Nojoto: Largest Storytelling Platform
vishusharma8920
  • 6Stories
  • 10Followers
  • 42Love
    6.5KViews

vishu sharma

writer

  • Popular
  • Latest
  • Video
42b8bae5a4aa620a3528a038b767a3c1

vishu sharma

भगवा की अब लहर चली है और अब लहर चलती ही जाएगी 
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत् 2079 को नव वर्ष का नया सवेरा लाएगी
देखो देखो भगवा की लहरे कैसे अपना पराक्रम दिखाएगी
और इस आर्यावर्त के द्रोहियों की अच्छे से बैंड बजाएगी
मुझे लगता था कि मेरी कलम भी अब कुछ ना लिख पाएगी
लेकिन अब बात आयी है भगवा पर तो पंक्तिया अपने आप  ही लिखती जाएगी
उगते सूरज की किरण भी दिन मे दो बार भगवा रंग का परचम लहराएगी
और बादलों की वादियाँ भी अपने गरजं से भगवा के लिए शिव का डमरू बजाएगी
अब लहरें भगवा की जो चल पड़ी है तो सनातन धर्म का मार्ग ही दिखाएगी
भगवा का प्रचार प्रसार करा कर  सोये हुए हिंदू राष्ट्र को एक बार फिर से जगाएगी
और सबसे पहले तो  सारी दुनिया श्री राम जी की जय जयकार लगाएगी
जिसको देख कर मेरे बाबा बजरंग बली की अंतरात्मा ही तृप्त हो जाएगी

               सनातन नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ
              जय श्री राम 🚩🙏जय श्री बजरंग बली❣️ 🚩🙏

©vishu sharma
  भारतीय नववर्ष विक्रम संवत् 2079

भारतीय नववर्ष विक्रम संवत् 2079 #Society

42b8bae5a4aa620a3528a038b767a3c1

vishu sharma

हिन्दू राष्ट्र
आज एक हिन्दू जागा है कल हम दो हिन्दुओ को जगायेंगे
अब तुम संभल जाओ काफिरों क्योकि अब हम अपना हिन्दू राष्ट्र बनायेंगे
जागो और दूसरों को जगाओ ये अभीयान अब हम घर घर चलायेंगे
इतने सालों में सहन कर ली सबकी मन मानी अब हम खुद को नही रोक पायेंगे
तुम भी देखते जाओ कैसे सूरज की गर्मी को अब हर एक हिन्दू के दिलो में जगायेंगे
अब कान खोल कर सुन लो तुम काफिरों बहुत जल्द तुम्हे इस हिन्दू राष्ट्र से भी भगायेंगे
जो आज तक नही हुआ हम सब मिल कर ऐसा अनोखा इतिहास रचायेंगे
भगवा हिंदुत्व की आन बान शान है उसको अब  हम सब मिल कर हिन्दू राष्ट्र का ध्वज बनायेंगे
एक एक कर के हम सबको जगायेंगे और सबको हिंदुत्व का असली मतलब बतायेंगे
जितने दिन चुप रहना था रह लिये अब हम भी भगवान शिव का ताण्डव दिखायेंगे
मेरे बाबा बजरंग बली के नाम का डंका पूरे विश्व में बजायेंगे
जिसके लिए हम सभी के दिलों में हमेशा के लिए अमर हो जायेंगे
 लेकिन अब कान खोल कर सुन लो तुम काफिरों बहुत जल्द तुम्हे इस हिन्दू राष्ट्र से भी भगायेंगे


Author✍✍= Vishva Prakash Sharma(baba😎)

©vishu sharma dedicated to the Kashmir files movie
#Nofear

dedicated to the Kashmir files movie #Nofear #Society

42b8bae5a4aa620a3528a038b767a3c1

vishu sharma

निशानी

#WritersMotive

निशानी #WritersMotive #Life

42b8bae5a4aa620a3528a038b767a3c1

vishu sharma

नकाब चेहरे का ना हटाया जाता तो कितना अच्छा होता 
राज दिल का  ना बताया जाता तो कितना अच्छा होता
दिन में जितनी बाते करनी है कर लो हम से
पर रात के ख्वाब मे ना सताया जाता तो कितना अच्छा होता

©vishu sharma दिल की बात

#adventure

दिल की बात #adventure

42b8bae5a4aa620a3528a038b767a3c1

vishu sharma

कि बातें तुम पर शुरू हो और तुम पर ही खत्म हो जाये
नये नये  फूल खिलें ओर पुराने पुराने फूल मुरझाये
तुम्हारे साथ चलते चलते हम दोनों के कदमताल मिल जाये
और तुम्हें अपने सामने देख कर मेरा चेहरा खिल खिलाये

आँखों ही आँखों में तुमसे प्यार का इजहार हो जाये
मेरी आँखे खुलते ही सबसे पहले तुम्हारा दीदार हो जाये
आओ हम दोनों मिल कर अपने इस दोस्ती के सम्बन्ध को आगे बढ़ाये
अपनी इस दोस्ती का एक सबको अनोखा दर्श्य दिखाये

और मेरे बाबा बजरंग बली की तरह हम भी भगवान श्री राम की गाथा गये
बाबा बजरंग बली क्यों इतने महान है ये महिमा हम सब को सुनाये
इन सब बातों से हमारा दिल जोरों से हर्षाये
चलो आज हम दोनों अपना सिर भगवान श्री बजरंग बली के चरणों में झुकाये

©vishu sharma my thoughts regarding me and my love❤❤

#MusicLove

my thoughts regarding me and my love❤❤ #MusicLove #Poetry

42b8bae5a4aa620a3528a038b767a3c1

vishu sharma

आज कलम उठी है फिर से देखो भगवा रंग पर कुछ ना कुछ लिख कर ही जाएगी
अब आने वाला है ऐसा युग जिसमे सारी दुनिया जय जय श्री राम ही बुलाएगी
इस भगवा रंग के सम्मान में सारी सृष्टि अपना शीर्ष भी झुकाएगी
अरे जो जो भगवा रंग को जानेगा उसकी काया ही पलट हो जाएगी
आयी है हिंदुत्व की लहरे फिर से धरती ओर अम्बर दोनों में भगवा लहराएगी
देखते जाओ मेरे भगवाधारियों ये क्या क्या खेल दिखाएगी
नीव लगने दो वृन्दावन मे जो हमारे हिंदुत्व का नया सवेरा लाएगी
राम लला के बाद अब मथुरा ,वृन्दावन में कान्हा जी की बारी आएगी
जिस हर्ष को देख कर श्री राधा रानी प्यार की बंसी बजाएगी
अब इस भगवा को झुकाने की मनसा द्रोहियों की अधूरी ही रह जाएगी
और लिख लिख कर अपने भगवा पर अब मेरी पहचान एक अलग दिशा में जाएगी
मेरे इन छोटे छोटे शब्दों से भगवा रंग पर एक छोटी सी लेखनी बन जाएगी
 मेरे हर एक लेख की बोली भी मेरे टूटे ह्रद से ही आएगी
और इस लेखन की कलाकारी को मेरे बाबा बजरंग बली की महिमा ही बताएगी

©vishu sharma #भगवा_रंग 

#Rose


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile