Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser5125586707
  • 27Stories
  • 112Followers
  • 256Love
    239Views

ADITYA AGNIHOTRI

I am a student from patna science college (Patna University) Bihar

  • Popular
  • Latest
  • Video
47e56792479fff004e126ecf22771b0b

ADITYA AGNIHOTRI

दिल को रौशन करना सीखो
आशा और उमंग से ,
हवा के झोंके संग उड़ना 
सीखो कुछ पतंग से ।

मुश्किलें तो आती रहेंगी ,
हर पल हसाती- रुलाती रहेंगी।
जीवन को तुम संजोना सीखो,
खुशियों के सुनहले रंग से ।
दिल को रौशन करना सीखो,
आशा और उमंग से।

कांटे मिलेंगी, कलियां मिलेंगी,
पल पल ख्वाबों की गलियां मिलेंगी।
सुख आए या दुख आए
 सीखो ,लगाना अंग से । 
दिल को रौशन करना सीखो,
आशा और उमंग से।

कहने वाले बहुत मिलेंगे ,
कुछ अच्छा ,कुछ बुरा कहेंगे ।
पर बंधु तुम जीना सीखो
जीवन अपने ढंग से ।
दिल को रौशन करना सीखो,
आशा और उमंग से।

©ADITYA AGNIHOTRI
  सीख
#Life_experience 
#lifequotes 
#motivate 
#Inspiration 

#Red
47e56792479fff004e126ecf22771b0b

ADITYA AGNIHOTRI

हमसफर नहीं है साथ तो क्या,
वक्त ने तन्हा चलना सिखा दिया।
अंधेरों से कैसा खौफ जब,
उजालों ने रास्ता दिखा दिया।
अंधेरों से........
उजालों ने......

चलते रहे अनजान डगर,
ना खुद की ना दुनिया की खबर।
लगी जब ठोकर पांव में मेरे,
गिरकर संभालना सिखा दिया।

लोगों के कई चेहरे देखे,
एहसासों पर पहरे देखे।
जज्बातों के खेल ने सबका,
चेहरा पढ़ना सिखा दिया ।
अंधेरों से..........
उजालों ने.....

हवाओं ने बदला रुख अपना ,
समय ने की चालाकियां।
हमने आगे बढ़कर खुद को,
वक्त बदलना सिखा दिया।
वक्त बदलना सिखा दिया।।

अंधेरों से.....
उजालों ने.....

©ADITYA AGNIHOTRI #writer
47e56792479fff004e126ecf22771b0b

ADITYA AGNIHOTRI

बातें अनकही सी
______

मेरे तुम्हारे बीच में जो,
अनकही कुछ बातें हैं।
कैसे बयां करूं लफ्जों में
पल पल थमती सांसें है।
पल पल.......

मुस्काता रहता सोच तुम्हे मैं,
अनसुलझी सी जज्बातें हैं।
दिन तो गुजर जाती है मेरी,
खयालों में कट ती रातें हैं।
मेरे तुम्हारे........

देखा करता ख़्वाब तुम्हारी,
हर पल ताकूं राह तुम्हारी।
मिलता हूं पर मिल नही पाता।
कैसी ये मुलाकातें है।
मेरे तुम्हारे........

तेरी फिक्र मैं करता रहता,
मांगू खुशी दुआ में तेरी।
सुन लो धड़कन मेरे दिल की,
यही चंद सौगातें हैं।

मेरे तुम्हारे बीच में जो,
अनकही कुछ बातें है।
कैसे बयां करूं लफ्जों में,
पल पल थमती सांसें है।

©ADITYA AGNIHOTRI Baatein Ankahi Si
#Love #Life 
#ishq #Feeling 
#loved #Emotional 
#Dil #dhadkan 
#Life_experience 
#love❤

Baatein Ankahi Si Love Life #ishq #Feeling #loved #Emotional #Dil #dhadkan #Life_experience love❤ #लव

11 Love

47e56792479fff004e126ecf22771b0b

ADITYA AGNIHOTRI

जीत के जहां को भी ,
मैंने ये बाजी हारी है।
सब्र रख इतराने वाले 
आगे तेरी बारी है।

गम नहीं वो दूर हो गए,
किस्से उनके मशहूर हो गए।
खुदा ने तेरे लिए कर रखी,
कोई न कोई तैयारी है।

 सब्र रख इतराने वाले
आगे तेरी बारी है।

मुस्कुरा के पीठ पर घोंपा खंजर,
दर्द से भरा था वो मंजर।
चाहत से भरे इस दिल पर,
उनकी बेरूखी भारी है।
 
 सब्र रख इतराने वाले
आगे तेरी बारी है।
जीत के जहां को भी,
मैने बाजी हारी है।

©ADITYA AGNIHOTRI #Painful 
#Dhokha 
#Emotional 
#hurt 
#apart
47e56792479fff004e126ecf22771b0b

ADITYA AGNIHOTRI

युवा एवम् संघर्ष

शैशव, बाल्य, किशोर, युवा;
 प्रौढ़,वृद्ध आयाम ।
उक्त अवस्था में यौवन है, 
संघर्षों का सोपान ।

अविचल हृदय, स्वप्निल नयन, 
कर्मशीलता की पहचान ।
 अग्निपथ पर तापित पांव का,
 बस सफलता है परिणाम ।

कुल कुटुंब परिवार जन, 
रखता सबका मान।
अल्प त्रुटियों से कभी कभी ,
खो देता आत्मसम्मान।

उत्तरदायित्व के भार तले, 
आशा - निराशा का द्वंद चले।
स्थिरता को ढाल बना ,
देता दृढ़ निश्चय का प्रमाण।
 
हम युवा है देश हित में,  
सदा तत्पर देने को प्राण।
मिट जाए चाहे स्वयं की काया,
संवर्धित करे देश का शान।

©ADITYA AGNIHOTRI युवा एवम् संघर्ष
#Struggle 
#StruggleFullLifeOfYouth
#StruggleFullLife 
#Life 
#LifeIsBeautiful

1 Love

47e56792479fff004e126ecf22771b0b

ADITYA AGNIHOTRI

दुआ 

अपनों का साथ, अपनों का प्यार 
मांगू आपसे ये दुआ बार बार,

बस इतना करम कर दे ऐ खुदा
 करले कबूल मेरी ये दुआ,

ना छुटे कभी दामन अपनों का
 जिन्दगी लगे हरपल सपनों सा,

हर अपनों का प्यार मिले 
खुशियों भरा संसार मिले,

बस इतना करम कर दे ऐ खुदा
 करले कबूल मेरी ये दुआ,

आए इन पर जब गम का साया
 लुटा दूं अपनी तन, मन, काया,

अपनों के खुशियों से बढ़कर ,
मेरी कोई चाह नहीं।
हर पल मेरे पास रहे सब,
हो इनसे अलग मेरी राह नहीं

बस इतना कर्म कर दे ऐ खुदा
करले कबूल मेरी ये दुआ।

©ADITYA AGNIHOTRI दुआ
#God 
#Love 
#Affection 
#Family 
#familylove 

#RAMADAAN
47e56792479fff004e126ecf22771b0b

ADITYA AGNIHOTRI

शहर के शहर सुनसान हैं,
सूनी है सारी गलियां।
खो चुकी है बहार चमन की,
जहां खिला करती थी कलियां।

दुबके पड़े है लोग घरों में,
ना गूंज रही ठिठोलियां।
पंछी भी सब शांत पड़ गए,
ना जंतु कर रहे है अठखेलियां।

शहर के शहर सुनसान हैं,
सूनी है सारी गलियां।
खो चुकी है बहार चमन की,
जहां खिला करती थी कलियां।

©ADITYA AGNIHOTRI #alone 
#alonelife 
#Silence 

#walkingalone
47e56792479fff004e126ecf22771b0b

ADITYA AGNIHOTRI

याद है
_________
भूला नहीं हूं मै उसे
वो आज भी मुझे याद है ,

दिल के किसी कोने में उनके
जिंदा होगी मेरी मोहब्बत ,
शायद इसीलिए मेरे दिल में
उसकी चाहते आबाद है।

भूला नहीं हूं मै उसे
वो आज भी मुझे याद है।

गम भी है महबूब के दामन खोने का ,
 आरज़ू भी है इश्क के मुकम्मल होने का।
दिल ए जज्बात में जिंदगी बर्बाद है।

भूला नहीं हूं मै उसे
वो आज भी मुझे याद है

©ADITYA AGNIHOTRI याद है।
#शायरी 
#शायर 
#याद 


#Red
47e56792479fff004e126ecf22771b0b

ADITYA AGNIHOTRI

जिंदगी थी रौशन जिससे
जो जीने का सहारा था,
आँखों से ओझल हो गया
टूटा हुआ कोई तारा था।

तृष्णा थी जो सासों की 
थी उद्गम जो मेरे आसों की,
बहती हुई सरिता थी वो
जिसका मैं किनारा था,

आँखों से ओझल हो गया
टूटा हुआ कोई तारा था...

जिसे मान लिया सर्वस्व अपना
वो निकला एक झुठा सपना,
लगी ठोकर जीवन में ऐसी
जिसका चोट करारा था,

आँखों से ओझल हो गया
टूटा हुआ कोई तारा था...

©ADITYA AGNIHOTRI विरह
#love
#distance 
#separation 

#scared

1 Love

47e56792479fff004e126ecf22771b0b

ADITYA AGNIHOTRI

कौन कहता है ,इंसाफ नहीं होगा 
 अब कोई गलती माफ नहीं होगा ।
 अग्निपरीक्षा की घड़ी की हो गई अब इंतेहा,
 क्यों जले हवस की आग में अब कोई नारी यहां। 

 भर चुका अब घड़ा पाप का,
 बस फूटने को शेष है ।
 एक को इंसाफ मिल गया
 अभी भी कुछ अवशेष है ।

 दहल चुकी है ये धरा दुष्टों के दुराचार से,
 कब तक ये बचते रहेंगे न्याय के तलवार से।
 निर्णय अब होता रहेगा पापियों के अंत तक
 स्मरण रखेगी भावी पीढ़ी काल के अनंत तक।

 नारी चीख कर न्याय मांग रही ,
 अस्मिता और मान का ।
 फिर से याद दिलाना होगा 
 है नारी पात्र सम्मान का ।
          
 देवों का भी ये है कहना ,
 करो हर पल स्त्री का सम्मान ।
 करके मान भंग नारी का ,
 मिट गया रावण और कौरव का निशान ।
 हम तो फिर भी तुच्छ मनुष्य हैं,
 खुद को कहां छिपाओगे ।
 हिसाब तो हर पापों का होगा ,
 कब तक खुद को बचाओगे।

©ADITYA AGNIHOTRI इंसाफ
#power 
#power_of_words 
#womenempowerment 
#respect_women 
#respect_girls 

#Light
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile