Nojoto: Largest Storytelling Platform
dheerajkumar6204
  • 91Stories
  • 28.2KFollowers
  • 3.7KLove
    2.2LacViews

Dheeraj kumar

MY insta id:- dheerajanpk I'M A MIRROR THAT REFLECTS THE REAL YOU

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
476ea5283ae078ab7c2b5bed1f54d19c

Dheeraj kumar

मेरे घर आज माँ आई है,
आंखों की काजल
 कितनी खूबसूरत है,
कोई पूछ लो 
मंदिर के ठेकेदारों से,
क्या मुझे भी आज
 काले टीके की जरूरत है?

© Dheeraj kumar #maa #durga #eye #Evil
476ea5283ae078ab7c2b5bed1f54d19c

Dheeraj kumar

White why jobs need certificate?
Do the job and get the certificate.

© Dheeraj kumar #engineers_day
476ea5283ae078ab7c2b5bed1f54d19c

Dheeraj kumar

White धूप–पानी सब कुछ दिया मैंने अपनों
 को सब ने मुझे कीड़े वाला फल दिया,

बात हुई थी मंजिल तक साथ चलने की
कोई रास्ते में बदला किसी ने रास्ता बदल दिया।

सबके बुरे वक्त में मैं था
मेरे वक़्त किसी ने नज़रे चुराई,
कोई आँखें दिखा कर चल दिया ।

जब मुझे सहारे की जरूरत थी
तो अपनो ने मुझे सलाह दिया,
मैं सूरज जैसा चमकता रहा जब वो अंधेरे में थे
मैने जरा सी रौशनी मांगी
सब ने मिल के मेरा घर जला दिया ।
__धीरज कुमार

© Dheeraj kumar
  #nojohindi #हिंदी #कविता
476ea5283ae078ab7c2b5bed1f54d19c

Dheeraj kumar

जो इज्जत मांगता नहीं कमाता है, उसे सर कहते हैं।
जहां लोग नहीं परिवार रहते हैं, उसे घर कहते हैं।

 जहाँ झूठ की बारिश हो, उसे चुनाव कहते हैं।
जो गम गैरों से नहीं अपनों से मिले, उसे घाव कहते हैं।
जो ज़ख्मों को निचोड़ कर बनता है, उसे शराब कहते हैं।
जो अपने लिए नहीं दूसरों के लिए देखे गए हों, उसे ख्वाब कहते हैं।

जो मानव मानता है,उसे नहीं
जो मानवता है, उसे धर्म कहते हैं।
जो अपने लिए नहीं औरों के लिए किया गया हो, उसे कर्म कहते हैं।

 जहां गणित नहीं गीता हो, उसे मन कहते हैं।
जो अपनी दुख पर नहीं औरों की भूख पर खर्च हुआ हो, उसे धन कहते हैं।

© Dheeraj kumar
476ea5283ae078ab7c2b5bed1f54d19c

Dheeraj kumar

छुप छुप के रोता था मैं
 तूने हर आखों की बूंद को सरेआम कर दिया, 
यहां-वहां की परवाह नहीं थी मुझको
 पर तूने मेरी नजर में ही 
मेरी इज्जत को नीलाम कर दिया ।

© Dheeraj kumar #nojohindi #Feel
476ea5283ae078ab7c2b5bed1f54d19c

Dheeraj kumar

मन का घर गिर गया ओ नादान
 तेरी बेवफाई से, भरोसे से कत्ल किया तूने
 और जिंदा भी रखा कितनी सफाई से।

© Dheeraj kumar
476ea5283ae078ab7c2b5bed1f54d19c

Dheeraj kumar

" जिस मोमबत्ती को रौशनी मैंने दी
 उसे किसी और ने पिघला दिया, 
जिस माचिस ने सीने से लगा कर रखा तीलियों को
 उन्हीं तीलियों ने माचिस जला दिया "

© Dheeraj kumar
476ea5283ae078ab7c2b5bed1f54d19c

Dheeraj kumar

रोज सोचता हूं कल से बदल दूंगा सब कुछ,
 रोज कल आता है पर बदलता नहीं कुछ,

 रोज़ आँखों की दरिया से पोंछ के कल का आइना साफ़ करता हूँ,
 फिर सुबह होती है और संभलता नहीं कुछ,

 रोज पता रहता है मंजिल पर मिलता नहीं कुछ,
 रोज़ मन में हजारो बीज बोता हु पर खिलता नहीं कुछ।

 रिश्ते- नाते, धन- दौलत, प्यार- परिवार ,घर -द्वार सब में रोज खो जाता हूं,
 रोज पता होता है समय के आगे पर चलता नहीं कुछ ।

© Dheeraj kumar #Nojoto #nojotohindi #Life #Zindagi #motivatation #Fear #Failure
476ea5283ae078ab7c2b5bed1f54d19c

Dheeraj kumar

मेरी आंखों में एक चेहरा है,
 उस चेहरे मे मेरी आँखें है,

 मेरी आईने में एक तस्वीर है
 उस तस्वीर में एक आईना है,


 मेरे मन में एक सपना है,
 उस सपने में मेरा मन है

 मेरी हर साँस पे एक नाम है,
 उस  एक नाम पे मेरी साँसें हैं,

© Dheeraj kumar
  #nojotihindi #nojoto #love #Her #She #memories
476ea5283ae078ab7c2b5bed1f54d19c

Dheeraj kumar

अच्छा वक्त यहां नहीं आता साहब, 
उम्र खर्च करनी पड़ती हैं कुछ पल के लिए। 

बदन से भी यूंही खुशबू नहीं आती यहां 
पसीना बहाना पड़ता है परफ्यूम के लिए।

घर मे एक पंखा लगाना भी बहोत मुश्किल है 
रातों की नींद बेचनी पड़ती है चैन की नींद के लिए। 

बिना कीमत लगाए तो रिश्ते भी नही बनते, 
कहीं रिश्ते तोडने पड़ते कहीं रिश्ते निभाने के लिए। 

बहोत मुश्किल है जीना यारों क्या बताऊँ मैं तुमको,
मन को चलाना पड़ता है दिल बहलाने के लिए।

© Dheeraj kumar
  #No_1trending #treanding #notojohindi #life #nojotaquotes
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile