Nojoto: Largest Storytelling Platform
vaibhawpiyush7630
  • 27Stories
  • 6Followers
  • 369Love
    3.8KViews

अल्फाज - @ - honey

  • Popular
  • Latest
  • Video
4665a7ec00a3387b7db23d690ae80ce4

अल्फाज - @ - honey

New Year 2024-25 छोड़ दे वापस मुझे दिसंबर मे गालिब
नामुराद जनवरी उम्मीदे बहुत देती है!!!

©honey #NewYear2024-25
4665a7ec00a3387b7db23d690ae80ce4

अल्फाज - @ - honey

Unsplash खामोश है फिजा हवाएँ भी सर्द है
शायद जनवरी को भी दिसंबर के जाने का दर्द है

©honey #snow
4665a7ec00a3387b7db23d690ae80ce4

अल्फाज - @ - honey

New Year 2025 खामोश है फिजा, हवाएँ भी सर्द है
 जनवरी को भी, दिसंबर के जाने का दर्द है

©honey #Newyear2025
4665a7ec00a3387b7db23d690ae80ce4

अल्फाज - @ - honey

White डियर दिसंबर

जो कभी तेरे आने पे अदावत करता था
अब ये दिल तेरे होने की इबादत करता है
 कल तक तेरे ठहर जाने पे थी रंजिश
 अब कुछ पल तो थम जा की ख्वाहिश
बावरा मन जाने क्यूं तेरी हसरत  करता है

जो ख्वाब -ए - खाक हुए,  तुने नए सपने  संजोए
जो आईना बन जिंदगी का खुद से खुद को रुबरु करवाए
नई उम्मीदो नई सपनो की तु ही तो इनायत करता है
ढल रहा खूद फिर जाने क्यूं हादसो का इलजाम रखता है 

तेरे गुजरने कि गुजारिश अब बेमानी सी लगती है  
कि तुझसे जुड़ी जिंदगी की हर कहानी लगती है 
कि इस बार अलविदा नही कहेंगे
अगले साल हम फिर बेहिसाब मिलेंगे

©honey # दिसंबर

# दिसंबर #कविता

4665a7ec00a3387b7db23d690ae80ce4

अल्फाज - @ - honey



 --------------------

---------------------

----------------------

©@lfaj-ए-honey
  #udaan
4665a7ec00a3387b7db23d690ae80ce4

अल्फाज - @ - honey

Year end 2023 डियर दिसबर


अब ना तेरे  रुकने  पे रंजिश
ना फिर लौट आने की सिफारिश
मिल जाएं बस चंद उम्मीदो को पनाह
हमने कब की है पूरे कायनात की गुजारिश

©@lfaj-ए-honey
  #YearEnd
4665a7ec00a3387b7db23d690ae80ce4

अल्फाज - @ - honey

क्या शिकायत करे दिसंबर से 
ये तो खुद आखिरी सासे ले रहा है

©@lfaj-ए-honey
  #rosepetal
4665a7ec00a3387b7db23d690ae80ce4

अल्फाज - @ - honey

कभी इस ओर कभी उस छोर
  सफर जाने कब पाएगी ठोर 
ले चल खुदा अब उस मोड़ 
बांधी है जिधर मेरे मंजिल की डोर

©Madhumita Mishra
  #kinaara
4665a7ec00a3387b7db23d690ae80ce4

अल्फाज - @ - honey

धूर्तो ने लो अब खद्दर पहनी , पहनी चरखो की माला 
मीठे-मीठे मंतर गाते , अंतस मे रखता हाला ।

क्या  गाँधी - गाँधी बस वो जाप करेंगे ? 
क्या अंतस भी  वो साफ करेंगे ?

होकर मदिरामय डोलेंगे, गाँधी तेरी जय बोलेंगे
बापू तुझपर पुष्प चढ़ाकर , गली- गली ठेका खोलेंगे।

सरकारे भी  होती है गाधीवाद की हत्यारी 
अर्थशास्त्र की घूंटी पीकर होती रहती आभारी ।

जिसने रोटी छीनी सबकी , समता  को संघर्ष कराया
गाँधी को खोया उसने , जिसने होरी को मरवाया ।

 MADHUMITA MISHRA

©Madhumita Mishra
  #Chalachal
4665a7ec00a3387b7db23d690ae80ce4

अल्फाज - @ - honey

गर जो मै कलम उठाउं साहस ऐसा कहा से लाऊं
नतमस्तक आज लेखनी मेरी शब्द ऐसे कहां से पाऊं  

गुरु ज्ञान का सूर्य , खुद तपकर  करे रौशन चहुंओर
 है अभिनंदन बारम्बार पूज्य "गुरु नंद किशोर"🙏

गुरु ज्ञान का वो अम्बर  सिखाते हैं सफलता का "अमित" राज  
आलोकित जिनसे ये विद्या का मंदिर  नमन "गुरुदेव  मुमताज"🙏

शिक्षा की बगिया है इनसे पुष्पित पल्लवित  
जिसके  माली हैं जब स्वयं "गुरुदेव प्रेम बसंत"🙏


शीतल समीर सा सुरभित जिनसे जीवन का प्रांगण
महक उठे शिक्षा की बगिया जब सन्निध्य  हो आदरणीय " गुरुवर चंदन"🙏

इस उपवन की " शोभा" स्वरूप हो 
आप मां सरस्वती का दूजा रूप हो🙏

ज्ञान की गंगा से सिंचित  कर दे जो अर्तमन
तप कर कैसे कुंदन निखरते  राह सही समझाए "मैम कंचन"🙏
 
ज्ञान के  सागर से जीवन   को नया आयाम दिया 
सदैव वंदनीय  है  हमारी पथ प्रदर्शक प्यारी   "मैम ग्लोरिया" 🙏

 MADHUMITA MISHRA

©Madhumita Mishra  (Hon€¥)
  #teachersday2023
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile