Nojoto: Largest Storytelling Platform
kavita2424780886857
  • 52Stories
  • 258Followers
  • 900Love
    0Views

Kavita

  • Popular
  • Latest
  • Video
4614349891bd3526c5c4f5fedfca9ace

Kavita

ऐसे वीर जन्मे यहां
उनके जैसे अब कोई कहां 
ऐसे ही जन्मे वीर ग्राम जौल में
चर्चित हुए श्री देव सुमन नाम से
देखकर ये टिहरी शहर याद तुमको करते रहे हैं
आजादी की तुमको लगी लगन
टिहरी रियासत में तुम हुए मगन
जुल्म सहे अत्याचार सहे
पर एक बात पे तुम अडिग रहे
जुल्मों का किया प्रतिपल सामना
पर बदली ना तुमने हट भावना
किया तुमने अनशन शुरू
ना कोई प्रेरक ना कोई गुरु
चौरासी दिन तुम भूखे रहे
ना जाने कितने जुल्म सहे
बांधा सिर पर स्वयं कफन
और महकाया तुमने टिहरी चमन
राजशाही का करके दमन
नाम तुम्हारा अमर हुआ 
बदौलत तुम्हारी कि आज
टिहरी रियासत आजाद हुआ
महका महका है आज टिहरी चमन
सब हुए है स्वयं में मगन
देवों के देव और महान हैं सुमन 
ऐ सुमन!तुमको मेरा शत शत नमन
तुमको मेरा बारम्बार नमन

                                  kavita rawat #Waterfall&Stars
4614349891bd3526c5c4f5fedfca9ace

Kavita

कष्ट बहुत हैं जीवन में 
छिपकर कहीं जी भर रो लेती हूं
उदास कभी होऊं तो थोड़ा सा लिख लेती हूं
 बेचैन हुए मन को तब थोड़ा सुकून दे पाती हूं
खुशियां नहीं है ऐसी कोई मगर फिर भी खुश हो लेती हूं

                                                          kavita rawat #Yourstory
4614349891bd3526c5c4f5fedfca9ace

Kavita

कुछ लम्हें यू आते हैं
पीछे अपने रुदन सा छोड़ जाते हैं
जूझ रहे हैं जो इन लम्हों से
सोचो तो जरा 
वेदनाओं भरा जीवन वो कैसे जी पाते हैं

                                                         kavita rawat #dearzindgi
4614349891bd3526c5c4f5fedfca9ace

Kavita

अक्सर लोग यूं बदल जाते हैं
जैसे बिन मौसम बरसात
देते हैं वो पीड़ा घनघोर 
और करते हैं खुशियों की बात

                                                       kavita rawat #alone

22 Love

4614349891bd3526c5c4f5fedfca9ace

Kavita

दुखों का गहरा समन्दर तो देखो

 दिलो में लोगों के जलती आग का दरिया तो देखो

तराजू में तौल सही गलत की पहचान कर के तो देखो

ईमान खो चुके हैं जो खुद

कभी उनको को आजमाकर तो देखो #Nature

22 Love

4614349891bd3526c5c4f5fedfca9ace

Kavita

Maa  कदमों में तेरे जन्नत है 
मां तुझसे मेरी ये दुनिया है
किए हैं तूने उपकार इतने जितने कि मै ना कर पाऊं
मां तेरे दूध का कर्ज शायद कभी ना मै चुका पाऊं
खुद भूखा रह मुझे भरपेट खिलाया होगा 
मुझे रोता देख छोड़ निवाला हाथों से मुझे चुप कराया होगा 
खुद गीले में सोकर मुझे सूखे में सुलाया होगा
डर जाऊं मै जब कभी तो आंचल में अपने छुपाया होगा 
नजर ना लग जाए कहीं सोच भभूत तूने लगाया होगा 
तेरे उपकारों को मै कैसे बयां कर पाऊं
बस इतना ही कि मै अब अपना फर्ज निभा पाऊं
तेरी हंसी में हंसता हूं तेरे दुख से मै रोता हूं मां
   विदीर्ण होता है हृदय मेरा जब आंखों में होते हैं आंसू तेरे
हर दम कोसता हूं खुद को देख नहीं पता दुख तेरे मां
चाहता हूं चेहरे पे तेरे मुस्कान लाऊं
पर तेरे जितनी मुझमें हिम्मत कहां
शायद ही तेरे जितना मै कर पाऊं
हर खुशी दी तूने मुझको और तू ही मुझको दुनिया में लाई
कहता हूं मै तुझसे सच और सही 
सचमुच मां तुझसे बड़ा कोई योद्धा नहीं

                                                                 kavita rawat

24 Love

4614349891bd3526c5c4f5fedfca9ace

Kavita

गांव अपने लौट रहे हैं

पलायन करती पीढ़ी आज घरों को अपने लौट रही है
जनमे थे जो शहरों में भी गांव अपने खोज रहे हैं
कहते थे जो क्या रखा है इन गांवों में 
याद उनको आज गांव की सता रही है
पलायन करती पीढ़ी आज घरो को अपने लौट रही है
खंडहर पड़े थे जो घर सालों से 
उनको अब वो सजा  रहे हैं
बंजर पड़ी थी भूमि जो 
उपजाऊ उसे अब बना रहे हैं
 खेत खलिहानों को सब ढूंढ रहे हैं
याद पहाड़ को कर रहे हैं
छोड़ शहरों को सब गांव अपने लौट रहे हैं
गांव अपने फिर से जगमगा रहे हैं
पलायन करते लोग आज घरों को अपने जब लौट रहे हैं #RoadToHeaven
4614349891bd3526c5c4f5fedfca9ace

Kavita

कहने को है अजनबी सा
पर लगता जैसे अपना सा
सादगी सी भरी है बातों में 
है इंसानियत जिंदा दिलों में
और सच्चाई झलकती आंखों में
अच्छाइयां है आदतों में 
गहरा सा है दर्द बयां करते शब्दों में
सकारात्मक है दृष्टिकोण तो
भरोसे की झलकार है वादों में
है वीर सिपाही सेना के
बढ़े हैं आगे काबिलियत से
बड़े ही खुशमिजाज है बड़खुडदार
नाम है जिनका वीर ताज हवलदार
🙏🙏🙏🙏🙏






 #pen

18 Love

4614349891bd3526c5c4f5fedfca9ace

Kavita

जंग ए जिन्दगी

जंग ए जिन्दगी हम लड़ते रहेंगे
सांस पे सांस रहे जब तक हम चलते रहेंगे
लाख अड़चनें आयें चाहे हर दम आगे बढ़ते रहेंगे
क्या खोया क्या पाया हमने ना परवाह इसकी करेंगे
ना होगा साथ कोई तो अकेले हिम्मत बांध चलेंगे
अब कुछ कर गुजरने का जज्बा है
छूना है आसमान की बुलंदियों को 
अब जिन्दगी का हर मुकाम हासिल करेंगे
ठाना है मन से हमने पीछे मुड़कर अब ना देखेंगे
जिया था आज तक दूसरों की खातिर 
अब खुद के लिए जी कर देखेंगे #Isolated

21 Love

4614349891bd3526c5c4f5fedfca9ace

Kavita

पिता रोटी है कपड़ा है मकान है
बच्चों के खिलौनों का बाजार है
उनसे ही तो सारा घर परिवार है
पिता ही खुशियों का संसार है
धूप हो या बारिश बस कड़ी मेहनत करते देखा है 
अपने गमों को छुपाकर संग सबके खुशियां बांटते देखा है 
तकलीफों के चलते भी जिम्मेदारी निभाते देखा
अपनी ख्वाहिशों को छोड़ हमारी ख्वाहिशों को पूरा करते देखा है
दौलत से गरीब होते हुए भी दिल से अमीर होते देखा है
हमारी मुश्किल घड़ी में साथ चलते देखा 
तो कभी हिम्मत भरते पाया है
पिता से ही बच्चो का जीवन और दुनिया है
थकते हारते मगर चलते लगातार हैं
सदमार्ग दिखाते हर बार हैं
सच कहूं तो वो ईश्वर का एक अवतार हैं #LoveYouDad
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile