Nojoto: Largest Storytelling Platform
aashikajain3296
  • 25Stories
  • 58Followers
  • 322Love
    18.0KViews

writer Aashika Jain

कैलेंडर तो हर साल बदलता है इस बार तुझे अपने हालात बदल कर दिखाने होंगे

  • Popular
  • Latest
  • Video
45f93d7cbcd934f39d17649dca623198

writer Aashika Jain

🤗छोटी बहना 🤗
मेरी एक छोटी बहन है पूरी सियानी है
जब भी उससे बात करो वो पागल कर देती है
में उसे छुटकी कहकर बुलाती हूं
वो मुझे दी कहकर बुलाती है
वो जब पढ़ती है तो मैरी क्यूरी बन जाती है
जब मजाक करती है तो social media queen बन जाती है


पर कुछ भी कहो मेरी छुटकी मेरी जान है
में भी उसके लिए दी नहीं जान हूं 
                      लेखिका : आशिका (रेशू) जैन

©writer Aashika Jain #Qala author aashika jain

#Qala author aashika jain #जानकारी

45f93d7cbcd934f39d17649dca623198

writer Aashika Jain

जहां में कहा जाता है की
भाई बहन का रिश्ता सबसे अनमोल और सुंदर होता है
यदि कोई बहन की इज्जत लुटता है
तो भाई उसे बचा लेता है
लेकिन जब भाई ही बहन की इज्जत लुटता है
तो उसे कौन बचाता है
सोचो एमएम

©writer Aashika Jain
  रावड़ के पुतले को बना कर सारे आम जला रहे है
इज्जत लूटने वालों को दलीलें कर करके बचा रहे हो
अब इंसाफ भी मांग रहा अब अदालतों से पनाह
क्योंकि कुछ हैवान देश की बेटियो के जिस्म को नोंच कर खा रहे है...

रावड़ के पुतले को बना कर सारे आम जला रहे है इज्जत लूटने वालों को दलीलें कर करके बचा रहे हो अब इंसाफ भी मांग रहा अब अदालतों से पनाह क्योंकि कुछ हैवान देश की बेटियो के जिस्म को नोंच कर खा रहे है... #सस्पेंस

45f93d7cbcd934f39d17649dca623198

writer Aashika Jain

जो व्यक्ति खुद पर काबू रख सकता है
वो व्यक्ति कुछ भी कर सकता है...

हर कोई
आपको नही समझ सकता
यही जिंदगी का
उसूल है....

©writer Aashika Jain
  #walkalone
45f93d7cbcd934f39d17649dca623198

writer Aashika Jain



         यादें 💔

बचपन का लड़कपन

जवानी का का अकेलापन 

बुढ़ापे का बड़प्पन

मरते दम तक याद रहता है


स्कूल में टीचर

चलाने में स्कूटर

मोबाईल में ट्यूटर

अब सबको चलाना आता है


बाप के कंधे पर भार

बच्चों का आहार

अपनो का प्यार

किसको कहां इसकी कीमत होती है


जिंदगी में धोखा

सफलता का मौका

पड़ोसियों का कोसा

सबको सबक सिखाता है


चाय में पत्ती

बच्चों में कट्टी

अपनो में बट्टी

एक दूसरे के बिना कोई एक काम नही होता


दोस्ती में विश्वास

उम्मीद में आश

कक्षा में पास

जीवन में बहुत जरूरी होता है

               लेखिका : आशिका (रेशू) जैन

©writer Aashika Jain
  यादें💔💔💔

यादें💔💔💔 #विचार

45f93d7cbcd934f39d17649dca623198

writer Aashika Jain

दिल की सुनो

दिल की सुनो #लव

45f93d7cbcd934f39d17649dca623198

writer Aashika Jain

#CheerfulMusic
45f93d7cbcd934f39d17649dca623198

writer Aashika Jain

चाल से चाल ने उसकी चाल पकड़ली
जब चाल नाकामयाब रही तो
चाल ने चाल उसी पर चला दी
                 लेखिका : आशिका (रेशू) जैन

©writer Aashika Jain
45f93d7cbcd934f39d17649dca623198

writer Aashika Jain

#Sadmusic
45f93d7cbcd934f39d17649dca623198

writer Aashika Jain

my first voice video

my first voice video #मीम

45f93d7cbcd934f39d17649dca623198

writer Aashika Jain

इस्ताफ से मिले थे अनजाने बन कर
कब दोस्त बन गए पता ही नहीं चला
मिले तो बहुत थे अनजाने बनकर
पर तुम कब मेरे करीब हो गई पता ही भी चला
तुम से बात करना अच्छा लगता है
तुम्हारे कॉल का इंतजार करना और भी अच्छा लगता है
हर बात पर चल रहने दो बोलना तुम्हारी आदत है
तुम्हे गुस्सा करना मेरी आदत है
मुझे गुस्सा दिलाना तुम्हारी आदत है
कभी कभी तो तुम पर बड़ा गुस्सा आता है
ज्यादा देर गुस्सा रह नहीं सकता
तुम्हे अपनी सारी दिल की बात बताता हूं
दोस्त तो बहुत है मेरे पर तुम सबसे अलग हो
में तुम्हारी दोस्त हूं ये तुम्हारी किस्मत है
हर बात पर मजाक करना मेरी आदत है
जब तुम दूर जाती हो तो बहुत बुरा लगता है
तुमसे मिलकर दिल को बड़ा सुकून मिलता है
तुम मेरी दोनों आंखों में बसी हूं
तुम्हे देख लूं तो सुबह अच्छी होती है
तुम्हारे बिना तो दिन भी दिन सा नहीं लगता 
             लेखिका : आशिका  (रेशू) जैन

©writer Aashika Jain
  प्यार की शुरूआत

प्यार की शुरूआत #लव

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile