Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser8965184839
  • 27Stories
  • 166Followers
  • 255Love
    0Views

avi4you

दर्द पाया बेहद पाया जो भी पाना है तो बेहद ही पाना है

  • Popular
  • Latest
  • Video
44a76e2ed458aada41629e389ee5fb26

avi4you

हर शख़्स परिंदो का हमदर्द नहीं होता दोस्तों,, 
बहुत बेदर्द बैठे हैं दुनिया में जाल बिछाने वाले!!!
44a76e2ed458aada41629e389ee5fb26

avi4you

अहसासों का दर्द कभी हंसाता है कभी रूलाता है,
भूलने की चाहत में ज़ालिम और भी याद आता है! #street
44a76e2ed458aada41629e389ee5fb26

avi4you

हर कोई कलाकार है यहाँ 
रोज सब किरदार बदलते फिरते है 
तो हमेशा अदाकारी जेब में रखकर सफर करना दोस्तों 
अभी जिंदगी मे और कई किरदार जो  जीने है .... #International_Ask_A_Question_Day
44a76e2ed458aada41629e389ee5fb26

avi4you

आरजुओ को मचलने दो ज़ज्बातों को बिखरने दो
पाबंदियों की चादर में  प्रिये  मेरे अरमानो को बहकने दो

अभी तो आए हो जाने की जिद ना करो
हिज्र की आग को जरा खाक तो हो जाने दो

बर्फ में भी आग लग  सकती है हमनशीं
उसके जलने काे बस एक मौका तो दो

मेरे दिलरुबा, मेरे हमनवां आ मेरे करीब आ
गर्मिए आगोश में मेरी रूह को पिघलने दो

तेरे बांहों में ओ मेरे दिलनशीं
मुझे अपनी जिंदगी तलाशने दो

तेरे इन झील सी आंखों में ओ जाने जाना
अपनी जिंदगी की मुझे डगर तलाशने दो 

अब मत रोको मुझे बहुत  दूर निकल जाने दो
पाबंदियों की चादर में इन अरमानों को बहकने दो #Vo_chiz_jise_dil_kehte
44a76e2ed458aada41629e389ee5fb26

avi4you

उस एक लम्हे में ऐसा लगा की मैं हार कर भी जीत गया 💦💗✍🏻

दिल में बसे हो
      जरा ख्याल रखना..✍🏻

वक़्त मिल जाए 
        तो याद करना....✍🏻

हमें तो आदत है 
     आपको याद करने की....

आपको बुरा लगे 
       तो माफ़ करना.........✍🏻
     🐬🤓🐬 #Haar_mei_jeet
44a76e2ed458aada41629e389ee5fb26

avi4you

प्यार और फ़रेब मांगा नहीं खुदा से तुम्हें मगर इशारा तुम्हीं को था..
 नाम बेशक लिया नहीं मगर पुकारा तुम्हीं को था ..!!

44a76e2ed458aada41629e389ee5fb26

avi4you

वादे सीने मे धड़कता  वो जो हिस्सा है .......
उसी का तो ये सारा किस्सा है 
मेरा ,मुझ मे ,मुझ सा ..
अब कुछ न रहा 
जो  भी है बाकि 
तेरा  है , तुजसे  है ,तुझ सा  है .

44a76e2ed458aada41629e389ee5fb26

avi4you

*प्रेम की पीड़ा एक मदिरा हैं*
*पीयेंगे तब ही जानेंगे!!*
*प्रेम कभी माँग कर नहीं मिलता!!*
*अगर मिल भी गया*
*तो उसका मोल क्या है!!*
*जहाँ माँग पैदा हो जाति हैं,*
*वहाँ प्रेम मर जाता है!!*

44a76e2ed458aada41629e389ee5fb26

avi4you

फासले बढ़ाना ही  ठीक  लगा  मुझे 
क्यूंकि उसका नजदीकिया कही  और बढ़ना चालू  हुआ  था .....फिर भी  उनके फसलों मे हम मरते रहे

44a76e2ed458aada41629e389ee5fb26

avi4you

yande ab bhi aati hai wo bate teri 
mujse pahli wo mulakate teri
wo milna tera daryakinare shyam ke sang wo sham .....
zhilmil sitare wo tera chumna meri pareshani
mera hasna dekhkar teri hairani
tere aagosh me mujko apne andar chupana
kya tumko yaad hai tu mujme basara tha missing you

missing you

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile