Nojoto: Largest Storytelling Platform
sureshgulia6861
  • 635Stories
  • 3.1LacFollowers
  • 59.9KLove
    86.2LacViews

suresh gulia

था बड़ा गुमान हमें खुद पर वो एक हवा का झोंका बन कर आया और हमें तिनका तिनका बिखरा गया |

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
4821115a4906472cff7a36a529b26bc2

suresh gulia

White  यार तुम्हारी याद बहुत सता रही है दिल करता है 
तुमसे बाते करता रहूँ लेकिन थोड़ी सी बात करने 
को भी तरस रहा हूँ..... क्योंकि अगर तुम्हारा दिल 
करता है तो तुम  बात करती हो क्या बात करनी है 
कितनी बात करनी है सब तुम ही तय करती हो....
यार वो शुरुआत का दौर कितना अच्छा था जब 
सिर्फ हम दोनों थे दिल खोल कर बाते करते थे एक 
दुसरे से कुछ नहीं छुपाते थे सारी खुशियाँ सारे दर्द 
साझा करते थे लेकिन धीरे धीरे सब बदल गया...
यार मैंने तुमसे माँगा ही क्या था तुमसे तुम्हारा वक़्त 
तुम्हारे वो ही जज्बात जो पहले थे मेरे लिए ये ही तो 
माँगा था और इन पर मेरा हक था... लेकिन तुमने 
ना मेरी और ना मेरे जज़्बात की कदर की... यार एक
बात कहुँ अगर किसी से बात करनी हो तो वक़्त की 
जरूरत नहीं होतीं दिल होना चाहिए वक़्त तो अपने 
आप निकल आता है ये मुझसे बेहतर तुम जानती हो 
फिर चाहे ऑडिओ call करनी या वीडियो call फिर
चाहे दिन हो या रात के 9 बजे हो ये मेरे अंतिम लफ्ज है 
तुम्हे समझने के लिए अगर कभी इन्हें पढ़ो तो आराम से 
शांत मन से सोचना के गलती किस की थी और सजा 
किस को मिली....मैंने तुम्हें दिल से अपना माना है और 
दम तक तुम मेरी अपनी रहोगी मेरी फॅमिली का एक 
हिस्सा बन कर |

©suresh gulia #Thinking
4821115a4906472cff7a36a529b26bc2

suresh gulia

यार तेरी याद अब पहले से ज्यादा सताने लगी है.....
तुम तो कहती थी के भूल जाओगे धीरे धीरे नहीं भूल 
पाया मैं तुम्हें.... एक पल भी तुम्हारा ख्याल नहीं.....
जाता दिल से.... वक़्त के साथ साथ तुम्हारी यादें भी 
और गहरी होती जा रही है... तुम्हारे सिवा कुछ अच्छा 
नहीं लगता.... दिल करता है बस तुम्हारे ही ख्यालों में 
खोया रहूँ... दिल करता है सुनसान रास्तों पर कहीं दूर 
निकल जाऊ जहाँ तक जा सकूँ.... लेकिन मेरी 
जिम्मेदारियां रोक लेती है.... पार्क में बैठ कर रोना मेरी 
दिनचर्या का हिस्सा हो गया.... यार सब पूछते है 
उदासी का कारण किसी को कुछ बता ही नहीं पाता...
जब भी कोई msg आता है फ़ोन को देखता हूँ के 
कहीं तुम्हारा तो नहीं.... यार तुम्हारी कॉल तुम्हारे msg 
का इंतजार मुझे आज भी है और हमेशा रहेगा.... यार 
नींद नहीं आती बिस्तर में करवट बदलते बदलते रात 
बीत जाती है.... तुम लौट आओ यार अब और दूरी 
सही नहीं जाती.... बाते तो तुम्हें और भी बतानी थी 
लेकिन अब और नहीं लिखा जायेगा.... उंगलियां 
कपकपा रही है.... और आँखों में पानी है साफ
 नजर ही नहीं आ रहा... अगर जिंदगी रही तो फिर 
सुनाऊंगा दिल का हाल... मेरे लिए भगवान से प्रार्थना 
करना के मैं तुम्हें कभी ना भूल पाऊ |

©suresh gulia #Thinking
4821115a4906472cff7a36a529b26bc2

suresh gulia

बहुत परेशान करता हूँ ना मैं तुम्हें... कभी sad statu लगा कर... कभी तुम्हें msg कर के... क्या करू यार कोशिश करता हूँ ना 
करू ऐसा लेकिन रोक ही नहीं पाता खुद को तुम्हें msg 
करने से या status लगाने से.... जैसे तुमने मुझे भुला दिया 
मैं भी कोशिश करता हूँ तुम्हें भुलाने की लेकिन.... नहीं 
भूल पाता यार ना तुम्हें और ना तुम्हारी बातों को... 
यार तुम और तुम्हारी यादें मेरे रोम रोम में बस गई... 
जितनी कोशिश करू बुलने की उतना याद 
आती हो... रातों को सोते सोते रोना आता है... कभी खुद ही 
खुश हो जाता हूँ तो कभी उदासी छा जाती है चेहरे पर... कहने 
को बहुत कुछ है लेकिन लिखा ही नहीं जाता.... और एक बात 
मैंने तुम्हें कभी कोई बद्दुआ नहीं दी हमेशा तुम्हारी खुशी मांगी है... कभी तुम्हारा बुरा नहीं सोचा.। यार एक बात तो बता तुम 
कैसे भुला पाई मुझे.. मुझसे नहीं हो पाया ये... और ना 
ही करना चाहता भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि मैं 
तुम्हें एक पल भी ना भूल पाऊ...यार कभी मेरी याद आए 
तो जताना जरूर चाहे कोई status लगा देना म समझ 
जाऊंगा... यार और नहीं लिख पाऊंगा धुंधला धुंधला नजर 
आ रहा है.... इतना जरूर कहूँगा तुम्हारा इंतजार रहेंगा
 ता उम्र.... खुश रहना मेरे दोस्त |

©suresh gulia #Thinking
4821115a4906472cff7a36a529b26bc2

suresh gulia

Happy Valentine Day Moto

©suresh gulia #ValentineDay
4821115a4906472cff7a36a529b26bc2

suresh gulia

किसी के मन में अपना प्रेम साबित करने 
के लिए मरना पड़ता है ¡

©suresh gulia #kissday
4821115a4906472cff7a36a529b26bc2

suresh gulia

अरमान है एक दिन तुन्हे सीने से लगाऊ,
कितना रोता हूँ तुम्हारी याद में तुम्हें बताऊ |

©suresh gulia #hugday
4821115a4906472cff7a36a529b26bc2

suresh gulia

प्रॉमिस डे पर वादा है मेरा मैं यूं ही तुझे 
हर पल चाहुँगा,
 आख़री सांस तक अपनी एक तरफ़ा 
मोहब्बत निभाऊंगा |

©suresh gulia #promiseday
4821115a4906472cff7a36a529b26bc2

suresh gulia

तेरा ये गिफ्ट मुझ पर उधार रहेगा 
मरते दम तक तुझी से प्यार रहेगा 
 happy Teddy day.

©suresh gulia #taddyday
4821115a4906472cff7a36a529b26bc2

suresh gulia

हैप्पी चॉकलेट डे मोटो 
🍫🍫🍫🍫🍫🍫

©suresh gulia #chocolateday
4821115a4906472cff7a36a529b26bc2

suresh gulia

अपनी एक तरफ़ा मोहब्बत का आज मैं 
इजहार करुँगा 
मरते दम तक मैं तुम्हीं से प्यार करुँगा |
हैप्पी परपोज़ डे मोटी

©suresh gulia #purposeday
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile