Nojoto: Largest Storytelling Platform
anjanirajanju4332
  • 4Stories
  • 1.1KFollowers
  • 36.0KLove
    8.8LacViews

Anjuu

मिले तो थे तुमको, ज़माने को मिलने से पहले,, अगर तुम संभाल न सके तो मेरी खता क्या है?? हां, तोड़ दिए वो कलम जिसकी स्याही में तुम थे,, तेरे बीच में "ऐ अजनबी" तू ही बता बचा क्या है!!

  • Popular
  • Latest
  • Video
43e928574d2d24990eada76b066722d6

Anjuu

Unsplash हां चढ़ा है शौक मुझको मेरी जिंदगी से खेलने का
मगर तेरे नाम पे बहते ये मेरी आंखों के आंसू 
मेरी जान यकीन कर आज भी सच्चे हैं।

©Anjuu #library
43e928574d2d24990eada76b066722d6

Anjuu

Unsplash ए मोहब्बत सुन! आज फिर तेरे नाम पे रोना आया।
 कुदरत का फैसला था इश्क के अंजाम पे रोना आया।

जो गुजरे थे साथ तेरे, वो लम्हें तमाम पे रोना आया।
जंचते थे नाम हमारे साथ में, उस नाम पे रोना आया।

©Anjuu #L♥️ve 
दिल की जिस गहराई में आके बस गए हो तुम,
तुम्हें वहां से निकालने के लिए मुझे एकबार तो मरना होगा!

L♥️ve दिल की जिस गहराई में आके बस गए हो तुम, तुम्हें वहां से निकालने के लिए मुझे एकबार तो मरना होगा! #Shayari

43e928574d2d24990eada76b066722d6

Anjuu

वो ग़म अलग थे कि तुम मेरे न हुए हम तेरे न हुए
ये खुशी अलग है कि थोड़े से तुम रह गए हो मुझमें
हमेशा के लिए, तुम जिसे भी मिले हो पूरे से 
थोड़ा सा कम मिले हो
और यकीकन आगे जिनसे भी मिल जाओ
उन्हें अधूरे ही मिलोगे
ऐसा नहीं कि मैं तुम्हें तुम लौटाना नहीं चाहती
सच तो ये है मैं ऐसा कर ही नहीं पाती
मेरे हिस्से के वो थोड़े से तुम आज भी मेरे पास हो
 दिल करता है तो उसे प्यार कर लेती हूं 
कभी गुस्सा भी कर लेती हूं 
मुमकिन है, बहुत मुमकिन है कि तुम अपने आज 
को कल से ज्यादा प्यार करो
शायद करते भी हो, और ये जरूरी भी है 
यादें कितनी ही खूबसूरत क्यूं न हो 
जिंदगी जीने के लिए अतीत की यादें नहीं 
वर्तमान का प्यार जरूरी है
खैर तुमसे बेहतर कौन जान पाएगा कि
मैं बहुत सोचती हूं 
हो सकता है ये सब कुछ मेरा भ्रम मात्र हो
फिर भी मुझे ये भ्रम प्यारा है
थोड़े से तुम मुझमें रह गए हो हां हमेशा के लिए ।

©Anjuu #GoodNight
43e928574d2d24990eada76b066722d6

Anjuu

White क्या लिखूं समझ नहीं आता?
क्यूं लिखूं वजह नहीं मिलती...।
शब्द सारे मूझसे  रूठ गए हों मानो,
अल्फाजों में मुस्कान नहीं खिलती..।।

सोचती हूं क्या वो मैं थी!!
जो गजलें गाया करती थी
जो नगमें सुनाया करती थी...।
अक्सर लफ्जों को तोड़_मड़ोड़
नई कविताऐं बनाया करती थी...।

भावनाओं के वेग नहीं उमड़ते 
क्या मेरा मन शिथिल हो गया है..?
कलम की चमक पे धूल पड़ी है
हर शब्द शायद धूमिल हो गया है..!

खुश हूं? अगर हां तो कितनी हूं!!
कौन खो गया मेरा मैं किसे ढूंढती हूं??
क्या तुम जाते हुए मेरा हूनर चुरा ले गए!!
तुम चोर दिखते हो जब भी आँखें मूंदती हूं।।

अंखमिचौली कब तलक आखिर..!
एक वक्त था जब तुम्हें देख कर ही जीते थे।
मंजिले अलग थी थे रास्ते भी अलग..., 
अपने हिस्से के आंसू चलो अब अकेले पीते हैं।
भूले से ही दिख जाया करो कहीं तो..,
 यार कभी_कभार हम तूझको बहुत ढूंढते हैं।

©Anjuu #sad_shayari   

अपने आज में आगे भी बढ़ गई हूं 
और तूझे पीछे छोड़  भी न पाई हूं

#sad_shayari अपने आज में आगे भी बढ़ गई हूं और तूझे पीछे छोड़ भी न पाई हूं

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile