी रह गये आज भी हम अकेले इस कदर आखि़र वो "शहर" ही कुछ विराना था। Hum to tere sheher me aaye hai musafir ki tarah

Hum to tere sheher me aaye hai musafir ki tarah

42b0650c207e062e8c86cc8d2fbaf0ef

Renu Vishwkarma

पीना भी चाहा तेरी याद में जब,
कमबख़्त वो शराब भी भरी मेहफिल में है...
मोहब्बत चीज़ ही कुछ एसी है जनाब
दिवाना बना देती है, ईराद-ऐ-हौसला तो अब थोडे़ ही मंजि़ल में है। my frst poetry on nozoto.....

my frst poetry on nozoto.....

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile