Nojoto: Largest Storytelling Platform
kiranverma4400
  • 198Stories
  • 99Followers
  • 5.4KLove
    1.6LacViews

ख्वाहिश _writes

Be happy ☺️

  • Popular
  • Latest
  • Video
4651a7929d5e85b6453c30b79998a31a

ख्वाहिश _writes

क्या कहूं मैं उससे, 
जो है मेरी हर बात से बेखबर, 
मेरी जिस दिन बात न हो उससे, 
तो मेरे यहां होती नहीं सहर,
चारों दिशा में देखने पर भी,
बस आता है वो ही नज़र,
लेती रहती हूं नाम उसका, 
यूं ही कट जाता है दिन, 
यूं ही रातें जाती है गुज़र,
वो जानता तो होगा मेरे मन की बात,
यूं ही नहीं जाती हर बात उस पर ठहर,
मुलाक़ात को तरस रहे हैं हम, 
जबकि ज़्यादा दूर नहीं हैं हमारे शहर 
ख्यालों में रहता है वो उसको मालूम है ये,
उसके ख़्याल ही हैं जो मुझे संभालते हैं हर पहर..!!
- Kiran ✍🏻❤️🧿

©ख्वाहिश _writes #WatchingSunset
4651a7929d5e85b6453c30b79998a31a

ख्वाहिश _writes

New Year 2024-25 कुछ ही समय में साल बदल जाएगा, 
पर हम न बदलेंगे,
सब कुछ बदल जाएगा,
पर तुम्हारे लिए मेरे ख़्याल न बदलेंगे, 
ये दुनिया बदलती देखी है हमने, 
ये सोच कर भी हम ख़ुद को न बदलेंगे,
हम जैसे थे वैसे ही रहेंगे, 
साल बदलेगा,
पर हम न बदलेंगे..!!

Alvida 2024
Happy New Year 2025
- Kiran ✍🏻 ❤️ 🧿

©ख्वाहिश _writes #NewYear2024-25
4651a7929d5e85b6453c30b79998a31a

ख्वाहिश _writes

New Year Resolutions ख़ुद को खुश रखना है ।



अपने परिवार के साथ खुश रहना है।



जीवन को सरल बनाना है।

©ख्वाहिश _writes #newyearresolutions
4651a7929d5e85b6453c30b79998a31a

ख्वाहिश _writes

एक चिट्ठी और लिख रही हूं,
आज तेरे नाम की,
एक शाम और बीत रही है,
आज तेरे नाम की,
ख़ुद से ही बातें कर ली,
आज तेरे नाम की,
हिचकी ही आती रही,
आज तेरे नाम की,
सुनो कॉफी पी है मैंने,
आज तेरे नाम की,
इंतज़ार में कटेगी फिर से रात,
आज तेरे नाम की..!!
- Kiran ✍🏻❤️🧿

©ख्वाहिश _writes #writer #letter #nojoto #Love #writing #poet #poetry #sukoon #Beautiful
4651a7929d5e85b6453c30b79998a31a

ख्वाहिश _writes

तुम नज़र में रहो, 
किसी को ख़बर न हो, 
बस आंखें बोले 
 और लब पर खामोशी हो,
ये दूरियां कम कर दे, 
प्यार का तु रंग भर दे, 
सिलवटों का आसमां हो, 
खूबसूरत रातों का समां हो,
तेरी बाहों में वो नशा हो,
खो जाएं हम ऐसी कहकशां हो,
ऐसे बाहों में तेरी बिखरे जो, 
टूट कर चाहें हम एक दूसरे को, 
तुम नज़र में रहो, 
किसी को ख़बर न हो..!!
- Kiran ✍🏻 ❤️ 🧿

©ख्वाहिश _writes #wetogether
4651a7929d5e85b6453c30b79998a31a

ख्वाहिश _writes

किसी का साथ बेशक मत दो, 
पर किसी को अपमानित न करो, 
किसी के दुःख को सुनकर, 
उसका तमाशा मत बनाओ, 
इंसान हो तो इंसान की तरह रहो, 
कम से कम अपने इंसान होने का प्रमाण दो,
भला नहीं कर सकते तो 
किसी का बुरा मत करो,
आप अपनी ज़िंदगी को जियो,
किसी के ज़िंदगी में तबाही मत मचाओ.!!

©ख्वाहिश _writes #lotus
4651a7929d5e85b6453c30b79998a31a

ख्वाहिश _writes

कितनी बातें करूं तेरी तस्वीर से, 
जी नहीं भरता अब तेरी तस्वीर से, 
थोड़े फ़ुर्सत के लम्हे नाम कर दो मेरे, 
अब शिकायत नहीं होती तेरी तस्वीर से..!!
- Kiran ✍🏻❤️🧿

©ख्वाहिश _writes #mobilephoto #Nojoto
4651a7929d5e85b6453c30b79998a31a

ख्वाहिश _writes

White चांद सा चेहरा है उसका, 
मोहब्बत भरी निगाहें हैं उसकी,
बातों में वो दिल जीत लेता है, 
मेरी जान ले लेती है हंसी उसकी..!!
- Kiran ✍🏻 ❤️ 🧿

©ख्वाहिश _writes #good_night
4651a7929d5e85b6453c30b79998a31a

ख्वाहिश _writes

बेपनाह मोहब्बत की है तुमसे,
दूर न रहा जाएगा हमसे,
मेरी रग रग में बस गए हो तुम,
इस एहसास से बंधे हुए हैं तुमसे..!!
- Kiran ✍🏻❤️🧿

©ख्वाहिश _writes #Love
4651a7929d5e85b6453c30b79998a31a

ख्वाहिश _writes

तुमसे दूर मैं रह नहीं पाती हूं, 
ये बात मैं तुमसे कह नहीं पाती हूं, 
तुम जब चले जाते हो कहीं,
पता तो होता है कि आ तो जाओगे,
 पर सच में ये मैं सह नहीं पाती हूं,
मैं एक पल भी तुम्हें भूल नहीं पाती हूं.!!
- Kiran ✍🏻❤️🧿

©ख्वाहिश _writes #Love
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile