Nojoto: Largest Storytelling Platform
rahulpanwar9591
  • 58Stories
  • 139Followers
  • 256Love
    0Views

Rahul Panwar

कुछ खास नही, एक क़तरा हूँ मुहब्बत का, ज़िन्दगी के अधरों पर...।।

  • Popular
  • Latest
  • Video
430eabeabc3717295433256f987339c5

Rahul Panwar

सुकून का वक़्त है, तूं पानी में पत्थर फेंकता क्यूँ है,
घर से ही दबोचेंगे, तूं सोते शेरों को जगाता क्यूँ है,
वक़्त को कौन रोक सका है बे ज़ाहिल,
तूं घड़ी की सुइयों को पीछे घुमाता क्यूँ है,
स्वाद कैसा है रक्त का, मेरे जवानों से पूछ,
तूं मांद में घुसकर अंदाज़ा लगाता क्यूँ है,
सामने से आकर लड़ने में अगर तौहीन है तेरी,
तो फिर दोस्ती के लिये हाथ बढ़ाता क्यूँ है,
राष्ट्रप्रेम के रूप है सब, साहस, शौर्य और बलिदान,
तूं इन सबसे थर्राता क्यूँ है,
दुनियां को पता है तेरे भड़वेपन की आदत का,
तूं फिर भी उनके सामने भीख का कटोरा फैलाता क्यूँ है,
देखना चैन से सोना न होगा नसीब तुझको,
तूं सुकून की कोई तस्वीर बनाता क्यूँ है...
(पुलवामा की शहादत पर राष्ट्र को मेरी रचनात्मक पुष्पांजलि।)
आपका साथी_______राहुल। #NojotoQuote

430eabeabc3717295433256f987339c5

Rahul Panwar

Republic day quotes in hindi देश के गद्दार और अड़ोसी-पड़ोसी हमेशा याद रखें, 
हम उस महान और समर्थ राष्ट्र के नागरिक है, 
जो "कबूतर" ही नही "होश" उड़ाना भी जानते है। #NojotoQuote

430eabeabc3717295433256f987339c5

Rahul Panwar

आंसू गर निकल आये तो खुद ही पोंछ लेना दोस्त,
    लोग पोंछने आएंगे तो सौदा करके जायेंगे… #NojotoQuote

430eabeabc3717295433256f987339c5

Rahul Panwar

किसी को किसी से कम न आंकिये,
देखो, दिनों ने मिलकर साल को बदल दिया...

430eabeabc3717295433256f987339c5

Rahul Panwar

सीख रहा हूँ खुद से मिलना इन दिनों,
जमाने की सोहबत अब रास नही आती...
____________________✍✍राहुल।

430eabeabc3717295433256f987339c5

Rahul Panwar

हर दौर की गर्दिशों में सलामत निकला है,
ये वो पत्थर है जो हर दौर में भारी निकला है...

430eabeabc3717295433256f987339c5

Rahul Panwar

गली के छुटभैये की ज़िद है कि हम तुम्हें हटवा के रहेंगे,
साँपो के डर से जंगल छोड़ दें, इतने मामूली हम भी नही,
वक़्त का जर्रा जर्रा गवाह है कि,
फन कुचलने में हम माहिर है,
हमारी रगों में बेशुमार ज़हर है...

430eabeabc3717295433256f987339c5

Rahul Panwar

अंधेरे इसलिये रहते हैं साथ साथ मेरे,
ये जानते हैं कि मैं इक रोज़ रौशनी करुंगा...

__________________✍✍Rahul.

430eabeabc3717295433256f987339c5

Rahul Panwar

निशाना लगाओ तो चाँद पर लगाओ,
चूके तो सितारे दामन में होंगे...
____________________✍✍राहुल।

430eabeabc3717295433256f987339c5

Rahul Panwar

सफऱ की शुरुआत अकेले ही करनी होगी "राहुल" ,
काफ़िला, दोस्त और दुश्मन कामयाबी के साथ मिलेंगे...
👈👈👈✍✍®™

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile