Nojoto: Largest Storytelling Platform
ishitaverma5035
  • 913Stories
  • 30Followers
  • 10.6KLove
    2.5KViews

Ishita Verma

Instagram I'd - @poetrysoul_999 Facebook page - PoetrySoul

https://instagram.com/poetrysoul_999?igshid=YmMyMTA2M2Y=

  • Popular
  • Latest
  • Video
44d6ab60fc43218b2ccfa9d852a22f21

Ishita Verma

शिव की अराधना पार्वती की तपसिया 
प्रेम दोनों का बरक़रार था
ताकत थी प्यार में
इसलिए दो आत्मा का मिलना तह था
आए बारात लेके शिव अपनी पार्वती को लेने
धूम धाम से रौनक से लेके गए 
अपनी नगरी अपनी अर्धांगिनी को।

    ✓Ishitav
@poetrysoul_999

©Ishita Verma
44d6ab60fc43218b2ccfa9d852a22f21

Ishita Verma

White जलती आग, उबलता मन्न 

शांत दिल को हिलाओ मत
आंधी को मेरे बढ़को मत
जिस दिन तूफ़ान आजाएगा ले दुबजायेगा 
इस शहर को...
जिंदा दिल को मेरे उबालो मत
माना शांत हूं पर उससे ज़्यादा तूफ़ान है मिन्न में
उस आग को मेरी भड़काऊ मत
जीने दो और जी लो ढंग से
वरना भद्र रूप मेरा अपने 
सामने लाओ मत ।

   ✓Ishitav
@poetrysoul_999

©Ishita Verma #sad_quotes
44d6ab60fc43218b2ccfa9d852a22f21

Ishita Verma

White बात लब्ज़ो की

बात लब्ज़ो की हो तो बहुत बात है
बात लब्ज़ो की होती है, जो दिल को दिल से मिलाती है
वहीं बात लब्ज़ो की होती है, जो दिल को दिल से दूर कर जाती है
लब्ज़ो से ही कहीं रिश्ते संभलते है तो
लब्ज़ो से ही कहीं रिश्ते बिगड़ते है
लब्जों पर गोर करो तो दुनियां भी अपनी है
और लब्जों से ही बहस करो तो अपने भी गैर है ।


✓Ishitav
@poetrysoul_999

©Ishita Verma #sad_quotes
44d6ab60fc43218b2ccfa9d852a22f21

Ishita Verma

तू लिखावट है मेरी, तू इश्क है मेरा 
तेरे बिना जीना नहीं
तू हमदर्द है मेरा
यह इश्क भी क्या एक कैदी बना देता है
जाल में अपने हर एक को फंसा देता है ।

   ✓Ishitav
@poetrysoul_999

©Ishita Verma
44d6ab60fc43218b2ccfa9d852a22f21

Ishita Verma

White मैं चुलबुली शैतान सी लड़की
तुम शांत स्वभाव से लड़के
मैं बोलती रहती हूं दिन भर
तुम मुझे सुनकर मुस्कुराने वाले से
मैं बिंदास मैं रहने वाली, तुम एकांत में रहने वाले
मैं सौ लोगों की भीड़ से बोलने वाली
तुम सिर्फ मेरे से बोलने वाले।

मैं चिल्ला चिल्ला कर बोलने वाली
तुम धीरे आवाज़ के
मैं गुस्से वाली, तो तुम मुझे शांत कराने वाले
मैं नाराज़ होने वाली
तो तुम मुझे मानने वाले 
ऐसी प्यारी सी प्रेम कहानी है अपनी 
ऐसा प्यार सा बंधन है अपना ! 

     ✓Ishitav
@poetrysoul_999

©Ishita Verma #love_shayari
44d6ab60fc43218b2ccfa9d852a22f21

Ishita Verma

मेरा वादा है तुमसे एक साल तुम्हारे संग कुछ ऐसे बीता 
है शिव के संग पार्वती का प्रेम 
हर रोज बढ़ता गया हो।

    ✓Ishitav
@poetrysoul_999

©Ishita Verma
44d6ab60fc43218b2ccfa9d852a22f21

Ishita Verma

लगन की पत्रिका पर आज तेरा मेरा नाम एक साथ लिख दिया गया है
तेरे मेरे प्यार की कहानी का पहला पन्ना लिखा गया है
सारे जहां में आज नाम तेरा मेरा लिखा गया है 
दो दिल को एक जान बनाने का पन्ना लिखा गया है 

✓Ishitav
@poetrysoul_999

©Ishita Verma #Likho
44d6ab60fc43218b2ccfa9d852a22f21

Ishita Verma

White 

तुम साथ होती हो तो एक सुकून होता है
घर घर नहीं जहां बीवियों का शोर नहीं होता है
चली जाती हो तुम जब मायके अपने
जिंदगी में मानो जैसे खुशी सी चली जाती हो।
अकेली सी लगती है,अकेले से यह कमरे 
ना कोई छेड़ने को मिलता ना कोई डाट लगाता है।।
बोलते है सब मज़े है अब तेरे
पर खाली सा यह घर मानो जैसे एक जेल खाना सा लगता हो।।

तेरे बिन ओ सजनी मुझे यह घर घर नहीं लगता है।।।

नहीं अच्छा लगता तुम्हारे बिन अब इस साजन को तेरे 
साथ की आदत हो गई है,अजीब सी लगती है यह ज़िंदगी,
 तेरे बिन दो दिन में ही
तेरे जाने से जैसे मेरी सारी खुशियां खोई खोई सी लगती है।।।।

आजा ओ सजनियां इस आंगन को फिर से सजा दे।
अपनी इस खुशबू से अपनी इस हसी से,
मेरे घर को फिर से घर बना दे!!

                ✓Ishitav
       @poetrysoul_999

©Ishita Verma #love_shayari
44d6ab60fc43218b2ccfa9d852a22f21

Ishita Verma

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset 


दूर कहीं खो जाऊं मैं 
इस दुनियां से दूर कही बैठ जाऊं मैं 
हां सुकून ही तो चाहिए इस भाग दौर की ज़िन्दगी से
चैन से जीने के लिए कुछ पल ही तो चाहिए मुझे ।

        ✓Ishitav
@poetrysoul_999

©Ishita Verma #SunSet
44d6ab60fc43218b2ccfa9d852a22f21

Ishita Verma

green-leaves 
पन्ने पर एक खत लिख रहा हूं 
तेरे मेरे इश्क़ की दास्तान पढ़ रहा हूं 
कितने खूबसूरत लम्हे बिताए थे हमने पिछले साल
आने वाले इस साल के लिए तेरे को अपने जीवन में
पाने के लिए शुक्रिया लिख रहा हूं।

       ✓Ishitav
@poetrysoul_999

©Ishita Verma #GreenLeaves
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile