Nojoto: Largest Storytelling Platform
shyamgarg0960
  • 16Stories
  • 27Followers
  • 57Love
    0Views

Shyam Garg

  • Popular
  • Latest
  • Video
460c137e223ec4e91d1a2c3d5bc21d42

Shyam Garg

जब आदमी जिद करता है
तब क्रोध जन्म लेता है,
क्रोध से अहंकार पैदा होता है,
अहंकार से इर्ष्या उत्पन्न होती है,
इर्ष्या हिंसा को बढ़ावा देती है,
इसलिए न जिद करे,
न क्रोध को पैदा करे !!

460c137e223ec4e91d1a2c3d5bc21d42

Shyam Garg

जब टूटने लगे हौंसला तो इतना याद रखना की,
बिना म्हणत के तख़्त-ओ-ताज हांसिल नहीं होते,
ढूंढ लेते है जुगनू अंधेरो में भी मंजिल,
क्यूंकि वो कभी रौशनी के मोहताज नहीं होते !!

460c137e223ec4e91d1a2c3d5bc21d42

Shyam Garg

सूरज हर शाम को ढल ही जाता है,
पतझड़ बसंत में बदल ही जाता है,
मेरे मन मुसीबत में हिम्मत मत हारना,
समय कैसा भी हो गुज़र ही जाता है !!

460c137e223ec4e91d1a2c3d5bc21d42

Shyam Garg

अश्क़ लक्ष्य न होने के साथ समस्या यह है कि आप अपना समस्त जीवन मैदान में ऊपर नीचे दौड़ते रहने के बाद भी कोई जीत हासिल नहीं कर पाते।

460c137e223ec4e91d1a2c3d5bc21d42

Shyam Garg

वक्त भी सिखाता है और गुरु भी,
पर दोनों में फर्क सिर्फ इतना है की,
गुरु सिखाकर इम्तेहान लेता है और,
वक्त इम्तेहान लेकर सिखाता है !!

460c137e223ec4e91d1a2c3d5bc21d42

Shyam Garg

🙏अगर रास्ता खूबसूरत है तो,पता कीजिये
        किस मंजिल की तरफ जाता है लेकिन 
अगर मंजिल खूबसूरत हो तो,कभी रास्ते
 की परवाह मत कीजिये मेहनत का फल     
और समस्या का हल  देर से ही 
सही मिलता जरूर है..🙏🙏

460c137e223ec4e91d1a2c3d5bc21d42

Shyam Garg

बहुत कुछ बदलता है रोज मगर
मेरे हौंसले नहीं बदलते,
मंजिल पाने के लिए बदलता हूँ तरीके जरुर,
मगर आगे बढ़ते जाने के इरादे नहीं बदलते !!

460c137e223ec4e91d1a2c3d5bc21d42

Shyam Garg

कलम  स्वार्थ से रिश्ते बनाने की
कितनी भी कोशिश करो यह बनेगा नहीं,
और प्यार से बने रिश्तें को तोड़ने की 
कितनी भी कोशिश करो यह टूटेगा नहीं !!

460c137e223ec4e91d1a2c3d5bc21d42

Shyam Garg

कलम स्वार्थ से रिश्ते बनाने की
कितनी भी कोशिश करो यह बनेगा नहीं,
और प्यार से बने रिश्तें को तोड़ने की 
कितनी भी कोशिश करो यह टूटेगा नहीं !!

460c137e223ec4e91d1a2c3d5bc21d42

Shyam Garg

घड़ी की सुइयाँ आगे बढ़ती रही  पर समय थम गया था... तू करता वही है जो तू चाहता है,
पर होता वही है जो मैं चाहता हूँ,
तू कर वही जो मैं चाहता हूँ,
फिर होगा वही जो तू चाहता है !!

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile