Nojoto: Largest Storytelling Platform
kiranverma4400
  • 387Stories
  • 109Followers
  • 5.9KLove
    1.6LacViews

ख्वाहिश _writes

Be happy ☺️

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
4651a7929d5e85b6453c30b79998a31a

ख्वाहिश _writes

White हुनर है अगर तुम्हें रूठने का, 
तो हुनर है मुझमें भी तुम्हें मनाने का, 
भावुक हूं ये तुम जानते हो,
फ़िर भी तुम मौका नहीं छोड़ते रूठ जाने का,
अच्छी लगती हैं तुम्हारी अटखेलियां,
कोई मौका नहीं छोड़ते तुम इतराने का,
दूर हो तुम ये क्या ज़ुल्म कम है मुझ पर,
 इंतज़ार रहता है मुझे, तुम्हारे आने का,
बात कर के ही बात बनती है, 
छोड़ दो ये तरीक़ा मुझे सताने का,
बेइंतहा है प्रेम है तुमसे,
मन में भी नहीं सोच सकती तुमसे दूर जाने का,
हंस दो अब तो मेरा बच्चा, 
बोलो क्या लोगे मुस्कुराने का..!!
- Kiran ✍🏻❤️🧿

©ख्वाहिश _writes #love_shayari
4651a7929d5e85b6453c30b79998a31a

ख्वाहिश _writes

White गुस्सा भी करोगे तो भी यहीं रहूंगी,
ख़ामोश रह कर तुमको सुनूंगी,
जितना मर्ज़ी डांट लो कुछ न कहूंगी, 
मान भी करती हूं और प्रेम भी है तुमसे, 
बस इससे ज़्यादा मैं कुछ न कहूंगी ..!!
- Kiran ✍🏻❤️🧿

©ख्वाहिश _writes #love_shayari
4651a7929d5e85b6453c30b79998a31a

ख्वाहिश _writes

तुम्हें चांद कहूं तो छिप न जाना, 
गुलाब कहूं तो बिखर न जाना,
ख़्वाब कहूं तो टूट न जाना,
इश्क़ कहूं तो छोड़ न जाना, 
हवा कहूं तो थम न जाना,
वक्त कहूं तो गुज़र न जाना, 
नशा कहूं तो उतर न जाना, 
चलो तुम्हारा नाम "ज़िंदगी" रख देते हैं, 
जब जब सांस लूं तो मुझमें ही रह जाना..!!
- Kiran ✍🏻❤️🧿

©ख्वाहिश _writes #allalone #Love #Nojoto
4651a7929d5e85b6453c30b79998a31a

ख्वाहिश _writes

White तुम्हें बांधा नहीं है, बल्कि तुमसे बंध गए हैं हम, 
मोह नहीं है तुम्हारा, बल्कि तुमसे प्रेम करते हैं हम..!!
- Kiran ✍🏻❤️🧿

©ख्वाहिश _writes #Thinking
4651a7929d5e85b6453c30b79998a31a

ख्वाहिश _writes

White सुनो, तुम्हारा इंतज़ार है, 
मुझे कहीं भी नहीं क़रार है, 
मेरे सीने में दिल शायद है ही नहीं, 
ये तो तुम्हारे पीछे पागल, तुम्हारे पीछे फ़रार है,
ढूंढता रहता है तुम्हें ये दिल हर जगह, 
जान ए जां तुमसे ये इश्क बेशुमार है, 
मेरी आंखों की चमक हो तुम, 
तुम्हारे आने से ही मेरे जीवन में बहार है,
और यूं तो फ़ुर्सत कम मिलती है मुझे भी,
पर तुम्हारा ख़्याल मेरे ज़हन में हर बार है..!!
- Kiran ✍🏻 ❤️ 🧿

©ख्वाहिश _writes #love_qoute
4651a7929d5e85b6453c30b79998a31a

ख्वाहिश _writes

White बैठो कभी आराम से मेरे साथ,
चुप रहूंगी फ़िर भी तुम्हें सुनाई देगी मेरे मन की बात,
जब कभी तुम नहीं दिखते कहीं,
 तब भी होती है तुमसे मुलाक़ात,
ये जैसा मुझे महसूस होता है तुम्हारे लिए,
क्या तुम भी करते हो मेरे बिना मुझसे बात..!!
- Kiran ✍🏻❤️🧿

©ख्वाहिश _writes #love_shayari
4651a7929d5e85b6453c30b79998a31a

ख्वाहिश _writes

White बहुत कुछ सहते हैं हम रहते रहते,
चुप हो जाते हैं हम कहते कहते, 
बिखर ही गए थे हम सहते सहते, 
संभल गए हैं अब हम बहते बहते ..!!
- Kiran ✍🏻❤️🧿

©ख्वाहिश _writes #Sad_Status
4651a7929d5e85b6453c30b79998a31a

ख्वाहिश _writes

White बैठो कभी आराम से मेरे साथ, 
चुप रहूंगी फ़िर भी तुम्हें सुनाई देगी मेरे मन की बात, 
जब तुम नहीं दिखते नहीं कहीं तो भी होती है तुमसे मुलाक़ात , 
क्या तुम भी करते हो कभी मेरे बिना मुझसे बात..??
- Kiran ✍🏻❤️🧿

©ख्वाहिश _writes #love_shayari
4651a7929d5e85b6453c30b79998a31a

ख्वाहिश _writes

White अगर तुम समझो, तो बहुत ज़रूरी हो तुम मेरे लिए, 
मुझे नहीं पता कि मन में इतनी बेचैनी क्यों है तेरे लिए, 
वो वक्त बहुत भारी होता है जब तुमसे बात नहीं हो पाती, 
मैं दिल खोल कर कैसे दिखाऊं इसमें कितना प्रेम है तेरे लिए..!!
- Kiran ✍🏻❤️🧿

©ख्वाहिश _writes #sad_shayari
4651a7929d5e85b6453c30b79998a31a

ख्वाहिश _writes

White प्रेम एक ऐसा रिश्ता है,
जिसमें दिल ख़ुद ही दिल से मिल जाते है, 
प्रेम एक ऐसा अदृश्य धागा है, 
जिससे हम ख़ुद को उससे जुड़ा पाते हैं, 
प्रेम एक ऐसा दर्पण है, 
जिसमें हम अपने प्रियतम का दरस पाते हैं,
प्रेम एक ऐसी सुगंध है, 
जिसमें हम दोनों ही महक जाते हैं, 
प्रेम एक ऐसा सावन है, 
जिसमें हम बिन सावन भी भीग जाते हैं, 
प्रेम एक ऐसा तर्पण है, 
जिसमें हम अपना समर्पण कर जाते हैं, 
प्रेम एक ऐसा मीठा रस है, 
जिसको पी कर हम प्रेम में ही खो जाते हैं..!!
- Kiran ✍🏻❤️🧿

©ख्वाहिश _writes #GoodMorning
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile