Nojoto: Largest Storytelling Platform
sureshsharma4840
  • 21Stories
  • 173Followers
  • 144Love
    209Views

SURESH SHARMA

Big Space , Little Key ,,

  • Popular
  • Latest
  • Video
46fff1054af2eade4498b89bcd02e0c5

SURESH SHARMA

प्रेम ,  शब्द जब अस्थाई  है जब आप शब्द के प्रति पुर्ण नही हो ।
शुभ प्रभात 🙏🙏 #lostinthoughts
46fff1054af2eade4498b89bcd02e0c5

SURESH SHARMA

अपनी भी खुद से कहते हैं 

दुसरे की भी खुद से कहते हैं ।


हम जमाने की नजर मैं कुछ ना सही 

तू अपनी बता हम कहां रहते हैं ।। तू और तू ,,

तू और तू ,,

46fff1054af2eade4498b89bcd02e0c5

SURESH SHARMA

नहीं निगाह में मंज़िल तो जुस्तजू  ही सही
नहीं विसाल मयस्सर  तो आरज़ू ही सही

न तन में ख़ून फ़राहम  न अश्क आँखों में
नमाज़-ए-शौक़ तो वाजिब  है बे-वज़ू ही सही

यही बहुत है केः सालिम है दिल का पैराहन
ये चाक-चाक गरेबान बेरफ़ू ही सही

किसी तरह तो जमे बज़्म मैकदे वालो
नहीं जो बादा-ओ-साग़र तो हा-ओ-हू ही सही

गर इन्तज़ार कठिन है तो जब तलक ऐ दिल
किसी के वादा-ए-फ़र्द  से गुफ़्तगू ही सही

दयार-ए-ग़ैर  में महरम अगर नहीं कोई
तो 'फ़ैज़' ज़िक्र-ए-वतन अपने रू-ब-रू  ही सही फ़ैज़, नहीं निगाह में

फ़ैज़, नहीं निगाह में

46fff1054af2eade4498b89bcd02e0c5

SURESH SHARMA

मै हर एक पल का शायर हूं जिंदगी मेरे घर आना ,,

जिंदगी मेरे घर आना ,,

46fff1054af2eade4498b89bcd02e0c5

SURESH SHARMA

सरुर ले जाने को 

बेताब है अंधेरों मे, 

अब आलम ये है 

ख्वाब दिखाई नही देते ।

मयखाने से निकलते 

कदम साथ नही देते,

अकस बहुत है जहन मै

मेरे हाथ मे हाथ नही देते अकस बहुत है ,,,

अकस बहुत है ,,,

46fff1054af2eade4498b89bcd02e0c5

SURESH SHARMA

उजाला दूर तक चलता गया 
छांव की तरफ,

छांव ने भी पनाह दी
 सुरज के आने तक ।

आनन्द से चहचहा उठे पंक्षी
खिल गई हर शाख, 

मानुष मन विचलित होता रहा
    उजाले से दमकती डगर देख कर । अंतर्मन .....

अंतर्मन .....

46fff1054af2eade4498b89bcd02e0c5

SURESH SHARMA

दूर तक छाये थे बादल
कही दूर तक साया ना था  ।

इस तरहा बरसात का मौसम
कभी आया ना था  ।।

क्या मिला आखिर तुझे
सायो के पीछे भाग कर  ।

ऐ दिल ए नादान तुझे
क्या हमने तुझे समझाया ना था ।। दुर तक ,,,, 1

दुर तक ,,,, 1

46fff1054af2eade4498b89bcd02e0c5

SURESH SHARMA

अजीब हम-सफर है मेरा
मै थम जाता हू ।
वो बहूत दूर तक 
दिखाई देता है जाता हुआ ।।

अजीब हम-सफर है मेरा सफर ,,,,

सफर ,,,,

46fff1054af2eade4498b89bcd02e0c5

SURESH SHARMA

दिल की एक एक हरकत पर जिंदा हूं ।

अब खुद पर यकीन करू या दिल पर ।। दिल,,,

दिल,,,

46fff1054af2eade4498b89bcd02e0c5

SURESH SHARMA

कनात के दरवाजे पर
कुछ पल संवार रहा हूं।

जो पल मेरा नही है 
उसे अपना बना रहा हूं ।। गुजरते लम्हे

गुजरते लम्हे

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile