Nojoto: Largest Storytelling Platform
abhishekkumar2158
  • 25Stories
  • 34Followers
  • 116Love
    0Views

Abhishek Kumar

मैं वो सवाल हूं जिसका कोई जवाब नहीं ।

  • Popular
  • Latest
  • Video
46a8754466034f5620dd84333e536204

Abhishek Kumar

खुदा से पूछता हूं यह सवाल हमेशा , क्यो जगी मुझमें एक आश है 

समझ नहीं आता , मेरा साया ही क्यो मुझसे हताश है

 खुदा ने कहा जिस तरह दरिया को भी प्यास है , तुझे खुद की तलाश है

  जो महसूस ना कर सका अपनी रूह को , वह शरीर एक लाश है

:- अभिषेक कुमार
46a8754466034f5620dd84333e536204

Abhishek Kumar

किसी शायर का पता बता दो यारो ,  कुछ शब्द उधार मांग लूंगा,
अपने महबूब कि तारीफ करने के लिए सरहद भी लांघ लूंगा,
वो जिस दिन मान जाएगी यारो ,  उस दिन से उसे खुदा भी मान लूंगा।

:- अभिषेक कुमार
46a8754466034f5620dd84333e536204

Abhishek Kumar

YOUR DEEDS ARE NOT FOLLOWING YOUR LIFE
YOUR LIFE IS FOLLOWING YOUR DEEDS
WHAT YOUR ACTIONS AFFECTING OTHERS
YOU NEED TO FACE IT IN FUTURE


 ABHISHEK KUMAR

46a8754466034f5620dd84333e536204

Abhishek Kumar

वो जाती नहीं मेरी यादों से , कमबख्त याद मिटाई जा नहीं सकती ,
जो मदिरा तर ना करे ज़र्रे ज़र्रे को , वो पिलाई जा नहीं सकती,
अरे कभी इश्क़ का नशा भी करलो यारो , ये वो चीज है जो भुलाई जा नहीं सकती ।

:- अभिषेक कुमार
46a8754466034f5620dd84333e536204

Abhishek Kumar

उसके चहरे का होता नहीं दीदार है,
दूरी सी सामने खड़ी एक दीवार है,
ऐ हवा जा बता देना उसे आज भी वो मेरा प्यार है।

:- अभिषेक कुमार
46a8754466034f5620dd84333e536204

Abhishek Kumar

Sometimes you need to turn the object to see the beauty similar as you need to create a new memory to fade the earlier bad time.

:- Abhishek Kumar
46a8754466034f5620dd84333e536204

Abhishek Kumar

लोग जाते हैं खूबसूरती को देखने उसकी मंजिल तक और हम रास्तो से ही उसकी खूबसूरती का दीदार कर लेते हैं।
:- अभिषेक कुमार
46a8754466034f5620dd84333e536204

Abhishek Kumar

नए दोस्तों को पाकर , पुरानो को भुलाया नहीं जाता,
सच्चा साथी ही बुरे वक़्त में काम आता,
तुझे याद करे बिना मेरा दिन नहीं बीत पाता,
ये दोस्ती के गीत सिर्फ तेरे लिए मैं गुनगुनाता,
तू वापिस आजा मेरे यार इस फसाने से 
तेरा ये दोस्त बिन तेरे है घबराता।

:- अभिषेक कुमार
46a8754466034f5620dd84333e536204

Abhishek Kumar

आजकल बहुत कुछ छुपाने लगे हो,
देख कर पता नहीं क्यों अजीब से मुस्कुराने लगे हो।
अरे हमसे क्या तुम्हे गिला है,
अब क्या हमसे अच्छा कोई और मिला है।

:- अभिषेक कुमार
46a8754466034f5620dd84333e536204

Abhishek Kumar

आज दो पल तुमसे कुछ कहना चाहता हूं,
तुम्हारे लिए ही रोज़ यहां आता हूं,
तुम्हे खुश देखकर मैं भी खिलखिलाता हूं,
इस उतावले दिल को प्यार से समझाता हूं,
तुम्हारे साथ ही अपना नसीब लिखना चाहता हूं,
आज दो पल तुमसे कुछ कहना चाहता हूं।

तुम्हारा जवाब ही सब तय करेगा, इश्क़ मेरा इस दुनिया से भी लड़ेगा,
तुम मेरी आज हो जाओ अंगूठी में तुम्हारा ही नाम जड़ेगा।

:- अभिषेक कुमार
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile