Nojoto: Largest Storytelling Platform
nainakumarisingh3212
  • 32Stories
  • 14.6KFollowers
  • 2.3KLove
    2.0LacViews

Naina

old soul caged into the modern world

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
4707b82afe342ebcf646e8326166c620

Naina

White शर्त रहित प्रेम कि ईंट से एक घर बनाएंगे जिसकी हर दीवार सुकून के रंगों में रंगी होगी और जिसपे भरोसे और वफ़ादारी कि एक मज़बूत सी छत भी होगी जो हर बाहरी तूफ़ान और आंधी से हमारे रिश्ते को मेहफ़ूज़ रखेगी। वहीं उस छत पे लगे पंखे से हर दफ़ा शांति और राहत कि हवा चलेगी। इस घर में हमारे एक झरोखा भी होगा जिसमें से अक्सर रहमत और बरकत कि धूप छन कर आया करेगी। फ़िर अंत में एक दरवाज़ा लगाएंगे जिसपे हम हमारे नाम कि खूबसूरत सी एक तख़्ती सजाएंगे और फ़िर इन सबके बाद यह सुनिश्चित करेंगे कि इस दरवाज़े से तिरस्कार, क्रोध, ऊंची आवाज़ और घमंड जैसे नकारात्मक मेहमानों को भीतर आने कि अनुमति कभी न हो। बस इतना ही महंगा एक घर बनाएंगे जहां लौटकर हम हमेशा एक दूसरे को हंसता और खिलखिलाता पाएंगे!

©Naina #ekgharbanayenge
4707b82afe342ebcf646e8326166c620

Naina

White दफ़्तर कि राजनीति से निराश होकर
जो घर लौटो तुम तो तुम्हारे
अधरों पे सुकून कि एक मुस्कान लाना चाहती हूँ ।
तुम निसंकोच कर सको ज़हन कि हर बात मुझसे
तुम्हारे हृदय में बस इतनी सी एक स्थान पाना चाहती हूँ।

कभी जीवन कि आपा धापी से बेचैन
किसी के साथ कि आस लगाओगे,
तो यकीनन हालात जो भी हो तुम मुझे पास पाओगे।

बस समाज कि फब्तियों से तुम मत घबराना,
जो थक जाओ बीच सफ़र में चलते चलते 
तो मेरी आँचल कि छांव में सर रखकर सो जाना ।

जो कभी छूटे न, मैं तुम्हारी वो आदत बनना चाहती  हूँ
बदलते परिस्थितियों मे भी मै तुम्हारी ताकत बनना चाहती हूँ।
तुम्हारी हर पसंद नापसंद का ध्यान रखूंगी,
थोड़ी नोक झोक हो भी जाए भले
पर हमारे इस रिश्ते का मैं हमेशा मान रखूंगी।

तुम साथ रहो तो मैं वक़्त कि हर मार झेल जाऊंगी
पर कभी प्रचंड लहरों मे रिश्ते कि ये नाव गर डूबती दिखे
तो तुम मांझी बन जाना, मै तुम्हारी पतवार बन जाऊंगी
और कुछ यूँ तुम्हारे साथ मै सोमवार से इतवार बिताऊंगी।।

©Naina #वादा
#love #couples
4707b82afe342ebcf646e8326166c620

Naina

जो बातें दिल के कारागार में क़ैद रह जाती है,
जो रिहा होकर भी कभी अधरों पर तो कभी कंठ में सिमट जाती हैं वो अक्सर समय कि कमज़ोर कड़ी में नैनों के रास्ते यूं ही छलक जाया करती है....

©Naina #दिलकीबात #कैदी #रिहाई
4707b82afe342ebcf646e8326166c620

Naina

हर साल कि भाती इस साल भी दिवाली आई
और मैं फिर खुद के भीतर अंधकार भरे
 बाहर कि जगमगाती दुनिया बस निहारती रह गई
ज़िंदगी के बेरंग उदासीन पन्नों को बिखरा छोड़
मैं इस साल भी ख़ुद कि टूटी हिम्मत संवारती रह गई
टूटे सपनों कि झंकार को अंदर दफ़ना कर
मैं इस वर्ष भी पटाखों कि शोर में कहीं छुपी रही
जहां पुरी दुनिया उमँग में शराबोर थी
मैं ख़ुद के अंदर सिमटे हुए बस चुप ही रही
सालों कि मेहनत का जब हिसाब लगाया
तो लगा फ़रियादों कि चिट्ठियों 
का जवाब इस बार भी न आया
और निराश होकर मैंने फिर इस दिवाली
एक दिया उम्मीदों के नाम जलाया!

©Naina एक दिवाली ऐसी भी 
#sad_shayari

एक दिवाली ऐसी भी #sad_shayari #Poetry

4707b82afe342ebcf646e8326166c620

Naina

White कि कलम कि स्याही के नीले रंग मे एक पूरा आसमान देखती हूँ
मै नैनों के झरोखों से सपनो के परिंदों कि बेखौफ़ उड़ान देखती हूँ!

©Naina #Sapnokiudaan
4707b82afe342ebcf646e8326166c620

Naina

मेरी गलतियों पे डाँटता भी वो ही है
और जो मै रूठ जाऊँ 
तो प्यार से पुचकारता भी वो ही है
मेरी हर ज़िद पूरी कर
मुझे हर दफा बिगाड़ता भी वो ही है
मेरी हर मर्ज़ कि वो दवाई है 
मै उसकी छोटी बहन 
वो मेरा बड़ा भाई है.... 🙈

©Naina
4707b82afe342ebcf646e8326166c620

Naina

#lonelinessfeels #poetry #Deepthoughts #tanhaiyan #daftar
4707b82afe342ebcf646e8326166c620

Naina

कि बाज़ारे मोहब्बत में, 
वो इश्क़ का व्यापार कर रहे थे। 

खरीदारों से सजी मेहफ़िल में, 
न जाने किसका इंतज़ार कर रहे थे। 

जिससे भाव न मिला आने भर भी, 
 वो उसपे ही जान निसार कर रहे थे।

©Naina
  #bazareishq  #mohabbat #intezar #hindi_poetry #Shayari
4707b82afe342ebcf646e8326166c620

Naina

प्यार का पैगंबर बन ये फ़रवरी
इश्क़ का पैगाम लिए आई है! 
मोहब्बत के सुर्ख रंगों मे रंगने का
हसीन इंतेज़ाम किये आई है! 
कितनी ही भटकती चाहतों को 
इक खूबसूरत मुकाम दिये आई है!

©Naina
  #love #ValentineDay #farwari #ishaq #nojohindi
4707b82afe342ebcf646e8326166c620

Naina

जो मुक्कमल न हो ख्वाहिशें तो रोना कैसा? 
जिसे कभी पाया ही नहीं उसे खोना कैसा?

©Naina #Adhoorikhawahise  #hindi_poetry #hindi2liner #Mukkammal #dreams #nirasha
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile