Nojoto: Largest Storytelling Platform
anuragjoshi7946
  • 78Stories
  • 513Followers
  • 650Love
    375Views

Anurag Joshi

STUDENTS

  • Popular
  • Latest
  • Video
4820fa868e79184a8f6e78dfb5c825ac

Anurag Joshi

☺️मन की यादे☺️

आप मुझे रोज याद करती है
बाकी कोई नही
यही मेरे लिए काफी है
आपके जैसा कोई नही,
बहुत दोस्त सिर्फ मतलबी साथी होते है,
बहुत दोस्त सिर्फ काम पर याद करते है
लेकिन बहुत बार जीवन मे ठोकर खाने के बाद
 इनको नजरो से दूर करना पड़ता है
समय की सीमा ऐसी बंधी है ,
की आज के समय मे  सिर्फ व्यक्ति 
अपने तक सीमित रह गया
आज के समय मे जमाना सिर्फ झूठे आरोप लगाने में आगे है,
सच्चाई और सच्चे दोस्त बहुत कम मिलते है,
उन सब मे त अव्वल हो
🤟🤟🤟🤟🤟🤟🤟

©Anurag Joshi #MorningTea
4820fa868e79184a8f6e78dfb5c825ac

Anurag Joshi

Bhai Dooj 2020 : भाईदूज का पर्व भाई-बहन के स्नेह, त्याग और समर्पण का प्रतीक है। इस दिन भाई-बहन अपने प्यारभरे रिश्ते को और प्रगाढ़ करते हैं। हैं। इस दिन बहनें अपने भाई की लंबी उम्र और उनकी समृद्धि की कामना करती है। भाई दूज, जिसे 'भबीज', 'भाई टीका' और 'भाई फोंटा' के नाम से भी जाना जाता है, एक विशेष त्योहार है जिसे भारत में भाई और बहन के बीच बंधन मनाने के लिए मनाया जाता है। कार्तिक के हिंदू महीने में शुक्ल पक्ष के दूसरे चंद्र दिवस के रूप में मनाया जाता है, भाई दूज रक्षा बंधन के समान है जब एक भाई और बहन एक दूसरे के लिए प्रार्थना करते हैं, लंबे जीवन और उपहारों का आदान-प्रदान करते हैं। भाई दूज एक ऐसा त्योहार है जो एक भाई और बहन के बीच के बंधन का जश्न मनाता है। इस त्यौहार को भाबीज, भाई फोंटा, भाई टीका के नाम से भी जाना जाता है। यह दिवाली के दो दिन बाद मनाया जाता है। इस दिन, भाई-बहन पल को मनाते हैं और एक साथ उपवास का आनंद लेते हैं। और इस भाई दूज त्यौहार के साथ, पांच दिवसीय दिवाली उत्सव समाप्त हो जाता है, भैया दूज कार्तिक महीने की द्वितीया तिथि, शुक्ल पक्ष को मनाया जाता है।

©Anurag Joshi #kindness

14 Love

4820fa868e79184a8f6e78dfb5c825ac

Anurag Joshi

: भाईदूज का पर्व भाई-बहन के स्नेह, त्याग और समर्पण का प्रतीक है। इस दिन भाई-बहन अपने प्यारभरे रिश्ते को और प्रगाढ़ करते हैं। हैं। इस दिन बहनें अपने भाई की लंबी उम्र और उनकी समृद्धि की कामना करती है। भाई दूज, जिसे 'भबीज', 'भाई टीका' और 'भाई फोंटा' के नाम से भी जाना जाता है, एक विशेष त्योहार है जिसे भारत में भाई और बहन के बीच बंधन मनाने के लिए मनाया जाता है। कार्तिक के हिंदू महीने में शुक्ल पक्ष के दूसरे चंद्र दिवस के रूप में मनाया जाता है, भाई दूज रक्षा बंधन के समान है जब एक भाई और बहन एक दूसरे के लिए प्रार्थना करते हैं, लंबे जीवन और उपहारों का आदान-प्रदान करते हैं। भाई दूज एक ऐसा त्योहार है जो एक भाई और बहन के बीच के बंधन का जश्न मनाता है। इस त्यौहार को भाबीज, भाई फोंटा, भाई टीका के नाम से भी जाना जाता है। यह दिवाली के दो दिन बाद मनाया जाता है। इस दिन, भाई-बहन पल को मनाते हैं और एक साथ उपवास का आनंद लेते हैं। और इस भाई दूज त्यौहार के साथ, पांच दिवसीय दिवाली उत्सव समाप्त हो जाता है, भैया दूज कार्तिक महीने की द्वितीया तिथि, शुक्ल पक्ष को मनाया जाता है।

©Anurag Joshi love

#allalone
4820fa868e79184a8f6e78dfb5c825ac

Anurag Joshi

*अंधकार पर प्रकाश की विजय प्रतीक , दीपोत्सव पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं आप सभी के जीवन में सुख समृद्धि और 
प्रकाश बना रहे यही परमपिता श्री राम जी से कामना है।

दीपावली की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं

अनन्त जोशी 
नवकिसान कम्पनी
भोपाल
🙏🙏🙏

©Anurag Joshi #Dhanteras

14 Love

4820fa868e79184a8f6e78dfb5c825ac

Anurag Joshi

मुश्किल वक्त में अगर कोई आपके साथ है तो वो ही आपका सच्चा साथी है,
हालत मुसीबत नही लाते बल्कि विपरीत परिस्थितियों से मुसीबतों का जन्म होता है,
अगर कोई लड़की आपकी तकलीफ समझती है तो आपकी मुसीबत आधी रह जाती है ,और जब वही लड़की अपने पर मुसीबत लेती है तो मुसीबत आपके रास्ते से हट जाती है
अच्छे व्यवहार और अच्छे रिश्ते तकलीफो को दूर करते है
आपसे मधुर और अनुरागमय संबंध ही मेरा सबसे बड़ा धन है
आपको इन्ही मेरी पंक्ति के साथ
शुभ दीपावली
आप हमेशा खुश रहे
स्नेह बना रहे

©Anurag Joshi हैप्पी दिवाली

हैप्पी दिवाली

13 Love

4820fa868e79184a8f6e78dfb5c825ac

Anurag Joshi

जब कोई लड़की दिल से आपको
 भाई कहकर पुकारती है ,
,तो ये समझ लेना कि उस लड़की 
के लिए 
आप बहुत खास हो,
रिश्ते इन्ही दो गठजोड़ से बनता है ,
सबको इस रिश्ते की इज्जत करना 
पहली प्राथमिकता है
स्नेह और अनुराग जीवन के 2 स्तंभ है
जिनको स्त्री आदर और बन्धन से हमेशा जोड़ना है
☺️☺️happy Bhai dooj ☺️☺️
😊😊😊😊😊😊😊👌👌👌👌💐💐💐💐💐

©Anurag Joshi #Dhanteras

10 Love

4820fa868e79184a8f6e78dfb5c825ac

Anurag Joshi

चाहे में कितना भी आपको भूल जाओ लेकिन आप सबसे अच्छी हो,
तुम हर पल खुश रहो और आगे बढ़ो यही हमारी कामना दिल से सच्ची हो,
वक्त के अपने काम के साथ एक अच्छी मानसिकता एक अच्छी विचारधारा का होना बहुत जरूरी है,
इन्ही बातो और साथ ही आपके मान सम्मान और आदर की ज्योति मेरी यही पंक्ति के साथ आपके लिए लिखित है
शुभ दीपावली
आप हमेशा सुखी और मुस्कुराते रहे

🙏🙏🙏🌷🌷🙏🙏🙏

©Anurag Joshi #allalone

8 Love

4820fa868e79184a8f6e78dfb5c825ac

Anurag Joshi

मुसाफिर कल भी था
मुसाफिर आज भी हु,
कल अपनो की तलाश में था
आज अपनी तलाश में हु..।

©Anurag Joshi #NationalChaiDay
4820fa868e79184a8f6e78dfb5c825ac

Anurag Joshi

पल-पल में बदलाव होते हैं दिन और रात की तरह,
कई रातों को दिन में बदलते देखा है मैंने।
रोशनी की एक किरण ही काफी है मेरे लिए,
     घने अंधेरों को उजाले में बदलकर देखा है मैंने।।

ये सभी बदलाव स्वीकारे हैं मैंने,
क्योंकि,
बदलाव स्वीकारने से जिंदगी को
 मजे से चलते देखा है मैंने।।

©Anurag Joshi #faraway

13 Love

4820fa868e79184a8f6e78dfb5c825ac

Anurag Joshi

जो व्यक्ति किसी नारी के दिल को समझता है, 
उनकी इज्जत आदर संम्मान करता है,
हर समय उसकी भावनाओ को समझता है, 
वही आज के युग मे असली मानव है,
जब होती है इज्जत नारी की ,
जब होता है आदर नारी का
जब होती है पूजा नारी की,
जब होती है सेवा नारी का,
जीवन मे सबसे प्राथमिकता नारी सुरक्षा
होना चाहिए
आत्मीयता ही आपको उनकी नजरो में
आदर्श बनाती है
बल्कि आदर नारी की नजरों में पहला गहना

यही उनकी शोभा बढ़ाता है,
🙏🙏🙏👍👍🙏🙏

©Anurag Joshi save women

#walkingalone

save women #walkingalone

15 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile